सोलन-दिनांक 16.09.2025-स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी समृद्ध प्राचीन संस्कृति के परिचायक हैं और इनका संरक्षण हमारा नैतिक उत्तरदायित्व है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत ओच्छघाट में 06 लाख रुपए की लागत से निर्मित मेला मैदान के मंच का लोकार्पण करने के उपरांत मां भगवती मेला के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि मेले एवं त्यौहार जहां एक ओर आपसी भाईचारे की भावना को बढ़ावा देते हैं वहीं ग्रामीण लोगों के लिए मनोरंजन का साधन भी हैं। उन्होंने आग्रह किया कि स्थानीय स्तर पर आयोजित मेलों की परंपरा को संजोए रखें ताकि इनके द्वारा स्थानीय लोक संस्कृति एवं हस्तशिल्प को बढ़ावा मिलता रहे।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि प्रदेश के दूरदराज क्षेत्रों में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं का विकास वर्तमान सरकार की प्राथमिकता है। सरकार समाज के सभी विशेषकर पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए यथा संभव प्रयास कर रही है।
डॉ. शांडिल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और सशक्त बनाने के उद्देश्य से राज्य में 200 चिकित्सा अधिकारियों को जॉब ट्रेनी के रूप में नियुक्त करने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार द्वारा चिकित्सा महाविद्यालयों में कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी, न्यूरोलॉजी और गैस्ट्रोएंटरोलॉजी में 38 सहायक प्रोफेसर के पद सृजित कर इन्हें भरने का निर्णय लिया गया है। इसके अतिरिक्त प्रदेश के विभिन्न मेडिकल कॉलेजों में स्टाफ नर्स के 400 पदों को जॉब ट्रेनी के रूप में भरने की भी मंजूरी दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मानसून सीजन के दौरान हुई भारी तबाही के कारण राज्य सरकार और आमजन को भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने कहा कि आपदा के इस कठिन समय में आमजन की परेशानियों को दूर करने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि प्रभावितों का जीवन सामान्य हो सके। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की बहाली कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार इस कठिन समय में प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें यथा संभव सहायता प्रदान कर रही है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों की सभी मांगे चरणबद्ध ढंग से पूरी की जाएंगी तथा इस क्षेत्र में रुके सभी विकासात्मक कार्यों को शीघ्र शुरू किया जाएगा। उन्होंने ओच्छघाट मेला मंच पर टाइल लगाने के लिए एक लाख 50 हजार रुपए तथा सोलर लाइट लगाने के लिए 02 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति को अपनी ऐच्छिक निधि से 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की।
इस अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्यातिथि द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया।
डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर जन समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को मौके पर ही इन्हें निपटाने के निर्देश दिए।
इससे पूर्व ग्राम पंचायत ओच्छघाट की प्रधान पूनम शर्मा ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से अवगत करवाया।
डॉ. कर्नल संजय शांडिल, वरिष्ठ कांग्रेसी संजीव ठाकुर, व्यापारिक कल्याण बोर्ड के सदस्य शोभित बेहल, विशिष्ट अतिथि एम.डी. शगुन होटल बुधराम ठाकुर, ग्राम पंचायत नौणी के प्रधान मदन हिमाचली, उपमंडलाधिकारी सोलन पूनम बंसल, ज़िला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अमित रंजन तलवार, ज़िला कल्याण अधिकारी गावा सिंह नेगी, खंड विकास अधिकारी रमेश शर्मा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति व ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित थे।