उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मृतका के पति को भेंट की 2 लाख की बीमा राशि।
समस्त जिला वासियों से सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने का किया आव्हान
चम्बा, 8 दिसंबर 2025-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपासवाल ने आज प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत मृतका कविता देवी, पत्नी संजीव, निवासी गांव कलेला, ग्राम पंचायत धीमला, के परिवार को 2 लाख रुपये की बीमा राशि का चेक प्रदान किया।
इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जैसी सुरक्षा योजनाएँ कठिन परिस्थितियों में प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहारा प्रदान करती हैं। उन्होंने जिलावासियों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं से जुड़कर अपने परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित करें।
उपायुक्त ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रतिवर्ष मात्र 20 रुपए तथा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत 436 रुपए में नामांकन किया जा सकता है।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के सुचारू क्रियान्वयन हेतु सराहा तथा जनसाधारण से आग्रह किया कि वे केंद्र सरकार की सुरक्षा बीमा योजनाओं से अधिक से अधिक संख्या में जुड़ें।
इस दौरान बैंक शाखा प्रबंधक मुकेश ठाकुर ने बताया कि मृतका कविता देवी ने 15 जून 2014 को शाखा राख में अपना बचत खाता खुलवाया था तथा 8 नवंबर 2023 को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में नामांकन किया था।
उन्होंने बताया कि 26 अगस्त 2025 को क्षेत्र में भारी वर्षा के दौरान घर के समीप चट्टान गिरने से कविता देवी की मृत्यु हो गई थी। मृतका के पति ने बताया कि बैंक द्वारा निर्धारित आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के उपरांत मात्र 3 माह के भीतर मुझे आज यह बीमा राशि उपायुक्त चम्बा मुकेश रेपासवाल द्वारा प्रदान की गई।
इस दौरान जिला अग्रणी बैंक अधिकारी डी.सी. चौहान व क्षेत्रीय प्रबंधक ग्रामीण बैंक विजय अग्रवाल उपस्थित रहे।
========================================
उपायुक्त मुकेश रेपासवाल की अध्यक्षता में राज्य आपदा शमन कोष की समीक्षा बैठक आयोजित
31 मार्च तक सभी लंबित कार्यों को पूर्ण करना सुनिश्चित बनाएं संबंधित विभागीय अधिकारी – उपायुक्त
चंबा, 08 दिसंबर 2025-उपायुक्त चंबा मुकेश रेपासवाल की अध्यक्षता में आज उपायुक्त कार्यालय के राष्ट्रीय सूचना केंद्र के सभाकक्ष में राज्य आपदा शमन कोष के तहत चल रहे विभिन्न कार्यों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, जल शक्ति विभाग तथा राष्ट्रीय उच्च मार्ग के अधिशासी अभियंताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि राज्य आपदा शमन कोष के अंतर्गत स्वीकृत आधारभूत संरचनाओं के शमन एवं संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण (रेट्रोफिटिंग) से संबंधित सभी कार्यों को 31 मार्च से पूर्व पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाए।
उपायुक्त ने बताया कि राज्य कार्यकारी समिति द्वारा आपदा शमन कोष के तहत जिला चंबा के कुल 161 कार्यों को स्वीकृति प्रदान की गई है जिसमें लगभग 80 कार्य प्रगति पर हैं, जबकि शेष कार्यों की विभागीय औपचारिकताएँ पूर्ण की जा रही हैं। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन कार्यों की टेंडर प्रक्रियाएँ वर्तमान में लंबित हैं उन्हें शीघ्र पूरा कर समयबद्ध तरीके से सभी परियोजनाएँ पूर्ण की जाएं।
