डीसी ने पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी दिशांत चौधरी को भेंट की बैडमिंटन किट, उज्ज्वल भविष्य की दीं शुभकामनाएं
ऊना, 14 मई। प्रतिभाशाली पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अम्ब के प्रताप नगर निवासी दिशांत चौधरी ने उपायुक्त कार्यालय में डीसी जतिन लाल से विशेष भेंट कर उनका मार्गदर्शन प्राप्त किया। मुलाकात के दौरान उपायुक्त ने दिशांत को एक बैडमिंटन किट भेंट की और उन्हें उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि वे आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश का परचम लहराएंगे।
उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय चुनौतियों के बावजूद दिशांत ने राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल के प्रति अदम्य समर्पण और जुनून को कायम रखा है जोकि अन्य युवाओं के लिए प्रेरणादायक है। उनकी इस प्रतिबद्धता और खेल के लिए जुनून को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी के माध्यम से उन्हें बैडमिंटन किट प्रदान की गई है।
बता दें, दिशांत चौधरी ने बैडमिंटन खेल में अब तक तीन बार राज्य चैंपियन बनने के साथ-साथ दो बार राष्ट्रीय स्तर पर उपविजेता रहकर जिला ऊना और हिमाचल प्रदेश का नाम चमकाया है। इस दौरान जिला रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव संजय संख्यान भी उपस्थित रहे।
--------------------------------------------------------------
उपायुक्त ने पुराने डीसी कार्यालय परिसर स्थित पहल कैंटीन का किया दौरा, विशेष बच्चों का बढ़ाया हौंसला
ऊना, 14 मई। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बुधवार को पुराने डीसी कार्यालय परिसर में दिव्यांगजनों द्वारा संचालित पहल कैंटीन का दौरा किया और वहां के कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह कैंटीन विशेष रूप से दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने एवं समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के मकसद से संचालित की जा रही है।
इस अवसर पर उपायुक्त ने बच्चों द्वारा तैयार भोजन का स्वाद चखा और उनकी मेहनत, समर्पण व आत्मविश्वास की सराहना की। उन्होंने कैंटीन प्रबंधन से बातचीत कर उनकी आवश्यकताओं और चुनौतियों को जाना और उन्हें हरसंभव सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने बीडीओ ऊना को निर्देश दिए कि कैंटीन संचालन के लिए आवश्यक सभी वस्तुओं की समय पर आपूर्ति सुनिश्चित की जाए ताकि कार्य में किसी प्रकार की बाधा न आए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पहल न केवल दिव्यांगजनों के आत्मविश्वास को बढ़ावा देती है बल्कि समाज में समान अवसरों की भावना को भी सुदृढ़ करती है।
उन्होंने कहा कि पहल कैंटीन जैसे प्रयास दिव्यांगजनों को सम्मानजनक रोजगार प्रदान करते हुए उन्हें आत्मनिर्भरता और स्वाभिमान के साथ जीवन जीने की प्रेरणा देते हैं। यह पहल ऊना जिले में सामाजिक सशक्तिकरण की दिशा में एक सराहनीय और प्रेरणादायक कदम है।=========================
एचआरटीसी ऊना डिवीजन में आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू, 190 ड्राइवर और कंडक्टर होंगे प्रशिक्षित
ऊना, 14 मई। हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) ऊना डिवीजन के ड्राइवरों एवं कंडक्टरों के लिए आपदा जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को एचआरटीसी कार्यशाला रामपुर में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम 28 मई तक आयोजित किया जाएगा जिसमें कुल 13 बैचों में प्रतिदिन लगभग 15 कर्मचारियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। इस पहल के तहत कुल 190 एचआरटीसी कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन संबंधी आवश्यक जानकारी एवं व्यावहारिक कौशल सिखाए जाएंगे।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में एचआरटीसी कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके अतिरिक्त जमीनी स्तर पर आपातकालीन तैयारियों को सुदृढ़ बनाना और ईंधन भंडारण एवं प्रबंधन से जुड़े दिशा-निर्देशों की जानकारी देना भी इस प्रशिक्षण का अहम हिस्सा है। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को स्टाफ मोबिलाइजेशन, सीपीआर तकनीक, बुनियादी जीवन रक्षक कौशल, प्राथमिक चिकित्सा एवं आघात देखभाल, सुरक्षित निकासी की प्रक्रिया, सर्च एंड रेस्क्यू तकनीक, आपदा या आपात स्थिति में प्रथम प्रतिक्रियाकर्ता की भूमिका जैसे विषयों पर विशेष रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आपदा जोखिम न्यूनीकरण (क्पेंजमत त्पे त्मकनबजपवद) के तहत एक सशक्त क्षमता निर्माण पहल है जिसका मकसद परिवहन क्षेत्र में कार्यरत कर्मचारियों को आपदा प्रबंधन के प्रति अधिक संवेदनशील और दक्ष बनाना है।
=====================================
मुबारिकपुर में 3 दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
टास्क फोर्स यूथ वॉलिंटियर्स फॉर बेटर डिजास्टर प्रिपेरेडनेस विषय पर युवा होंगे प्रशिक्षित
ऊना, 14 मई। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऊना द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को मुबारिकपुर स्थित गृह रक्षा प्रशिक्षण केंद्र में किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम टास्क फोर्स यूथ वॉलिंटियर्स फॉर बेटर डिजास्टर प्रिपेरेडनेस विषय पर आधारित है, जिसका उद्देश्य युवाओं को आपदा प्रबंधन की बुनियादी जानकारी देना तथा आपातकालीन परिस्थितियों में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
इस कार्यक्रम में विकास खंड गगरेट की विभिन्न पंचायतों से आए 53 स्वयंसेवक भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उपायुक्त ऊना एवं अध्यक्ष, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के दिशा-निर्देशानुसार किया गया है। इसमें भाग ले रहे युवाओं को आपदा से पूर्व तैयारी, त्वरित प्रतिक्रिया, बचाव तकनीक, प्राथमिक उपचार, एवं संचार कौशल जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन अनुभवी विशेषज्ञों और प्रशिक्षकों द्वारा किया जा रहा है जो प्रतिभागियों को संकट की घड़ी में समुदाय की सहायता करने के लिए तैयार कर रहे हैं। यह पहल न केवल युवाओं को जागरूक एवं सशक्त बना रही है, बल्कि एक सुरक्षित, सक्षम और सहयोगी समाज की स्थापना की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। जिला प्रशासन ऊना द्वारा किया गया यह प्रयास आपदा प्रबंधन क्षेत्र में युवा शक्ति को संगठित और प्रशिक्षित कर भविष्य की चुनौतियों से निपटने की दिशा में एक सशक्त कदम है।
इस अवसर विकासखंड अधिकारी गगरेट, सुरेंद्र कुमार जेटली व अन्य अतिरिक्त स्टाफ उपस्थित रहा।