जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत सरकारी योजनाओं के जुड़ेंगे पात्र लोग:डीसी
5 जून को नरवाणा खास के कस्बा गांव में आयोजित होगा जिला स्तरीय कार्यक्रम
धर्मशाला, 28 मई। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने बताया कि कांगड़ा जिला में धरती आबा उत्कर्ष जनजातीय उत्कर्ष अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र लोगों की लिंकेज सुनिश्चित की जाएगी इस के लिए 15 जून को नरवाणा खास के कस्बा गांव में जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उपायुक्त हेमराज बेरवा ने बताया कि कांगड़ा जिला में उत्कर्ष अभियान के लिए ऐसी पंचायतों का चयन किया गया है जहां पचास प्रतिशत के करीब जनजातीय वर्ग की जनसंख्या है। उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में सरकार के माध्यम से जनजातीय वर्ग के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी मुहैया करवाई जाएगी इसके साथ ही पात्र लोगों को योजनाओं के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग लाभांवित हो सकें।
उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत आधार कार्ड, जनधन खाते, कम्यूनिटी प्रमाण पत्र, एफआरए मामलों का निपटारा, आयुष्मान कार्ड, पेंशन, पोषण योजनाओं के बारे में हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे, स्वास्थ्य शिविर भी आयोजित किए जाएंगे साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा स्वीकृत गतिविधियों में जन जागरूकता शिविर, विकास प्रदर्शनी लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों तथा नेहरू युवा केंद्रों के सदस्यों की सहभागिता भी इस अभियान में सुनिश्चित की जाएगी। डीसी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने अपने विभागों से संबंधित योजनाओं की जानकारी इस अभियान के माध्यम से देने के निर्देश भी दिए हैं।
जिला प्लानिंग अधिकारी अलोक धवन ने बताया कि आबा उत्कर्ष जनजातीय उत्कर्ष अभियान के पहले चरण में 15 से 26 नवंबर तक सभी चयनित 16 गांवों में जागरूकता शिविर आयोजित किए गए थे उसकी समीक्षा भी 15 जून को की जाएगी इस बार यह अभियान 15 जून से लेकर 30 जून तक आयोजित किया जाएगा।
====================================
छात्राओं को दिलाई स्वच्छता की शपथ
धर्मशाला, 28 मई। जिला रेडक्राॅस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा विश्व स्वच्छता दिवस के उपलक्ष्य पर राजकीय उत्कर्ष वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला, टंग नरवाणा में छात्राओं को व्यक्तिगत स्वच्छता एवं देखभाल के बारे में जागरूक किय गया इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य भानू कटोच ने कहा कि स्वच्छता से ही स्वस्थ जीवन की परिकल्पना को साकार किया जा सकता है तथा छात्र जीवन से स्वच्छता के प्रति प्रत्येक विद्यार्थी को जागरूक होना जरूरी है। रीता कार्की, आजीवन सदस्य, रेडक्राॅस सोसायटी द्वारा छात्राओं तथा उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों को स्वच्छता दिवस के अवसर पर अपने घरों के आस-पास स्वच्छता अपनाने के लिए शपथ भी दिलाई गई ।
इस अवसर पर जिला रेडक्राॅस सोसायटी, कांगड़ा द्वारा स्कूल की छात्राओं को स्वच्छता सामग्री का वितरण भी किया गया । इस कार्यक्रम में ओ0पी0 शर्मा, सचिव, जिला रेडक्राॅस सोसायटी, धर्मशाला, रेडक्राॅस के कर्मचारी, रेडक्राॅस सोसायटी के पैट्रन, उप पैट्रन एवं आजीवन सदस्य तथा राजकीय उत्कर्ष वरिष्ट माध्यमिक पाठशाला, टंग नरवाणा के सभी अध्यापक वर्ग एवं छात्राएंे उपस्थित रहीं ।
======================================
फुटबाल में गल्र्स स्कूल घरोह तथा ब्वायज में रोज पब्लिक स्कूल रहे विजेता
पुलिस महानिरीक्षक अभिषेक दुल्लर ने विजेताओं को किया सम्मानित
बोले, युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका
धर्मशाला, 28 मई। धर्मशाला के पुलिस ग्राउंड में आयोजित तीन दिवसीय अंडर-15 फुटबाल टूर्नामेंट के ब्वायज वर्ग में रोज पब्लिक स्कूल ले नूरपुर एमटीपी स्कूल को हराकर अपना दबदबा कायम किया इसी तरह से गल्र्स वर्ग में राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल घरोह ने स्टैनफोर्ड वल्र्ड स्कूल को हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट के समापन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक, नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर ने विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर एडीएम शिल्पी बेक्टा तथा एसीटूडीसी सुभाष गौतम बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर अपने संबोधन में पुलिस महानिरीक्षक, नॉर्दर्न रेंज अभिषेक दुल्लर ने कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों की अहम भूमिका है। खेलों के माध्यम से ही युवाओं को नशे से दूर रखा जा सकता है। उन्होंने कहा कि सभी युवाओं को खेलों से जुड़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा देश की ताकत हैं। स्वस्थ युवा ही समाज निर्माण में बेहतर भूमिका का निर्वहन सुनिश्चित कर सकते हैं। उन्होंने फुटबाल एसोसिएशन के पदाधिकारियों को सफल खेल आयोजन के लिए बधाई भी दी।
इससे पहले फुटबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष वरूण गुप्ता ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए कहा कि तीन दिवसीय टूर्नामेंट में 16 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें 16 ब्वायज वर्ग में तथा आठ गल्र्स वर्ग में टीमों ने अपना प्रदर्शन किया।