ऊना, 1 जुलाई। केंद्र के वित्तीय सेवा विभाग और डीसी ऊना के सहयोग से वित्तीय समावेश फ्लैगशिप योजनाओं पर हरोली ब्लॉक की बीटन, हलेड़ा बिलना, सैंसोवाल और भदौड़ी पंचायतों में जागरूकता शिविर लगाया गया। इस दौरान लोगों को प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और अटल पेंशन योजना की संतृप्ति बढ़ाने और मौजुदा निष्क्रिय प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों के पुनः सत्यापन, डिजिटल धोखाधड़ी की रोकथाम और दावा न की गई राशि तक पहुंचने और शिकायत निवारण को लेकर जागरूक किया गया। शिविर की अध्यक्षता जिला परिषद ऊना के उपाध्यक्ष ओंकार नाथ ने की।

मुख्य जिला अग्रणी प्रबंधक संजीव कुमार सक्सेना ने जानकारी देते हुए बताया कि यह जागरूकता अभियान 30 सितम्बर तक जिला ऊना की सभी पंचायतों में चलाया जाएगा। अभियान के तहत निष्क्रिय प्रधानमंत्री जन धन योजना खातों समेत सभी खातों की पुनः-केवाईसी की जाएगी और डिजिटल धोखाधड़ी से बचाव और सुरक्षित लेन-देन को लेकर लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही लोगों को उनके पुराने, दावा न किए गए बैंक खातों और बीमा योजनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
प्रधानमंत्री जन धन योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजनाओं के दावों का वितरण भी जागरूकता शिविरों के दौरान किया जा सकेगा। उन्होंने सभी नागरिकों से अपील है कि वे इन शिविरों में भाग लें ताकि ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं की जानकारी मिल सके।
इस अवसर पर पीएनबी बैंक शाखा प्रबंधक कुलदीप, ग्राम पंचायत प्रधान परमजीत, सोहनलाल व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता आशा रानी उपस्थित रहीं।