चमेरा-III बांध खडामुख के जलाशय से 20 जनवरी को देर रात छोड़ा जाएगा पानी
चंबा, जनवरी 20-राष्ट्रीय जल विद्युत निगम की चमेरा-III विद्युत परियोजना को 21 जनवरी से 5 फरवरी तक पूर्ण शटडाउन पर रखा जाएगा।
परियोजना प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करवाई गई जानकारी के अनुसार शटडाउन अवधि के दौरान चमेरा-III बांध खडामुख के जलाशय को खाली करने की प्रक्रिया 20 जनवरी 2026 को देर रात से प्रारंभ की जाएगी।
इस दौरान रावी नदी में जल का मुक्त प्रवाह रहेगा। जलाशय को खाली करते समय चमेरा-III बांध खडामुख के गेटों को चरणबद्ध तरीके से पूर्ण रूप से खोला जाएगा। इसके चलते रावी नदी के डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में जलस्तर में वृद्धि होगी।
आम जनता की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से चमेरा-III पावर स्टेशन द्वारा आवश्यक एहतियाती उपाय किए जा रहे हैं। इसके तहत जल छोड़े जाने से पूर्व हूटरों के माध्यम से चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे तथा बांध स्थल से धरवाला तक मोबाइल वाहन के माध्यम से सार्वजनिक घोषणाएं की जाएंगी।
परियोजना प्रबंधन ने ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों तथा आम जनता से अपील की है कि वे इस अवधि के दौरान नदी के समीप न जाएं तथा जारी चेतावनियों का पालन सुनिश्चित करें।
========================================
खैंदा में टीसीपी एक्ट के उल्लंघन पर एक व्यक्ति को नोटिस
हमीरपुर 20 जनवरी। नगर निगम हमीरपुर के अंतर्गत झनियारा क्षेत्र के गांव खैंदा में नगर एवं ग्राम नियोजन (टीसीपी) अधिनियम का उल्लंघन करते हुए निर्माण करने पर एक व्यक्ति को निगम की ओर से नोटिस जारी किया गया है।
नगर निगम हमीरपुर के अतिरिक्त आयुक्त रामप्रसाद शर्मा की ओर से हिमाचल प्रदेश नगर एवं ग्राम नियोजन अधिनियम-1977 की धारा 39 की उपधारा-1 के तहत जारी इस नोटिस में उक्त व्यक्ति को अवैध कार्य को तुरंत बंद करने तथा साइट पर पूर्व की स्थिति बहाल के निर्देश दिए हैं। ऐसा न करने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।।
=================================================
गलोड़ मंे किया मेधावी बेटियों का सम्मान
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित किया गया संवाद शिविर
नादौन 20 जनवरी। महिला एवं बाल विकास विभाग ने मंगलवार को गलोड़ में प्रेरणादायक संवाद शिविर आयोजित किया। इसमें ग्राम पंचायत नारा, मैड़, गलोड़ खास, लहड़ा, हड़ेटा, उटटप, गाहली, गोईस, फाहल, जसाई, सरेड़ी, बैहरड, कश्मीर और पन्याली की 42 मेधावी छात्राओं को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत पुरस्कृत किया गया। इन छात्राओं ने शिक्षा, खेल और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल की हैं।
शिविर के मुख्य अतिथि जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने सभी प्रतिभाशाली बेटियों को बधाई दी तथा उन्हें जीवन में अपने लक्ष्य को कठोर परिश्रम करके हासिल करने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित अविभावकों से भी आह्वान किया कि वे अपने युवा होते बच्चों से एक मित्रवत् संवाद अपनाएं ताकि बच्चे अपनी किसी भी मानसिक परेशानी को उनके साथ सांझा कर सकें और नशे जैसी गंभीर बुराइयों से दूर रह सकें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि, अन्य अतिथियों तथा मेधावी छात्राओं का स्वागत करते हुए नादौन के बाल विकास परियोजना अधिकारी संजय गर्ग ने कहा कि आज बेटियां जीवन के हर क्षेत्र में ऊंचाईओं को छू रही हैं। उन्हांेने बच्चियों से अच्छी शिक्षा के साथ अच्छे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य तथा जीवन मंे सकारात्मक सोच रखने की सलाह दी।
