सरकार द्वारा धान व बाजरा की खरीद 15 सितंबर से शुरू ना करने से प्रदेश के किसान व आढ़तियों में बड़ी भारी नाराजगी है- बजरंग गर्ग

सरकार को धान व बाजार की सरकारी खरीद 15 सितंबर से शुरू करनी चाहिए थी- बजरंग गर्ग

सरकार को धान खरीद पर किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए- बजरंग गर्ग

हरियाणा में भारी बारिश व बाढ़ के कारण जो लगभग 27 लाख एकड़ जमीन में फसल खराब हुई है, उसका सरकार को तुरंत मुआवजा राशि किसानों को देनी चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को कपास व सरसों आदि सभी फसले आढ़तियों के माध्यम से एमएसपी पर खरीदनी चाहिए- बजरंग गर्ग

सरकार को खेती में प्रयोग आने वाली खाद्य, बीज व दवाईयां पर जीएसटी समाप्त करना चाहिए- बजरंग गर्ग

हिसार-, 17.09.25- व्यापारी प्रतिनिधियों की मीटिंग हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष व हरियाणा कांन्फैड के पूर्व चेयरमैन बजरंग गर्ग की अध्यक्षता में हुई। मीटिंग में धान, बाजरा व अन्य अनाज खरीद पर विचार किया गया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सरकार को धान व बाजार की सरकारी खरीद 15 सितंबर से शुरू करनी चाहिए थी। सरकार द्वारा धान व बाजरे की खरीद 15 सितंबर से शुरू ना करने से प्रदेश के किसान व आढ़ती में बड़ी-बड़ी नाराजगी है। सरकार को धान खरीद पर किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल बोनस देना चाहिए। बजरंग गर्ग ने कहा कि धान का उत्पादन पिछले साल के मुकाबले प्रति एकड़ 30 व 40 प्रतिशत कम हुआ है। उत्पादन घटने से किसानों को फायदा होने की बजाएं धान की बिजाई में नुकसान हो रहा है। हरियाणा में भारी बारिश व बाढ़ के कारण जो लगभग 27 लाख एकड़ जमीन में फसल खराब हुई है, उसका सरकार को तुरंत मुआवजा राशि किसानों को देनी चाहिए ताकि किसान अगली फसल की बिजाई का काम शुरू कर सके। बजरंग गर्ग ने कहा कि सरकार को कपास व सरसों आदि सभी फसले आढ़तियों के माध्यम से एमएसपी पर खरीदनी चाहिए। आज किसानों को खेती में इनकम कम खर्च ज्यादा हो गए हैं जबकि खेती में उपयोग आने वाली खाद्य, बीज, खेती में उपयोग आने वाली दवाईयां, डीजल, मोटर, ट्रैक्टर व मशीनरी पार्ट्स के दामों में पहले से 40 से 150 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सरकार को खेती में उपयोग आने वाली की खाद्य, बीज व दवाईयां पर जीएसटी समाप्त करना चाहिए ताकि किसानों को टैक्सों की मार से राहत मिल सकें। इस अवसर पर अनाज मंडी एसोसिएशन के जिला प्रधान पवन गर्ग, पूर्व प्रधान संजय गोयल,उप प्रधान बजरंग असरावां व संजय नागपाल,मंडी मंदिर के प्रधान अशोक गुप्ता,मंडी हॉस्पिटल के प्रधान अनिल जैन,खल- बिनोला एसोसिएशन के प्रधान त्रिलोक कंसल,अग्रवाल संगठन के महासचिव सत्य प्रकाश आर्य, सुभाष भाटि