सोलन-दिनांक 16.09.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने राज्य स्तरीय सायर महोत्सव में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई विकासात्मक प्रदर्शनियों का विधिवत शुभारम्भ एवं अवलोकन किया।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर उपस्थित लोगों से आग्रह किया कि मेले के साथ-साथ सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं एवं परियोजनाओं के बारे में प्रदर्शनियों से जानकारी प्राप्त करें तथा उनका अधिक से अधिक लाभ उठाएं।
इस अवसर पर बागवानी, कृषि, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, आयुष, श्रम एवं रोज़गार, वन विभाग शीत स्वय सहायता समूहो द्वारा प्रदर्शनियां लगाई गई। होम गार्ड द्वारा भी आपदा प्रबंधन से सम्बन्धित प्रदर्शनी लगाई गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा इस अवसर पर बेबी शो का आयोजन किया गया तथा निःशुल्क टी.बी की जांच की गई।
इस अवसर पर विभिन्न खेल कूद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इनमें कबड्डी, बैडमिंटन, रस्सा कशी में महिला व पुरुष वर्ग तथा वॉलीबॉल पुरुष वर्ग शामिल हैं।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत बच्चों को अन्नप्राशन वी गर्भवती महिलाओं की गोद भराई की रस्म भी मुख्य अतिथि द्वारा की गई।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए हैं।
नगर पंचायत अर्की के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, पार्षदगण, ग्राम पंचायत कुनिहार के प्रधान राकेश ठाकुर, नगर पंचायत अर्की की पूर्व अध्यक्ष सीमा शर्मा, पूर्व उपाध्यक्ष कुलदीप सूद, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप, कमलेश शर्मा, कृषि उपज विपणन समिति सोलन के निदेशक प्यारे लाल शर्मा, अर्की तहसील ट्रक आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष ऋषि देव, प्रधान परिषद के अध्यक्ष रूप सिंह ठाकुर, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, उप पुलिस अधीक्षक अर्की संदीप शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी, ग्राम पंचायतों के प्रतिनिधि एवं गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।