धर्मपुर, 04 जुलाई-धर्मपुर क्षेत्र में हाल ही में हुई बादल फटने की घटना और भारी बारिश से प्रभावित लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य तेजी से चल रहा है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के मंडी जिले के दौरे के बाद राहत एवं बचाव कार्यों में और तेजी आई है।
विधायक धर्मपुर चन्द्रशेखर ने बताया कि सरकार के निर्देशों के अनुसार प्रभावित लोगों को 2 लाख 90 हजार की राहत राशि प्रदान की जा चुकी है।
प्रशासन की ओर से 266 तिरपाल, 10 कंबल, 24 राशन किट और 3 गैस सिलैंडर भी वितरित किए गए हैं। इस प्राकृतिक आपदा में 22 से अधिक परिवार प्रभावित हुए हैं।
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए उन्होंने देते हुए बताया कि इस आपदा में स्याठी गाँव के 27 घर पूर्णतः, जबकि 11 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हैं। इसके साथ ही 38 गौशाला पूर्णतः और 12 गौशालांए आँशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुई हैं। इसमें 76 पशुओं की हानी हुई है।
पेयजल, सड़क और विद्युत सेवाएं बहाल करने के प्रयास भी जारी
विधायक चन्द्रशेखर ने बताया कि इस आपदा में कुल 73 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हुई थीं, जिनमें से 66 योजनाओं को बहाल कर दिया गया है।
वहीं लोक निर्माण विभाग के अनुसार 87 सड़कें अवरुद्ध हुई थीं, जिनमें से 24 प्रमुख सड़क मार्गों को छोटे वाहनों के लिए बहाल कर दिया गया है। कार्य में 28 जेसीबी, और 15 टिप्पर लगे हैं। शेष मार्गों की बहाली का कार्य जारी है।
विधायक ने बताया कि क्षेत्र में आपदा के चलते 27 ट्रांसफार्मर बंद हो गए थे, जिनमें से 22 को पुनः चालू कर दिया गया है। इसके अलावा 9.4 किमी 33 केवी एचटी लाइन, 16.2 किमी 11 केवी एचटी लाइन और 25.5 किमी एलटी लाइन इस आपदा में क्षतिग्रस्त हुई थी जिसको बहाल करने का कार्य लगभग पुरा हो चुका है। इसके 200 एचटी/एवटी खम्बे और 33/11 केवी सब-स्टेशन धर्मपुर भी क्षतिग्रस्त हुआ है जिनके सुधार कि कार्य प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि दुसरे वैकल्पिक स्रोत से सभी स्थानों पर विद्युत आपूर्ति मुहैया करवाई जा रही है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग और विद्युत विभाग के अधिकारी राहत कार्यों को युद्ध स्तर पर आगे बढ़ा रहे हैं ताकि क्षेत्र में सामान्य जनजीवन को जल्द से जल्द बहाल किया जा सके।
विधायक ने बेघर हुए 22 परिवारों के पुनर्वास का उठाया बीड़ा
विधायक चंद्रशेखर ने धर्मपुर बाजार पहुंचकर व्यापारियों की दुकानों और मकानों को बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लिया। इसके पश्चात, तनेहड़ पंचायत के हरियानाल वार्ड स्थित त्रोहणाल गांव में बादल फटने से प्रभावित परिवारों से भी मुलाकात कर उनका दुःख साझा किया।
उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सभी प्रभावित परिवारों को किराए के मकान में रहने के लिए प्रति माह 5 हजार की सहायता इसी माह से प्रदान की जाएगी। साथ ही, इन परिवारों को जमीन भी उपलब्ध करवाई जाएगी ताकि वह मकान निर्माण का कार्य भी शीघ्र शुरू कर सकें।
उन्होंने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी ज़रूरतमंद परिवारों को हरसंभव सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी और पुनर्वास कार्यों में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों की नियमित निगरानी की जा रही है और जोखिम वाले स्थानों पर सतर्कता बरती जा रही है। आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल प्रतिक्रिया दी जा सके।
उन्होंने स्थानीय निवासियों से अपील की है कि वे मौसम विभाग की चेतावनियों पर ध्यान दें और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।