मॉनसून सीजन के लिए सभी आवश्यक प्रबंध करें : अमरजीत सिंह
बचाव एवं राहत कार्यों के लिए उपकरणों और अन्य सामग्री की डिमांड तुरंत भेजें
एक से 10 जून तक नालों एवं नालियों की सफाई का अभियान चलाने के निर्देश

हमीरपुर 28 मई। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को आगामी मॉनसून सीजन के मद्देनजर ऐहतियात के तौर पर आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। मॉनसून सीजन के दौरान किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों के संबंध में बुधवार को यहां हमीर भवन में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने ये निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने-अपने क्षेत्रों में बाढ़, जलभराव और भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों को पहले ही चिह्नित कर लें और लोक निर्माण विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों की मशीनरी तथा अन्य संसाधनों की मैपिंग करें। सड़कों और भवनों के आस-पास खतरनाक पेड़ तुरंत हटाए जाने चाहिए। होमगार्ड्स, पुलिस और स्थानीय वालंटियर्स की टीमों को आवश्यक उपकरणों सहित तैयार रखें। अगर किसी उपकरण या मशीनरी की आवश्यकता है तो तुरंत इसकी डिमांड भेजें।
उपायुक्त ने कहा कि इस बार मॉनसून सामान्य समय से 10 दिन पहले ही पहुंच सकती है। इसलिए, सभी आवश्यक प्रबंध तुरंत पूरे होने चाहिए। जल शक्ति विभाग पेयजल स्रोतों की सफाई सुनिश्चित करे तथा ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरिनेशन की सामग्री का पर्याप्त स्टॉक रखे। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग को आवश्यक दवाइयों तथा खाद्य वस्तुओं का पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने कहा कि सड़कों के आस-पास और शहरी निकाय क्षेत्रों में सभी नालियों एवं नालों की सफाई होनी चाहिए और अगर इनमें कहीं पर ब्लॉकेज है तो उसे तुरंत हटाया जाना चाहिए। इसके लिए एक से 10 जून तक विशेष अभियान चलाएं।
उपायुक्त ने कहा कि डीडीएमए की ओर से जारी किए जाने वाले मौसम के पूर्वानुमानों, चेतावनियों और एडवायजरी से संबंधित संदेश तुरंत आम लोगों तक पहुंचाए जाने चाहिए। जिले में कहीं पर भी होने वाले नुक्सान की रिपोर्ट भी तुरंत जिला इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर में पहुंचनी चाहिए। बैठक में आपदा प्रबंधन से संबंधित अन्य मुद्दों पर भी विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर एडीसी अभिषेक गर्ग ने विभिन्न प्रबंधों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में एसपी भगत सिंह, विभिन्न उपमंडलों के एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने भी महत्वपूर्ण सुझाव रखे।

==============================

मॉक एक्सरसाइज को गंभीरता से लें सभी संबंधित अधिकारी : अमरजीत सिंह
6 जून को होगी मॉक एक्सरसाइज, 3 जून को होगी टेबल टॉप एक्सरसाइज

हमीरपुर 28 मई। उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने आपदा प्रबंधन से संबंधित सभी प्रशासनिक और विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे 6 जून को भूकंप जैसी आपदा पर आयोजित होने वाली प्रदेशव्यापी मॉक एक्सरसाइज को गंभीरता से लें और इस संबंध में राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और राष्ट्रªीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों की अक्षरशः अनुपालना सुनिश्चित करें।
बुधवार को यहां हमीर भवन में आयोजित बैठक में उपायुक्त ने बताया कि 6 जून को मॉक एक्सरसाइज के दौरान जिला के सभी उपमंडलों में कम से कम दो-दो स्थानों पर भूकंप और इससे संबंधित अन्य आपदाओं से बचाव एवं राहत कार्यों का अभ्यास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बचाव एवं राहत कार्यों को इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम और आपदा प्रबंधन प्लान के अनुसार निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार ही अंजाम दिया जाएगा। इंसीडेंस रिस्पांस सिस्टम और आपदा प्रबंधन प्लान में हर अधिकारी की जिम्मेदारी पहले से ही निर्धारित है। इसलिए, सभी अधिकारी पूरी गंभीरता एवं जिम्मेदारी के साथ इन कार्यों को अंजाम दें। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
उपायुक्त ने बताया कि मॉक एक्सरसाइज को लेकर मंगलवार को अधिकारियों की एक कार्यशाला आयोजित की जा चुकी है और 3 जून को टेबल टॉप एक्सरसाइज के दौरान मॉक एक्सरसाइज की रूपरेखा को अंतिम रूप दे दिया जाएगा। 6 जून को भूकंप का अलर्ट जारी होते ही डीडीएमए का कंट्रोल रूम तुरंत सक्रिय हो जाएगा और उपमंडल स्तर पर निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार बचाव एवं राहत कार्य आरंभ कर दिए जाएंगे। मॉक एक्सरसाइज के दौरान पर्यवेक्षक सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेंगे और इन गतिविधियों की लाइव स्ट्रिमिंग भी होगी।
बैठक में एडीसी अभिषेक गर्ग ने अधिकारियों को मॉक एक्सरसाइज के संबंध में एसडीएमए और एनडीएमए की ओर से जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी दी। इस अवसर पर एसपी भगत सिंह ठाकुर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।
========================================

हमीरपुर बाईपास और गौड़ा में 29 को 2 घंटे बंद रहेगी बिजली

हमीरपुर 28 मई। विद्युत उपमंडल-2 हमीरपुर के अंतर्गत बाईपास पर स्थापित किए गए नए ट्रांसफार्मर और एचटी लाइन के कार्य के चलते 29 मई को बाईपास पर हमीरपुर पब्लिक स्कूल, मोरिंगा मॉल, अप्पर गौड़ा, मिडल गौड़ा, लोअर गौड़ा, रिलायंस टॉवर और आसपास के क्षेत्रों में सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक बिजली बाधित रहेगी।
सहायक अभियंता सौरभ राय ने इस दौरान क्षेत्र के सभी उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।