ज़िला में 17 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक राष्ट्रीय पोषण माह होगा आयोजित
SOLAN,16.09.25-उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि ज़िला सोलन में 17 सितम्बर से 16 अक्तूबर, 2025 तक राष्ट्रीय पोषण माह आयोजित किया जाएगा।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय पोषण माह में महिला एवं बाल विकास, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, शिक्षा, ग्रामीण विकास, आयुष तथा अन्य सम्बन्धित विभागों द्वारा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को पोषाहार के बारे में जागरूक किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 8वें राष्ट्रीय पोषण माह का विषय ‘सही पोषण, स्वस्थ जीवन’ है।
उन्होंने कहा कि पोषण माह का उद्देश्य बच्चों, किशोरियों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं की पोषण स्थिति में सुधार करना। उन्होंने कहा कि इसके तहत प्रौद्योगिकी, अभिसरण और सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से बच्चों में बौनापन, कुपोषण, एनीमिया और जन्म के समय कम वज़न को कम करने के बारे में जागरूक करना है।
उपायुक्त ने कहा कि पोषण माह के दौरान 17 सितम्बर, 2025 को ज़िला के आंगनबाड़ी केन्द्रों में गर्भवती और स्तनपान कराने वाली महिलाओं के लिए सलाह सत्र तथा पोषण व्यंजन पकाने की प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। 18 सितम्बर, 2025 को बच्चों, किशोरों और वयस्कों के लिए विकास माप शिविर तथा चीनी व तेल की खपत में कमी पर सामुदायिक जागरूकता सत्र आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि 19 सितम्बर, 2025 को पोषण पर पिताओं के नेतृत्व में सामुदायिक प्रतिज्ञाएं आयोजित की जाएंगी। 20 सितम्बर, 2025 को आभा आईडी बनाई जाएगी।
उपायुक्त ने सम्बन्धित विभागों, महिला मण्डलों, युवक मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों तथा पंचायती राज प्रतिनिधियों से इस अभियान में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना का आग्रह किया।