लुह्नु घाट से एनसीसी इकाई का 'शतुद्री वंदन' सेलिंग अभियान शुरू, उपायुक्त राहुल कुमार ने दिखाई हरी झंडी, 10 दिवसीय शिविर में तीन राज्यों के 70 कैडेट्स ले रहे हैं भाग
बिलासपुर, 17 सितम्बर-एनसीसी निदेशालय चंडीगढ के तत्वावधान में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) द्वारा आयोजित 10 दिवसीय विशेष नौकायन शिविर ‘शतुद्री वंदन सेलिंग अभियान’ का शुभारंभ मंगलवार को लुह्नु घाट हेलीपैड से हुआ। उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने मुख्य अतिथि के रूप में इस अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और आयोजन की सफलता के लिए पूरी टीम को शुभकामनाएं दीं।
इस शिविर में हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब से आए लगभग 70 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिनमें 46 छात्र और 24 छात्राएं शामिल हैं। कैडेट्स अगले दस दिनों तक गोविंद सागर झील में नौकायन करते हुए बिलासपुर, जगातखाना, रायपुर और नखराना जैसे पड़ावों पर रात्रि विश्राम करेंगे।
अभियान के दौरान कैडेट्स नशा मुक्त भारत, स्वच्छ भारत मिशन और डिजिटल इंडिया जैसे अभियानों को जन-जन तक पहुँचाने के लिए नुक्कड़ नाटक, रैलियाँ और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। विद्यालयों और पंचायत स्तर पर ग्रामीणों को सामाजिक सरोकारों से जोड़ने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर उपायुक्त राहुल कुमार ने कहा कि इस प्रकार के अभियान युवा कैडेट्स में अनुशासन, साहस और चरित्र निर्माण को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के बीच सांस्कृतिक आदान-प्रदान, बौद्धिक समृद्धि, टीम भावना तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बढ़ावा मिलेगा। एनसीसी कैडेट्स हमारे देश की नई पीढ़ी के प्रतिनिधि हैं और ऐसे शिविर उन्हें राष्ट्र सेवा के प्रति और अधिक प्रेरित करते हैं।
कमांडेंट ऑफिसर संजय कुमार ने बताया कि इस नौकायन अभियान का मुख्य उद्देश्य युवाओं में अनुशासन, नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और टीम वर्क जैसे गुणों का विकास करना है। इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत गोविंद सागर बांध की सफाई भी की जाएगी, ताकि पर्यावरण संरक्षण और जल स्वच्छता का संदेश समाज तक पहुँच सके।
कार्यक्रम के दौरान क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (आरटीओ) बिलासपुर राजेश कुमार कौशल ने कैडेट्स को सड़क सुरक्षा नियमों की जानकारी दी और यातायात अनुशासन को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
इस अवसर पर बिलासपुर डिग्री कॉलेज, हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज बन्दला तथा डीएवी स्कूल बरमाणा के एनसीसी कैडेट्स ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।
==============================================
बिलासपुर में एयरो स्पोर्ट्स को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए जिला स्तरीय समिति की बैठक — पैराग्लाइडिंग गतिविधियों व प्रशिक्षण कार्यक्रमों से पहले कमेटी की स्वीकृति लेना होगा अनिवार्य,जिला के युवाओं को मिलेगा प्रशिक्षण का अवसर
बिलासपुर, 17 सितम्बर-जिला मुख्यालय स्थित बचत भवन में बुधवार को एयरो स्पोर्ट्स से जुड़ी जिला स्तरीय समिति की बैठक उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में यह फैसला लिया गया कि बिलासपुर जिले में पैराग्लाइडिंग की किसी भी गतिविधि या प्रशिक्षण शिविर शुरू करने से पहले जिला समिति से स्वीकृति लेना जरूरी होगा।
इस समिति के अध्यक्ष डीसी बिलासपुर होंगे। इसके अलावा पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मनाली स्थित पर्वतारोहण और संबद्ध खेल संस्थान (अभिमास) के निदेशक, जिला पर्यटन अधिकारी, वन मंडल अधिकारी, संबंधित एसडीएम और स्थानीय एयरो स्पोर्ट्स संघ के प्रतिनिधि भी सदस्य होंगे।
उन्होंने कहा कि पैराग्लाइडिंग शिविरों या प्रशिक्षण के दौरान वही पायलट उड़ान भर सकेंगे जिनके पास मान्य लाइसेंस, बीमा और बंधपत्र (बॉन्ड) होंगे और इनकी जांच की जाएगी। हिमाचल प्रदेश एयरो स्पोर्ट्स विनियमन अधिनियम, 2022 के अनुसार बचाव उपकरण और ग्लाइडरों की जांच भी अनिवार्य होगी।
बैठक में पायलटों से लिए जाने वाले न्यूनतम शुल्क और फीस संरचना पर भी चर्चा की गई। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन स्थानीय युवाओं को पायलट प्रशिक्षण देने के लिए आगे आएगा। शुरुआती दौर में प्रत्येक बैच से एक-एक पायलट को जिला प्रशासन की ओर से आर्थिक मदद देकर प्रशिक्षण दिलवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि बिलासपुर के अधिक से अधिक युवा एयरो स्पोर्ट्स से जुड़ें और उन्हें रोजगार के अवसर भी मिलें।
उन्होंने बताया कि 15 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक अभिमास संस्थान मनाली द्वारा उन्नत पायलट प्रशिक्षण पाठ्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश के लगभग 70 पेशेवर पायलट भाग लेंगे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर से भी 20 से अधिक पायलट इसमें हिस्सा लेंगे। साथ ही 12 से 15 अक्टूबर तक पुणे की एक संस्था भी बिलासपुर में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगी।
उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन का लक्ष्य है कि बिलासपुर को एक सुरक्षित और सुव्यवस्थित एयरो स्पोर्ट्स केंद्र के रूप में विकसित किया जाए। इससे न केवल स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षण और रोजगार मिलेगा बल्कि पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक संदीप धवल, अतिरिक्त उपायुक्त ओमकांत ठाकुर, सहायक आयुक्त नरेंद्र अहलूवालिया, जिला पर्यटन अधिकारी रजनीश शर्मा अभिमास संस्थान मनाली के प्रभारी गिमौर सिंह, कलूर पैराग्लाइडिंग संघ के अध्यक्ष पुनीत चंदेल तथा पर्यटन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।