कार्यक्रम के दौरान मेधावी छात्राओं कृतिका, दीपांशी शर्मा, संचिता शर्मा, प्रिया कुमारी, नैंसी कपिल, शगुन शर्मा, पारूल, अमीषा डोगरा, साक्षी ठाकुर, गरिमा शर्मा, अनामिका डोगरा, कनिका बनयाल तथा पलक आदि को स्मृति चिह्न, नाम पट्टिका, मग, सेनीटेशन किट तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षक सिद्धार्थ, अरिहंत, क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका और छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित थे।
===============================
‘टोको और न माने तो रोको’
हमीरपुर में स्वच्छता की अलख जगाएंगी महिलाएं
स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के मद्देनजर नगर निगम ने दिया प्रशिक्षण
हमीरपुर 20 जनवरी। नगर निगम के आयुक्त राकेश शर्मा ने मंगलवार को यहां निगम के कार्यालय में स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 के संबंध में एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान शहर के विभिन्न वार्डों के महिला स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 की विस्तृत जानकारी एवं प्रशिक्षण दिया गया। राकेश शर्मा ने कहा कि इस सर्वेक्षण में महिला स्वयं सहायता समूहों की बहुत बड़ी भूमिका रहेगी।
उन्होंने महिलाओं से कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को कचरे की छंटाई और इसके सही निष्पादन के प्रति जागरुक एवं प्रेरित करें। आयुक्त ने कहा कि अगर गीला कचरा, सूखा कचरा और प्लास्टिक का कचरा घरों में ही अलग-अलग कर दिया जाए तथा इसे अलग-अलग ही घरों से एकत्रित किया जाए तो इससे कई समस्याएं दूर हो सकती हैं।
बैठक में अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद ने भी महिलाओं को स्वच्छता सर्वेक्षण 2025-26 की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के दौरान ‘टोको और न माने तो रोको’ की रणनीति पर कार्य करने की आवश्यकता है। यदि कोई भी व्यक्ति कूड़ा जहां-तहां फेंकता हुआ मिलता है या कचरा अलग-अलग नहीं देता तो उसे टोकना है और वह न माने तो उसे रोकना है। इस बैठक में नगर निगम क्षेत्र के लगभग 30 स्वयं सहायता समूहों की 60 महिलाओं ने भाग लिया। उन्हें स्वच्छता ऐप एवं स्वास्थ्य से संबंधित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी गईं।
================================
थाना प्लौन जल विद्युत परियोजना के लिए पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना का प्रारूप जारी
मंडी, 20 जनवरी। जिला मंडी में व्यास नदी पर प्रस्तावित थाना प्लौन जल विद्युत परियोजना (191 मेगावाट) के निर्माण हेतु अधिग्रहित की जा रही निजी भूमि से संबंधित पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन योजना का प्रारूप जारी कर दिया गया है। अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी एवं प्रशासक, पुनर्वास और पुनर्व्यवस्थापन थाना प्लौन जल विद्युत परियोजना, जिला मंडी डॉ. मदन कुमार ने बताया कि यह प्रारूप भूमि अर्जन, पुनर्वासन एवं पुनर्व्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता अधिकार अधिनियम, 2013 के तहत तैयार किया गया है।
डॉ. मदन कुमार ने बताया कि अधिनियम की धारा 16 की उपधारा 1, 2 एवं 3 के अंतर्गत तैयार यह प्रारूप उप-मंडलाधिकारी (ना.) सदर, कोटली, पधर एवं जोगिंदर नगर को प्रेषित कर दिया गया है। इसके साथ ही संबंधित कार्यालयों तथा परियोजना प्रभावित पंचायतों के प्रधान एवं उप-प्रधानों को भी योजना का प्रारूप उपलब्ध करवा दिया गया है, ताकि परियोजना प्रभावित क्षेत्रों एवं प्रभावित परिवारों और व्यक्तियों के बीच इसका व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जा सके। उन्होंने कहा कि योजना से संबंधित आपत्तियों एवं सुझावों के लिए जन-सुनवाई की तिथि शीघ्र निर्धारित कर पृथक रूप से सूचित की जाएगी।