जम्मू-कश्मीर के प्रवासी मतदाताओं के लिए ईरोनेट पोर्टल पर नई सुविधा शुरू

मंडी, 30 अक्तूबर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जम्मू-कश्मीर विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर प्रवासी मतदाताओं की सुविधा के लिए ईरोनेट पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन सुविधा शुरू की गई है।

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एस.डी.एम. सदर मंडी रुपिंदर कौर ने बताया कि प्रवासी मतदाता ईरोनेट प्रणाली के माध्यम से फॉर्म 12C भरकर पोस्टल बैलट के लिए आवेदन कर सकते हैं। वहीं, फॉर्म एम (विशिष्ट मतदान केंद्रों दिल्ली, उधमपुर और जम्मू से मतदान हेतु) भी इसी पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है।

उन्होंने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ऐसे पात्र मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में आसानी से शामिल करना है, जो वर्तमान में जम्मू-कश्मीर से बाहर निवास कर रहे हैं। इस श्रेणी के मतदाता मंडी निर्वाचन कार्यालय में आकर भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। सभी पात्र प्रवासी मतदाताओं से आग्रह है कि वे निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आवेदन कर अपने मताधिकार का प्रयोग सुनिश्चित करें।
==========================================
सामुदायिक प्रेरकों को दिया संस्थागत विकास प्रक्रिया का प्रशिक्षण

मंडी, 30 अक्तूबर। कृषि विभाग मंडी के कृषक प्रशिक्षण केंद्र सुंदरनगर में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 28 से 30 अक्तूबर तक किया गया। इस कार्यक्रम में जायका परियोजना के अंतर्गत जिले की 17 उप-परियोजनाओं से आए 32 सामुदायिक प्रेरकों को संस्थागत विकास प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में विषय विशेषज्ञ मनु भारद्वाज ने सामुदायिक संगठन में नेतृत्व क्षमता, प्रेरणा और जवाबदेही के महत्व पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने बताया कि किसी भी संस्था के सफल संचालन के लिए प्रभावी नेतृत्व और पारदर्शी कार्यप्रणाली आवश्यक है। इसके साथ ही प्रेरकों को संस्थागत प्रक्रियाओं के सिद्धांत, लेखा और बहीखाता के रखरखाव, रिपोर्टिंग उपकरणों के उपयोग तथा स्वयं सहायता समूहों, किसान समूहों और सहकारी समितियों की भूमिका के बारे में जानकारी दी गई।

पीएमसी एक्सपर्ट पी.एल. शर्मा ने संस्थागत सुदृढ़ीकरण तथा सिंचाई उप-परियोजनाओं के संचालन और रखरखाव में सामुदायिक प्रेरकों की जिम्मेदारियों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी। अन्य प्रशिक्षकों ने समुदायों के गठन, स्थिरीकरण, सततता, प्रभावी संचार तथा सामुदायिक संसाधन मानचित्रण जैसे विषयों पर भी प्रेरकों को प्रशिक्षित किया।कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षकों ने प्रेरकों से आह्वान किया कि वे परियोजना के रखरखाव में सक्रिय भूमिका निभाएं और जायका अधिकारियों के साथ मिलकर फसल विविधीकरण के लक्ष्यों को पूर्ण करने में सहयोग करें।
======================================
मण्डी नगर निगम निर्वाचन की मतदाता सूची संबंधी दावे-आक्षेपों का निपटारा पूर्ण

मंडी, 30 अक्तूबर। मंडी नगर निकाय निर्वाचन की मतदाता सूची में नाम दर्ज करने हेतु प्राप्त सभी दावे और आक्षेपों का निपटारा कर दिया गया है। यह जानकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी एवं एस.डी.एम. मंडी सदर रुपिंदर कौर ने दी।
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण प्राधिकारी (तहसीलदार व नायब तहसीलदार सदर) के पास 17 अक्तूबर तक प्राप्त सभी दावे और आक्षेपों पर निर्णय लिया जा चुका है तथा संबंधित सूची निरीक्षण के लिए उपलब्ध कर दी गई है।

निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी ने कहा कि यदि किसी व्यक्ति को इन निर्णयों पर आपत्ति हो, तो वह अपील प्राधिकारी निर्वाचक पंजीकरण अधिकारी सदर मंडी के पास 3 नवम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इसके उपरांत प्राप्त दावों और आक्षेपों का अंतिम निपटारा किया जाएगा।
=================================================
सफलता की कहानीः मंडी, 30 अक्टूबर, 2025
*राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना से बल्ह के देवेंद्र कुमार के जीवन में आया सुखद बदलाव*
*जल शक्ति विभाग बग्गी में ई-टैक्सी सेवाएं प्रदान कर हर माह कमा रहे 50 हजार रुपए*
प्रदेश सरकार की 680 करोड़ रुपये की राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना मंडी के युवाओं के लिए आत्मनिर्भरता की नई राह लेकर आई है। इस योजना के अंतर्गत मंडी जिला में अनेक युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में अग्रसर किया जा रहा है। इसी कड़ी में जलशक्ति विभाग, मंडी में वर्तमान में तीन ई-टैक्सियाँ सफलतापूर्वक संचालित की जा रही हैं।
यह इलेक्ट्रॉनिक टैक्सियाँ पर्यावरण संरक्षण की अवधारणा के अनुरूप हैं। ई-टैक्सी विभागीय कार्यों को सुचारू रूप से संचालित करने में सहायक होने के साथ ही स्थानीय युवाओं को स्थायी आय एवं स्वरोजगार के साधन भी प्रदान कर रही हैं। प्रदेश सरकार की इस योजना ने बल्ह उपमंडल के मांडल गाँव निवासी देवेंद्र कुमार पुत्र लेख राज की जिंदगी की दिशा ही बदल दी है। कभी दूसरों की गाड़ी चलाकर परिवार का भरण-पोषण करने वाले देवेंद्र अब स्वरोजगार के माध्यम से सफलता की नई कहानी लिख रहे हैं।
देवेंद्र कुमार ने बताया कि योजना का लाभ उठाने से पहले वे दूसरों की टैक्सी चलाकर परिवार का खर्च चलाते थे। इससे आय बहुत कम थी और जीवन में स्थायित्व की कमी महसूस कर रहे थे। जब उन्हें प्रदेश सरकार की ई-टैक्सी योजना के बारे में जानकारी मिली, तो उन्होंने वर्ष 2024 में इसके लिए आवेदन किया। इसके बाद उन्हें क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मंडी से ड्राइविंग टेस्ट के लिए बुलावा आया। पड्डल मैदान, मंडी में आयोजित यह ड्राइविंग टेस्ट उन्होंने सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया। मेरिट सूची में स्थान मिलने के बाद, दिसंबर, 2024 में रोजगार विभाग द्वारा योजना के लाभार्थी के रूप में उनका चयन किया गया। देवेंद्र ने बताया कि तत्पश्चात पहली जनवरी, 2025 से उन्होंने मंडी जिला के जल शक्ति विभाग के बग्गी कार्यालय में अपनी ई-टैक्सी लेकर सेवाएं देना शुरू कर दीं।
देवेंद्र कुमार बताते हैं कि ई-टैक्सी की कुल कीमत 14,49,800 रुपये थी, जिसमें से उन्होंने अपनी जेब से मात्र डेढ़ लाख रुपये नगद योगदान दिया। राजीव गांधी स्वरोजगार स्टार्टअप योजना के तहत उन्हें प्रदेश सरकार की ओर से ई–टैक्सी खरीदने के लिए 7 लाख 50 हजार रुपये का नगद उपदान दिया गया।
उन्होंने गर्व से कहा कि वर्तमान में अपनी ई-टैक्सी से वे प्रतिमाह लगभग 50 हजार रुपये की शुद्ध आय कमा रहे हैं। इससे बैंक की किस्त प्रतिमाह 12 हजार रुपए समय पर अदा करने के बाद भविष्य के लिए बचत करते हुए परिवार का भरण-पोषण भी बेहतर ढंग से कर पा रहे हैं।
देवेन्द्र कहते है कि यह योजना उनके लिए जीवन बदलने वाली साबित हुई है। उन्होंने प्रदेश सरकार और विशेषतौर पर मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार का यह एक अच्छा कदम है। यदि प्रदेश के अधिक से अधिक युवा इस योजना का लाभ उठाएं तो बेरोजगारी की समस्या में काफी कमी आ सकती है।
=====================================
ई-केवाईसी नहीं करवाई है तो बंद हो सकता है गैस कनेक्शन