बैठक में अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग, राष्ट्रीय उच्च मार्ग तथा जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंताओं ने अपने-अपने विभागों द्वारा चलाए जा रहे कार्यों की वर्तमान स्थिति,उपयोग की गई धनराशि और आगामी लक्ष्यों की विस्तृत जानकारी उपायुक्त को प्रस्तुत की।
बैठक के दौरान संरचनात्मक सुदृढ़ीकरण (रेट्रोफिटिंग) से संबंधित कार्यों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। अधिकारियों ने मौजूदा ढांचागत कमियों, आवश्यक सुधारों और संरचनाओं को अधिक सुरक्षित एवं सक्षम बनाने के लिए अपनाई जा रही तकनीकों के बारे में जानकारी साझा की।
इसके अतिरिक्त, बैठक में सरकारी भवनों की भूकंप सहनशीलता बढ़ाने हेतु पायलट परियोजना के तहत विभिन्न उपमंडलों में चल रहे कार्यों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान संबंधित विभागीय अधिकारियों ने इस परियोजना से जुड़ी प्रगति, चुनौतियों और आवश्यक सुधारों पर विस्तार से जानकारी प्रदान की।
उपायुक्त ने निर्देश दिए कि सभी विभाग नियमित मॉनिटरिंग, फील्ड निरीक्षण और कार्य-प्रगति रिपोर्ट समय पर प्रस्तुत करें, ताकि सभी स्वीकृत परियोजनाएं निर्धारित समय सीमा के भीतर पूर्ण की जा सकें।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, अधिशासी अभियंता दिनेश कुमार, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय उच्च मार्ग मीत शर्मा व अधीक्षण अभियंता दिवाकर पठानिया सहित विभिन्न उपमंडलों के अधिशासी अभियंता एवं सहायक अभियंता वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे।
======================================
चम्बा में “अपनी पूंजी, आपका अधिकार” अभियान के तहत दो विशेष शिविर 12 व 13 दिसंबर को
अग्रणी बैंक चम्बा और आरबीआई शिमला की संयुक्त पहल: अज्ञात जमा राशि के लिए जागरूकता शिविर
हरिपुर और खज्जियार में लगेंगे कैंप, जनता को मिलेगा अज्ञात जमा राशि का त्वरित समाधान
चम्बा, 8 दिसंबर -अग्रणी जिला प्रबंधक डीसी चौहान नें जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार के "अपनी पूंजी, आपका अधिकार" अभियान के अंतर्गत, चम्बा जिले में दो विशेष शिविरों का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर 12 दिसम्बर को ग्राम पंचायत हरिपुर और 13 दिसम्बर को ग्राम पंचायत खज्जियार में आयोजित किए जाएंगे, जिनका मुख्य उद्देश्य बैंकों में रखी अज्ञात जमा राशियों के बारे में जागरूकता फैलाना है। इन शिविरों का आयोजन अग्रणी बैंक चम्बा द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक शिमला के सहयोग से किया जाएगा और जिले में कार्यरत सभी बैंक इन शिविरों में भाग लेकर जनता को सहायता प्रदान करेंगे।
उन्होंने बताया कि वर्तमान में चम्बा जिले में अज्ञात जमा खातों की संख्या 40,000 से अधिक है। इनमें सबसे अधिक अज्ञात जमा खाते पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, यूको बैंक, हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक और हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक से संबंधित हैं। इन शिविरों के माध्यम से नागरिकों को यह जानकारी दी जाएगी कि वे अपनी अज्ञात जमा राशि को आसानी से कैसे प्राप्त कर सकते हैं और इस प्रक्रिया में उन्हें कौन-कौन सी सहायता उपलब्ध होगी।
डीसी चौहान नें बताया कि इन शिविरों में न केवल जानकारी प्रदान की जाएगी, बल्कि मौके पर ही अज्ञात जमा राशियों का निपटान भी किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य लोगों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना और यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अपनी जमा राशि से वंचित न रहे।
उन्होंने सभी नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाएं और अपने अज्ञात जमा खातों का सत्यापन करने के साथ-साथ अपनी जमा राशि का दावा करने के लिए इन शिविरों में भाग लें।