ऊना, 8 दिसंबर। जल संरक्षण को जनआंदोलन का रूप देने की दिशा में ग्राम पंचायत समूर कलां में आज(सोमवार) को जिला स्तरीय वाटरशेड महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा (विक्कू) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
विधायक ने इस अवसर पर 1.80 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इनमें प्राकृतिक जल स्त्रोतों का संरक्षण, कुओं, तालाबों और चेक डैमों का निर्माण एवं पुनर्निर्माण शामिल है। ये सभी कार्य प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत किए जा रहे हैं।
जल और मिट्टी की सुरक्षा हमारा सामूहिक दायित्व - विवेक शर्मा
इस दौरान जनसभा को संबोधित करते हुए विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि वाटरशेड महोत्सव मनाने का उद्देश्य जल, जीवन और मिट्टी की सुरक्षा को मजबूत बनाना है। उन्होंने कहा कि जलग्रहण प्रणालियों को सुरक्षित रखना, जल का संचयन करना, मिट्टी की नमी संरक्षित रखना और जल स्त्रोतों का पुनर्जीवन करना इस अभियान की मुख्य प्राथमिकताएँ हैं। उन्होंने बताया कि प्राकृतिक स्रोतों का पुनरुद्धार, नालों एवं चेक डैमों की नियमित सफाई, मरम्मत एवं बहते पानी का प्रभावी संग्रहण जल संरक्षण के लिए अत्यंत आवश्यक है।
विवेक शर्मा ने कहा कि कुटलैहड़ क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 15 करोड़ रुपये की लागत से एक नई पेयजल और 45 करोड़ रूपये की सिंचाई परियोजना की जल्द ही मुख्यामंत्री द्वारा आधारशिला रखी जाएगी। इससे स्थानीय क्षेत्रों के लोगों को पेयजल और सिंचाई संबंधी पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित होगी।
उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार ने गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को अपना पक्का घर बनाने में सहायता देने के लिए निर्माण राशि को 1.50 लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया है, जिससे लोगों को अपनी छत उपलब्ध कराने में बड़ी मदद मिल रही है।
7 पंचायतों के 1600 लाभार्थियों को बांटी 1 करोड़ की टूल किटें
कार्यक्रम के दौरान विधायक द्वारा कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की 7 पंचायतों समूर कलां, लमलैहड़ी, मदनपुर, डंगोली, झम्बर, टब्बा और बसोली के 1600 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना 2.0 के तहत 1 करोड़ रुपये की टूल किटें वितरित की गईं। इन किटों में सिलाई मशीन, स्प्रे पंप, कृषि उपकरण किट, उद्यानिकी उपकरण किट तथा पेपर प्लेट बनाने की मशीनें शामिल हैं। इन उपकरणों से लाभार्थियों के दैनिक कार्य अधिक सुगमता से होंगे और समय की बचत भी होगी।
पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
श्री शर्मा ने अशोक का पौधा रोपित कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण में अपना सकारात्मक योगदान देने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधे लगाने की अपील की ताकि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ और शुद्ध पर्यावरण मिल सके।
बीडीओ ऊना रमनबीर चौहान ने बताया कि वाटरशेड महोत्सव जल संकट से निपटने के लिए केवल तकनीक नहीं, बल्कि समुदाय की सहभागिता सबसे बड़ा समाधान है। उन्होंने कहा कि यह महोत्सव आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित जल भविष्य प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में उपस्थित रहे
कुटलैहड़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राम आसरा, कार्यकारी अध्यक्ष विवेक मिक्का और सुरेश दत्त शर्मा, समूर कलां पंचायत प्रधान ज्ञानचंद, कृषि उपनिदेशक ऊना कुलभूषण धीमान, उद्यान विभाग ऊना के उपनिदेशक के.के. भारद्वाज, तथा विभिन्न पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय लोग मौजूद रहे।