हमीरपुर 30 अक्तूबर। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन की इंडेन गैस कंपनी के जिन उपभोक्ताओं ने अभी भी अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है, उनके कनेक्शन आने वाले समय में बंद हो सकते हैं। हमीरपुर शहर के भोटा चौक पर स्थित शहीद सुरजीत सिंह गैस एजेंसी के प्रबंधक संजीव डढवाल ने बताया कि एजेंसी के कई उपभोक्ताओं ने बार-बार आग्रह के बावजूद अभी भी अपनी ई-केवाईसी नहीं करवाई है।
उन्होंने अभी तक ई-केवाईसी न करवाने वाले उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे अतिशीघ्र अपनी ई-केवाईसी करवा लें, अन्यथा उनके गैस कनेक्शन बंद हो सकते हैं।
संजीव डढवाल ने बताया कि ई-केवाईसी के संबंध में अधिक जानकारी के लिए 01972-225870 या मोबाइल नंबर 94180-44045 पर संपर्क किया जा सकता है।
==============================
*आपदा जागरूकता पर नुक्कड़-नाटक के माध्यम से दी जानकारी*
*कलाकारों ने ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर व सिध्याणी में बताए सुरक्षा उपाय*
*मंडी, 30 अक्तूबर।* जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य से तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहयोग से वीरवार को तहसील रिवालसर के अंतर्गत ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर व ग्राम पंचायत सिध्याणी में आपदा जोखिम न्यूनीकरण पर नुक्कड़-नाटक के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सबरंग कला मंच सन्यारड़ के कलाकारों ने गीत-संगीत और संवादों के माध्यम से लोगों को भूकंप तथा भूस्खलन जैसी आपदाओं से बचाव के उपायों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
कलाकारों ने भूकंप के समय सुरक्षित रहने के लिए शांत रहने, शीशे व खिड़कियों से दूर रहने तथा बाहर होने पर भवनों, वृक्षों और बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि अग्निकांड अक्सर छोटी-छोटी लापरवाहियों से भयंकर रूप ले लेते हैं, इसलिए सावधानी और तत्परता आवश्यक है।
भूस्खलन के विषय में कलाकारों ने बताया कि भारी वर्षा, भूमि हलचलों या अति बीष्ट भार के कारण ढलानों से मिट्टी और चट्टानों के खिसकने से भूस्खलन होता है, जिससे जान-माल और विकासात्मक कार्यों को भारी नुकसान पहुंचता है। आपात स्थिति में नागरिकों से टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क करने की अपील की गई।
इस दौरान ग्राम पंचायत लोअर रिवालसर की प्रधान कौशल्या देवी, सभी वार्ड सदस्य एवं महिला मंडल की सदस्याएं उपस्थित रहीं।
==============================================
27 तक बंद रहेगी भरेड़ी-तताहर सड़क

भोरंज 30 अक्तूबर। भरेड़ी-तताहर सड़क के अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क पर यातायात 27 नवंबर तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए एसडीएम शशिपाल शर्मा ने बताया कि भरेड़ी-तताहर सड़क के अपग्रेडेशन कार्य को सुचारू रूप से जारी रखने तथा इसे अतिशीघ्र पूरा करने के लिए उक्त सड़क पर वाहनों की आवाजाही 27 नवंबर तक बंद की गई है। इस दौरान क्षेत्र के वाहन चालक भरेड़ी से जड़ोह बुंगा चौक, अमरोह, डल्ली सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
================================================
पीएनबी के अधिकारियों ने निकाला सतर्कता जागरुकता मार्च

हमीरपुर 30 अक्तूबर। सतर्कता जागरुकता सप्ताह के उपलक्ष्य पर पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने वीरवार को हमीरपुर शहर में पैदल मार्च किया।
सर्कल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद के नेतृत्व में इन अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गांधी चौक से भोटा चौक और सर्कल कार्यालय तक पैदल मार्च करके सतर्कता जागरुकता का संदेश दिया तथा भ्रष्टाचार के उन्मूलन के लिए आम लोगों से सहयोग की अपील की।
========================================
सिस इंडिया लिमिटेड में रोजगार के अवसर, 80 पदों पर साक्षात्कार

धर्मशाला, 30 अक्तूबर: क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी ने सूचित किया है कि सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर द्वारा पुरुष सिक्यूरिटी गार्ड एवं सुपरवाइजर के 80 पद क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी धर्मशाला को अधिसूचित किए गए हैं। इन पदों हेतु 19 वर्ष से 40 वर्ष आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता दसवीं एवं इससे ऊपर हो इन पदों के लिए साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। कम्पनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों को 19500 रुपये से 23 हजार रुपये का प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
क्षेत्रीय रोजगार अधिकारी अक्षय कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी दो पासपोर्ट साइज फोटो, रिहायशी प्रमाण पत्र, मूल प्रमाण पत्र एवं अपना बायोडाटा की काॅपी व अनुभव प्रमाणपत्र यदि हो के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार 6 नवम्बर 2025 को उप रोजगार कार्यालय काँगड़ा, 7 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा बगवां, 10 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय जवालामुखी, 11 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय बडोह, 12 नवम्बर को उप रोजगार कार्यालय नगरोटा सुरियां में प्रातः 10ः30 बजे उक्त कम्पनी के समक्ष साक्षात्कार आयोजित किए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 83518-90071 पर संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि साक्षात्कार को लिये ब्यौरा विभागीय साईट अपलोड कर दिया गया है। सभी इच्छुक आवेदक साक्षात्कार में भाग लेने से पहले https://eemis.hp.nic.in पर अपनी ई-मेल या मोबाइल नम्बर से लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर दिख रही सिस इंडिया लिमिटेड हमीरपुर की रिक्तियों के लिए आवेदन करना होगा। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात ही साक्षात्कार में भाग लिया जा सकता है।