जिला ऊना के स्कूलों और आयुष केंद्रों में खिले हर्बल गार्डन
*आयुष पद्धति को बढ़ावा देने के लिए रोपे गए हैं शतावर, अश्वगंधा, आंवला, स्टीविया सहित विविध औषधीय पौधे


ऊना, 8 दिसंबर. हिमाचल सरकार, प्रदेश में जहां आधुनिक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने में जुटी है, वहीं पारंपरिक आयुर्वेद और आयुष चिकित्सा पद्धति को भी नई ऊर्जा प्रदान की जा रही है। इसी उद्देश्य से ऊना जिले में स्कूलों और आयुष संस्थानों के परिसर अब औषधीय पौधों की सौंधी महक से भर गए हैं। लगभग 9.42 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए ये हर्बल गार्डन स्वास्थ्य जागरूकता और प्राकृतिक चिकित्सा की ओर एक महत्वपूर्ण कदम हैं।

स्कूलों में औषधीय पौधों की खुशबू

जिला आयुष अधिकारी ऊना किरण शर्मा ने बताया कि जिले के 5 स्कूलों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बेहड़ जसवां, रावमापा कुठारकला, रावमापा भदसाली, रावमापा पिरथीपुर और रावमापा थानाकलां में हर्बल गार्डन विकसित किए जा चुके हैं। इस कार्य पर 1.25 लाख रुपये व्यय किए गए हैं। विद्यालयों में शतावर, अश्वगंधा, स्टीविया, एलोवेरा, आंवला, हरड़, बेहड़ सहित अनेक औषधीय पौधे लगाए गए हैं। इन उद्यानों का उद्देश्य बच्चों में प्राकृतिक चिकित्सा के प्रति रुचि जगाना और आयुष पद्धति की वैज्ञानिक उपयोगिता को समझाना है।

आयुष केंद्रों में भी औषधीय उद्यानों की हरियाली
किरण शर्मा बताती हैं कि जिले के सभी आयुष स्वास्थ्य केंद्रों में 2.25 लाख रुपये की लागत से पॉटेड हर्बल गार्डन विकसित किए गए हैं। वहीं 13 आयुष आरोग्य मंदिरों में 5.92 लाख रुपये खर्च कर 3232 औषधीय पौधे रोपित किए गए हैं, जो स्थानीय स्तर पर औषधीय संसाधनों के संरक्षण और संवर्धन की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

प्राकृतिक स्वास्थ्य पद्धति से जोड़ने में सहायक कदम
यह पहल मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू के उस विचार को मूर्त रूप देती है जिसमें बच्चों और आम लोगों को प्राकृतिक उपचार पद्धतियों से जोड़ने, आयुष-आयुर्वेद के महत्व को समझाने और स्वास्थ्य को जीवनशैली का हिस्सा बनाने पर बल दिया गया है।
प्रदेश में विभिन्न विभागों के सहयोग से औषधीय उद्यान विकसित किए जा रहे हैं, जो न केवल गुणवत्तापूर्ण औषधीय पौधों के उत्पादन में सहायक होंगे, बल्कि भविष्य में पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र बनेंगे। हिमाचल की अनुकूल जलवायु इस क्षेत्र में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की भी क्षमता रखती है।
इसके साथ ही राज्य सरकार आयुष वेलनेस सेंटरों की स्थापना पर भी फोकस कर रही है, जहां विभिन्न बीमारियों के उपचार के लिए विशेष प्राकृतिक और पारंपरिक चिकित्सा पैकेज उपलब्ध होंगे।

क्या कहते हैं अधिकारी

जिला आयुष अधिकारी किरण शर्मा ने बताया कि विद्यालयों, आयुष स्वास्थ्य केंद्रों और आयुष आरोग्य मंदिरों में हर्बल गार्डन स्थापित करने का उद्देश्य आयुष एवं आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति को बढ़ावा देना और लोगों में औषधीय पौधों के महत्व के प्रति व्यापक जागरूकता पैदा करना है। इससे पारंपरिक ज्ञान का संरक्षण और नई पीढ़ी तक उसका संवर्धन सुनिश्चित होगा।

वहीं, जिलाधीश ऊना जतिन लाल का कहना है कि आयुर्वेद स्वास्थ्य देखभाल का एक मजबूत और किफायती माध्यम है। औषधीय उद्यानों के माध्यम से लोगों को प्राकृतिक चिकित्सा से जोड़ने के प्रयास निश्चित ही बेहतर जीवनशैली और स्वस्थ समाज निर्माण में सहायक होंगे। जिला प्रशासन मुख्यमंत्री श्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू की इस सोच को धरातल पर उतारने के लिए प्रतिबद्ध है।
=====================================
नगर निगम ऊना में वाहनों की गति सीमा तय, उल्लंघन पर होगी सख्त कार्रवाई

ऊना, 8 दिसंबर. ऊना जिला प्रशासन ने सड़क सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए नगर निगम ऊना क्षेत्र के भीतर सभी श्रेणी के वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा निर्धारित की है। जिला दंडाधिकारी जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 112 के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए इस संदर्भ में आदेश जारी किए हैं। यह व्यवस्था परिवहन विभाग द्वारा पूर्व में नगर निकाय क्षेत्रों के लिए अधिसूचित गति सीमाओं के अनुरूप है।

