मिंजर स्मारिका एवं निमंत्रण कार्ड उप समिति की बैठक आयोजित
अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा ने की अध्यक्षता
निमंत्रण कार्ड तथा स्मारिका के आवरण पृष्ठ का डिजाइन पदम श्री विजय शर्मा से करवाने का लिया गया निर्णय
चंबा, जून 24-अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी अमित मैहरा की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला- 2025 के तहत निमंत्रण कार्ड के डिजाइन एवं स्मारिका प्रकाशन की रूपरेखा तय करने को लेकर उनके कार्यालय कक्ष में आज निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका उप समिति की बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में उप समिति के सरकारी और गैर सरकारी सदस्यों ने हिस्सा लिया ।
मिंजर मेला के निमंत्रण कार्ड एवं स्मारिका के आवरण पृष्ठ के डिजाइन को लेकर चर्चा के दौरान सर्व सहमति से यह निर्णय लिया गया कि पदम श्री विजय शर्मा से डिजाइन करवाया जाए।
मिंजर स्मारिका के प्रकाशन की रूपरेखा तय करने को लेकर चर्चा के पश्चात ज़िला के सभी साहित्यकारों, युवा लेखकों की रचनाओं को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि ज़िला के अनछुए पर्यटन स्थलों, प्राकृतिक सौंदर्य, ऐतिहासिक धरोहरों, पारंपरिक लोक-कला एवं संस्कृति से संबंधित छाया चित्रों (फोटोग्राफ्स) को ज़िला वासियों से आमंत्रित किया जाए।
उच्च गुणवत्ता और रचनात्मकता वाले छाया चित्रों को कमेटी द्वारा चयनित करने के पश्चात उन्हें स्मारिका का हिस्सा बनाया जाएगा।
स्मारिका में प्रकाशन के लिए रचनाओं तथा फोटोग्राफ्स को ज़िला भाषा अधिकारी के ईमेल पत्ते डीएलओ चंबा ऐट दा रेट आफ जी मेल डाट कोम
बैठक में गैर सरकारी सदस्यों में जगदीश हान्डा, एजाज मिर्जा सहित जिला राजस्व अधिकारी विक्रमजीत सिंह, राजकीय महाविद्यालय चंबा से प्रोफेसर संतोष कुमार, राष्ट्रीय जल विद्युत निगम से जीनेश कुमार, अक्षय कुमार सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
=====================================
पेंशनर 30 सितंबर से पहले जमा करवाएं अपना जीवन प्रमाण पत्र
चंबा, जून 24-जिला कोषाधिकारी गिरिजा मनकोटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोष कार्यालय चंबा के तहत पेंशन प्राप्त करने वाले समस्त पेंशनरों को राज्य वित्त विभाग के दिशा- निर्देशों के अनुरूप वर्ष 2025-26 के लिए अपना जीवन प्रमाण पत्र 1 जुलाई 2025 से 30 सितंबर 2025 तक जिला कोषाधिकारी कार्यालय चंबा या संबंधित उपकोष कार्यालय में जमा करवाना होगा।
गिरिजा मनकोटिया ने बताया कि जो पेंशनर जिला या प्रदेश से बाहर रह रहे हैं या जो पेंशनर किसी कारण बस जिला कोष या उपकोष आने में असमर्थ हैं वे अपना जीवन प्रमाण - पत्र संबंधित राज्य के राजपत्रित अधिकारी से सत्यापित करवा कर जिला कोष कार्यालय चंबा को प्रेषित कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पेंशन धारक स्वय भी अपना जीवन प्रमाण - पत्र पी०पी० ओ० संख्या तथा आधार संख्या आधारित बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण वेबसाइट के माध्यम से या घर बैठे मोबाइल से जीवन प्रमाण - पत्र फेस एप के माध्यम से सत्यापित करवा कर इसकी हार्ड कॉपी जिला कोषाधिकारी चंबा को भेज सकते हैं।
उन्होंने समस्त पेंशनरों से अपील करते हुए कहा कि वे उपरोक्त अवधि के दौरान दर्शाए गए किसी भी माध्यम से अपना जीवन प्रमाण पत्र जिला कोष या संबंधित उपकोष कार्यालय में जमा करवायें ताकि उन्हें पेंशन से संबंधित भुगतान में किसी भी कठिनाई का सामना न करना पड़े।
=======================================
जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण द्वारा नशा निवारण पर जागरूकता शिविर आयोजित
