हमीरपुर के पांचों विस क्षेत्रों के मतदान केंद्रों की सूची पर आपत्तियां 13 तक

हमीरपुर 07 अगस्त। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि जिला हमीरपुर के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 36-भोरंज, 37-सुजानपुर, 38-हमीरपुर, 39-बड़सर और 40-नादौन के मतदान केंद्रों की सूची का प्रारूप प्रकाशित कर दिया गया है। इन सूचियों की प्रतियां जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय, संबंधित एसडीएम, तहसीलदार और नायब तहसीलदार के कार्यालयों में आम जनता के लिए निरीक्षण के लिए 13 अगस्त तक उपलब्ध रहेंगी।
अमरजीत सिंह ने कहा कि मतदान केंद्रों की सूची को लेकर अगर कोई व्यक्ति अपनी आपत्ति, सुझाव या प्रस्तावना दर्ज करवाना चाहता है तो वह इन्हें 13 अगस्त तक जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय या संबंधित एसडीएम एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। इस तिथि के बाद कोई भी आपत्ति, सुझाव या प्रस्तावना स्वीकार नहीं की जाएगी।

============================

नारा और चंगर में दी बैंकिंग योजनाओं की जानकारी

हमीरपुर 07 अगस्त। आम लोगों को बैंकों की ऋण योजनाओं और अन्य सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करके उनका वित्तीय समावेशन सुनिश्चित करने तथा उन्हें डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरुक करने के लिए एक जुलाई से 30 सितंबर तक चलाए जा रहे देशव्यापी अभियान के तहत वीरवार को ग्राम पंचायत नारा और ग्राम पंचायत चंगर में जागरुकता एवं वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों ने भाग लिया।
इन कार्यक्रमों की अध्यक्षता करते हुए पंजाब नेशनल बैंक के सर्कल कार्यालय के प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने कहा कि डिजिटल बैंकिंग का प्रयोग करते समय कुछ आवश्यक सावधानियां बरती जानी चाहिए। हमें अपना पासवर्ड या अन्य महत्वपूर्ण गोपनीय जानकारी किसी के साथ सांझा नहीं करनी चाहिए और किसी भी अनजान एवं संदिग्ध फोन कॉल या मैसेज पर अपने बैंक खाते से संबंधित जानकारियां नहीं देनी चाहिए। उन्होंने पीएम जन धन योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और अन्य योजनाओं के बारे में भी लोगों को जागरुक किया तथा इनका लाभ उठाने की अपील की।
पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान (आरसेटी) के निदेशक अजय कतना ने भी लोगों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के फॉर्म मौके पर ही भरे गए तथा इन्हे संबंधित बैंक शाखा को प्रेषित किया गया। इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबंधक कार्यालय के अधिकारी अनिल कुमार, आरसेटी के फैकल्टी मैंबर संजय हरनोट, अन्य अधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

=======================================

मादक द्रव्य उपयोग विकार उपचार एवं पुनर्वास
केन्द्रो का निरीक्षण

Hamirpur, 07.08.25-आज दिनांक 07/08/2025 को

मादक द्रव्य उपयोग विकार उपचार एवं पुनर्वास
केन्द्रो का निरीक्षण योग्य अतिरिक्त उपायुक्त एवं सह अध्यक्ष जिला
निरीक्षण दल श्री अभिषेक कुमार गर्ग, सीएमओ हमीरपुर डॉ प्रवीण
चौधरी,एसडीएम बडसर, डीएसपी बडसर, हमीरपुर मेडिकल कालेज के
मनोचिकित्सक,बीएम‌ओ बडसर द्वारा श्री गुरनाम सिंह मेसर्स डोर आफ होप
फाउंडेशन बडसर और मेसर्स प्रो केयर ड्रग काउंसलिंग एंड रिहैबिलिटेशन
सेंटर बडसर का निरीक्षण किया गया।

=====================================

सैनिको परिवारों के लिए जिला स्तर पर भी खुली विधिक सेवाएं क्लीनिक
सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और उनके परिजनों को मिलेगी कानूनी सहायता

