चण्डीगढ़, 31.08.25- : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज सेक्टर-46 चंडीगढ़ ने हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया। कॉलेज के शारीरिक शिक्षा और खेल विभाग ने स्वास्थ्य, अनुशासन और टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए ताइक्वांडो, पूमसे, योग और सेपक टाकरा जैसी कई गतिविधियों का आयोजन किया।
इस अवसर पर प्रिंसिपल प्रो. (डॉ.) बीनू डोगरा ने छात्रों को फिट और स्वस्थ रहने के लिए खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इससे पहले, शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभागाध्यक्ष डॉ. राजिंदर सिंह कौरा ने अपने स्वागत भाषण में राष्ट्रीय खेल दिवस 2025 की थीम और दैनिक जीवन में शारीरिक गतिविधियों एवं खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर महाविद्यालय की डीन श्रीमती अनुराधा मितल, उप-प्राचार्य प्रो. स्नेह हरशिन्दर शर्मा, डॉ. विश्व गौरव और डॉ. सुनीता भी उपस्थित रहे।