जारी आदेश के अनुसार नगर निगम ऊना की सीमा के भीतर आठ सीटों तक के यात्री वाहनों के लिए अधिकतम 30 किमी प्रति घंटा और नौ या उससे अधिक सीटों वाले यात्री वाहनों के लिए अधिकतम 40 किमी प्रति घंटा की गति सीमा तय की गई है।
मालवाहक वाहनों के लिए अधिकतम गति सीमा 25 किमी प्रति घंटा निर्धारित की गई है। मोटरसाइकिलों के लिए अधिकतम गति 30 किमी प्रति घंटा रहेगी, जबकि क्वाड्रिसाइकिल और तीन पहिया वाहनों के लिए अधिकतम गति 20 किमी प्रति घंटा तय की गई है।

आदेश में कहा गया है कि नगर निगम ऊना क्षेत्र में आने वाले सभी वाहन चालकों के लिए इन गति सीमाओं का पालन अनिवार्य होगा। उल्लंघन की स्थिति में मोटर वाहन अधिनियम और संबंधित नियमों के तहत दंडात्मक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
===============================================
वाहन पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट की तिथियों में बदलाव
ऊना, 8 दिसंबर। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ऊना अशोक कुमार ने जानकारी दी कि ऊना में 10 दिसंबर को निर्धारित वाहनों की पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया में प्रशासनिक कारणों के चलते बदलाव किया गया है। अब यह प्रक्रिया 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आरएलए अंब के तहत 11 दिसम्बर को होने वाली वाहनों की पासिंग एवं ड्राइविंग टेस्ट प्रक्रिया अब 10 दिसंबर को संपन्न होगी।
उन्होंने सभी वाहन मालिकों से से अनुरोध किया है कि वे पासिंग व ड्राइविंग टेस्ट की संशोधित तिथियों के अनुसार अपने दस्तावेज व वाहन टेस्ट के लिए समय पर उपस्थित हों, ताकि प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी की जा सके।
===============================
*आईएसबीटी ऊना में भी अब नगर निगम ऊना की तरह 10 रुपये से शुरू होगी पार्किंग शुल्क व्यवस्था*
ऊना, 8 दिसंबर। जिला दंडाधिकारी ऊना जतिन लाल द्वारा जारी हालिया दिशा-निर्देशों के अनुरूप आईएसबीटी ऊना में भी अब नगर निगम ऊना की तरह 10 रुपये से प्रारंभ होने वाली पार्किंग शुल्क व्यवस्था लागू कर दी गई है। नगर निगम आयुक्त एवं एडीसी महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि नगर निगम ऊना ने पहले आधे घंटे के लिए अपनी सभी पार्किंग स्थलों पर 10 रुपये की एकसमान शुरुआती दर निर्धारित की है। इसी नीति से सामंजस्य बनाते हुए आईएसबीटी प्रबंधन ने भी बस अड्डे और साथ लगते कॉमर्शियल कॉम्प्लेक्स में नई दरें लागू करने का निर्णय लिया है।
नई व्यवस्था के तहत अब आईएसबीटी ऊना परिसर में भी पहले आधे घंटे तक सभी वाहनों के लिए न्यूनतम 10 रुपये शुल्क देना होगा। इससे यात्रियों और आम नागरिकों को राहत मिलेगी तथा पार्किंग व्यवस्था और भी सुव्यवस्थित एवं पारदर्शी बनेगी।
गौरतलब है कि आईएसबीटी ऊना बीओटी मॉडल पर संचालित है और संचालन एवं रखरखाव व्यय में समय-समय पर वृद्धि के बावजूद यात्रियों को सुविधा देने के उद्देश्य से यह न्यूनतम शुल्क संरचना लागू की गई है।
आईएसबीटी प्रबंधन के प्रस्ताव के अनुसार पहले आधे घंटे में एकसमान शुल्क के बाद वाहनों की श्रेणी और पार्किंग अवधि के अनुसार शुल्क तय किए गए हैं। तीन घंटे तक पार्किंग के लिए दोपहिया वाहन का शुल्क 15 रुपये, तिपहिया का 25 रुपये और चारपहिया का 50 रुपये होगा। तीन से नौ घंटे की पार्किंग पर दोपहिया का शुल्क 25 रुपये, तिपहिया का 35 रुपये और चारपहिया का 70 रुपये रहेगा। नौ से 12 घंटे तक पार्किंग करने पर दोपहिया के लिए 30 रुपये, तिपहिया के लिए 45 रुपये और चारपहिया के लिए 80 रुपये शुल्क तय किया गया है, जबकि 12 से 24 घंटे तक की पार्किंग पर दोपहिया के लिए 40 रुपये, तिपहिया के लिए 55 रुपये और चारपहिया के लिए 100 रुपये शुल्क निर्धारित हुआ है।
आईएसबीटी प्रबंधन का कहना है कि नई शुल्क व्यवस्था से यात्रियों को अधिक पारदर्शी, सुरक्षित और जनहितैषी पार्किंग सुविधा उपलब्ध होगी तथा परिसर में यातायात अनुशासन और भी सुदृढ़ होगा।