ऊना, 1 जुलाई. ऊना डाक मंडल में पहली जुलाई से ‘सेवा भाव सप्ताह’ की शुरुआत की गई। इस अभियान का उद्देश्य लोगों को डाक विभाग की आधुनिक, डिजिटल और जनकल्याणकारी सेवाओं के प्रति जागरूक करना है। इस दौरान विशेष रूप से इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के माध्यम से डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
डाक अधीक्षक भूपिंदर सिंह के नेतृत्व में पूरे मंडल के प्रत्येक डाकघर में छोटी-छोटी टीमों का गठन किया गया है, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्र में जाकर आम जन को डाक विभाग की सेवाओं से जोड़ने का दायित्व सौंपा गया है।
भूपिंदर सिंह ने जानकारी दी कि हिमाचल प्रदेश के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल श्री शैलेन्द्र कुमार द्विवेदी के मार्गदर्शन में ऊना डाक मंडल में सेवा भाव सप्ताह पूरे उत्साह, जनभागीदारी और सेवा भावना के साथ मनाया जा रहा है।
इस अभियान के अंतर्गत डाक अधीक्षक स्वयं फील्ड में उतरते हुए विभिन्न स्वयं सहायता समूहों से मिले और उन्हें ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह प्लेटफॉर्म स्थानीय उत्पादकों को अपने उत्पाद पूरे देश में बेचने का अवसर देता है और डाक विभाग पार्सल सेवाओं के माध्यम से उनके उत्पाद ग्राहकों तक पहुँचाने में सहयोग करेगा।
इस अवसर पर महिलाओं को डिजिटल लेन-देन की प्रक्रिया समझाई गई तथा इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में खाते खोलकर मर्चेंट क्यू आर कोड भी वितरित किए गए, जिससे वे अपने उत्पादों की बिक्री पर सीधे डिजिटल भुगतान प्राप्त कर सकें।