हमीरपुर 07 अगस्त। सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिजनों को कानूनी सहायता प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय विधिक सेवाएं प्राधिकरण (नालसा) द्वारा आरंभ की गई वीर परिवार सहायता योजना-2025 के तहत अब जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हमीरपुर में भी जिला स्तरीय विधिक सेवाएं क्लीनिक खोल दी गई है।
वीरवार को हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायधीश एवं हिमाचल प्रदेश राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के मुख्य संरक्षक न्यायमूर्ति गुरमीत सिंह संधवालिया ने शिमला में आयोजित एक समारोह की अध्यक्षता करते हुए वर्चुअल माध्यम से जिला हमीरपुर की विधिक सेवाएं क्लीनिक का भी शुभारंभ किया। इस समारोह में हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं राज्य विधिक सेवाएं प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति विवेक सिंह ठाकुर और उच्च न्यायालय के अन्य न्यायधीश भी उपस्थित रहे।
जिला सैनिक कल्याण कार्यालय हमीरपुर में भी इस समारोह का सीधा प्रसारण किया गया तथा विधिक सेवाएं क्लीनिक का विधिवत शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में जिला एवं सत्र न्यायधीश और जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के अध्यक्ष भुवनेश अवस्थी, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश सचिन रघु, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सूर्या प्रकाश, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव कुलदीप शर्मा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रवि कुमार, सैनिक कल्याण विभाग के उपनिदेशक स्क्वॉड्रन लीडर (सेवानिवृत्त) मनोज राणा, अन्य अधिकारी, पैनल अधिवक्ता, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके परिजन भी उपस्थित थे।
सर्वाेच्च न्यायालय के न्यायधीश एवं नालसा के कार्यकारी अध्यक्ष न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने कुछ दिन पहले 26 जुलाई को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आयोजित दो दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन के दौरान कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य पर वर्चुअल माध्यम से देश के विभिन्न राज्यों के सैनिक बोर्डों में वीर परिवार सहायता योजना-2025 के तहत विधिक सेवाएं क्लीनिकों का शुभारंभ किया था। उस समय हमीरपुर स्थित हिमाचल प्रदेश भूतपूर्व सैनिक निगम के परिसर में विधिक सेवाएं क्लीनिक स्थापित की गई थी।
अब हमीरपुर में ही जिला स्तर पर भी विधिक सेवाएं क्लीनिक का शुभारंभ किया गया है। इसमें भूतपूर्व एवं सेवारत सैनिकों तथा उनके परिजनों को मुफ्त कानूनी सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी। इस क्लीनिक में विधिक सेवाएं प्राधिकरण के पैनल वकील और पैरा लीगल वॉलंटियर्स कानूनी मदद के लिए उपलब्ध रहेंगे।

===================================

भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 6 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार एक मतदान केंद्र में हो सकते हैं अधिकतम 1200 मतदाता

भोरंज 07 अगस्त। विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज में 6 नए मतदान केंद्रों का प्रस्ताव है। क्षेत्र के मतदान केंद्रों के पुनर्गठन के संबंध में वीरवार को यहां मिनी सचिवालय में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी शशिपाल शर्मा ने यह जानकारी दी।
उन्होंने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता होने चाहिए। आयोग द्वारा निर्धारित इस संख्या के अनुसार भोरंज विधानसभा क्षेत्र में 6 नए मतदान केंद्रों का सृजन आवश्यक हो गया है।
एसडीएम ने बताया कि इन छह नए मतदान केंद्रों में मतदान केंद्र संख्या-23 जौह, मतदान केंद्र संख्या-63 नगरोटा, मतदान केंद्र संख्या-71 धमरोल, मतदान केंद्र-79 भलवाणी, मतदान केंद्र-84 मुंडखर और मतदान केंद्र-91 भकेड़ा शामिल है।
बैठक में उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों ने नए मतदान केंद्रों के इन प्रस्तावों पर सहमति व्यक्त की। इस अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की ओर से विजय बनयाल, भारतीय जनता पार्टी से अशोक ठाकुर, बहुजन समाज पार्टी से जरनैल सिंह, आम आदमी पार्टी से डॉ. सुमित पुन्याल, तहसीलदार डॉ. आशीष शर्मा, नायब तहसीलदार रवि कुमार और संबंधित बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित रहे।
निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ने सभी प्रतिनिधियों का सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और निष्पक्ष व सुचारु निर्वाचन प्रक्रिया सुनिश्चित करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से सहयोग की अपील की।