चम्बा, 24 जून -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा नशा निवारण को लेकर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां में एक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।
शिविर में प्राधिकरण द्वारा स्कूली बच्चों को नशीली दवाओं के सेवन और उनके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करने के साथ नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया।
कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चम्बा की ओर से पैरा लीगल एडवाइजर गिरधारी लाल ने बच्चों को नशे के खिलाफ जागरूक करते हुए कहा कि नशीली दवाओं का सेवन करना हमारे शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत हानिकारक हो सकता है।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित किए गए शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों को नशीली दवाओं के प्रति जागरूक करना और उन्हें इसके दुष्प्रभावों से बचने के लिए प्रेरित करना था। शिविर में नशीली दवाओं के प्रति जागरूक रहने के लिए सभी बच्चों ने संकल्प लिया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला करियां रेखा शर्मा, विद्यालय का स्टाफ सहित बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित रहे।
========================================
स्टैज कैरिज बस रूटों के लिए 30 जून तक ऑनलाइन करें आवेदन
चम्बा, 24 जून-क्षेत्र परिवहन अधिकारी राम प्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवहन विभाग हिमाचल प्रदेश के द्वारा चिन्हित किये गए मार्गों पर स्टेज कैरिज वाहनों के संचालन के लिए इच्छुक हिमाचली बेरोजगार युवाओं से जिला चम्बा के 41 (टिम्पो ट्रैवलर) स्टैज कैरिज बस रूटों
===========================================
स्टेज कैरिज बस रूटों के लिए ऑनलाइन आवेदन 30 जून तक आमंत्रित
धर्मशाला 24 जून: क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, धर्मशाला ने जानकारी देते हुए कहा कि परिवहन विभाग, हिमाचल प्रदेश द्वारा दिनांक 04 जून 2025 को जिन 350 चयनित स्टेज कैरिज बस रूट मार्गों पर संचालन हेतु दिनांक 09 जून 2025 से 30 जून 2025 के भीतर ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, ये सभी प्रकाशित मार्ग रूट फार्मूलेशन कमेटी की अनुशंसा पर प्रकाशित किए गए हैं तथा इन में से कोई भी रूट हिमाचल पथ परिवहन निगम द्वारा सरेंडर नहीें किया गया है।
उन्होंने बताया कि इन रूटों के आवेदन हेतु अंतिम तिथि 30 जून निर्धारित की गई है तथा इस तिथि को किसी भी स्थिति में बढ़ाया नहीें जाएगा। उन्होंने जनसाधारण से अपील करते हुए कहा कि इच्छुक आवेदनकर्ता विभाग की वेबसाइट https://online.himachaltransport.hp.gov.in/publiclogin पर निर्धारित समय के भीतर आवेदन करना सुनिश्चित करें।
25 व 26 जून को बिजली रहेगी बाधित
मंडी, 24 जून । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-दो, मंडी सुनील शर्मा ने बताया कि 25 व 26 जून को विद्युत अनुभाग सौली खड्ड व रंधाड़ा के अधीन आने वाले क्षेत्र में उच्चतम आवेग की लाइनों की मरम्मत और पेड़ों की टहनियों को काटने का कार्य किया जायेगा। इस कार्य के दृष्टिगत 25 जून को सुबह 9.30 बजे से सायं 5 बजे तक सौली खड्ड अनुभाग के श्रृंगार होटल, होटल मंजुल, रिवर बैंक, औद्योगिक क्षेत्र, नेला, शिल्लाकीपर, बनोट, बिन्द्रावनी जबकि 26 जून को रंधाड़ा अनुभाग के गांव रंधाड़ा, गजनोहा, अलाथू, तांदी, पतरौण, रत्ती पुल, घेरा, जोल्ला तथा आस-पास के क्षेत्र में बीच-बीच में बिजली बंद रहेगी। मौसम खराब होने की सूरत में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
======================================
बाल विकास परियोजना अंब के तहत भरे जाएंगे आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 11 पद, 7 जुलाई तक कर सकते हैं आवेदन
ऊना, 24 जून। बाल विकास परियोजना अंब के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के 4 और सहायिकाओं के 7 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं। कार्यकारी सीडीपीओ अंब कुलदीप कुमार ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थी अपने आवेदन सादे कागज पर भर के 7 जुलाई सायं 5 बजे तक बाल विकास परियोजना कार्यालय अम्ब में जमा करवा सकते हैं। कुलदीप कुमार ने बताया कि आंगनवाड़ी केंद्र छपरोहिए, स्तोथ, प्रतापनगर-1 और कटोहड़ खुर्द-2 में आंगनवाडी वर्करों का 1-1 भरा जाएगा। इसके अतिरिक्त आंगनबाड़ी केंद्र अरनवाल, झोला भटोला, सारड़ा, वधमाणा-1, मिरगु (अमोकला प्रीतम), सेरी-1 और थनीकपुरा में सहायिकाओं का 1-1 पद भरा जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इन पदो ंके लिए साक्षात्मकार 9 जुलाई को सुबह 10 बजे बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय अम्ब में होगा।
*शैक्षणिक योग्यता एवं मानदंड
कुलदीप कुमार ने बताया कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास निर्धारित की गई है। प्रार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। अभ्यर्थी संबंधित आंगनवाड़ी केंद्र के सर्वे क्षेत्र का सामान्य निवासी होना चाहिए। प्रार्थी के परिवार की वार्षिक आय 50 हजार से अधिक नही होनी चाहिए जिसका प्रमाण पत्र नायब तहसीलदार/तहसीलदार/कार्यकारी मजिस्ट्रेट अधिकारी द्वारा प्रमाणित/प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए।
*ये रहेगी साक्षात्कार की प्रक्रिया
उन्होंने कहा कि विज्ञापित पदों के लिए चयन कुल 25 अंकों में से योग्यता के आधार पर होगा। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी सहायिका के लिए जमा दो के अंक प्रतिशतता के अधिकतम पास अंक के आधार पर शैक्षणिक योग्यता के लिए अधिकतम 10 अंक दिए जाएंगे, जिसमें जमा दो में अंकों का प्रतिशत अधिकतम 7 अंकों के अधीन आनुपातिक आधार पर होगा। उच्च शैक्षणिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को 3 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे, जिसमें स्नातक के लिए 2 अंक तथा स्नातकोत्तर और ऊपर के लिए 1 अंक रखा गया है। कार्य अनुभव के लिए अधिकतम 3 अंक दिए जाएंगे, इसमें संबंधित पंचायत में कार्यरत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/आंगनवाड़ी सहायिका/बाल सेविका/बालवाड़ी शिक्षक/नर्सरी शिक्षक/सिलाई शिक्षक/ईसीसीई की शिशु पालक, जिन्होंने 10 महीने तक काम किया है, उन्हें प्रत्येक वर्ष के अनुभव के लिए एक अंक दिया जाएगा, जो अधिकतम 3 अंकों के अधीन होगा। 40 प्रतिषत और उससे अधिक विकलांगता वाली दिव्यांग महिलाओं के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। इसमें यह शर्त रहेगी कि विकलांगता इस प्रकार की ना हो कि वह उनकी नौकरी की जिम्मेदारी के निर्वहन में बाधा उत्पन्न करे। एससी/एसटी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 2 अंक, राज्य गृह निवासी,बालिका आश्रम निवासी, अनाथ, विधवा, निराश्रित, तलाकशुदा, विवाहित महिलाएं जिनके पति का पिछले 7 वर्षों से पता नहीं चल पा रहा है, महिलाएं जो अपने पतियों द्वारा परित्यक्त हैं और जो अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं, के लिए 3 अंक दिए जाएंगे। जिनके कोई पुत्र नहीं है ऐसे दो पुत्रियों वाले परिवारों की अविवाहित लड़की के लिए 2 अंक या जिनके कोई पुत्र नहीं है ऐसे दो पुत्रियों वाली विवाहित महिलाओं के लिए 2 अंक दिए जाएंगे। व्यक्तिगत साक्षात्कार के लिए 3 अंक दिए जाएंगे।