17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलाया जाएगा स्वच्छता ही सेवा अभियान : उपायुक्त मुकेश रेपसवाल
अभियान की सफलता को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई बैठक
चंबा, 16 सितम्बर-जिला में 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर 2025 तक स्वच्छता ही सेवा-2025 अभियान का आयोजन किया जाएगा। इस वर्ष अभियान की थीम “स्वच्छोत्सव” रखी गई है, जो त्योहारों के मौसम को स्वच्छ एवं हरित उत्सवों के विचार से जोड़ती है। यह जानकारी उपायुक्त चंबा मुकेश रेपसवाल ने उपायुक्त कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में अभियान की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उपायुक्त ने बताया कि अभियान के दौरान जिलाभर में बड़े पैमाने पर स्वच्छता गतिविधियां चलाई जाएंगी, जिनमें स्वैच्छिक श्रमदान तथा स्वच्छता लक्षित इकाइयों का रूपांतरण शामिल होगा। उन्होंने कहा कि स्वच्छता केवल आदत ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य और समाज के कल्याण से सीधा संबंध रखती है। इस मिशन की सफलता पूर्ण रूप से जन-भागीदारी पर निर्भर करती है।
उन्होंने अभियान के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इसका लक्ष्य स्वच्छता को जन-आंदोलन का रूप देना, सभी स्तरों पर नागरिकों व संस्थानों की भागीदारी सुनिश्चित करना और स्थायी स्वच्छता की दिशा में सामूहिक प्रयास करना है। बैठक के दौरान उपायुक्त ने अभियान को सफल बनाने के लिए सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
उन्होंने बताया कि अभियान के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं शहरी निकाय लक्षित स्वच्छता इकाइयों की पहचान कर उनकी सफाई करेंगे। जिला स्तर पर स्वच्छोत्सव का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जनप्रतिनिधि, अधिकारी, पंचायत प्रतिनिधि और आमजन सक्रिय भागीदारी निभाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के तहत जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में स्वास्थ्य शिविर भी लगाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि 17 सितम्बर को जिलेभर में स्वच्छता ही सेवा पर शपथ दिलाई जाएगी। 25 सितम्बर को “एक दिन, एक साथ, एक घंटा” नामक व्यापक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित होगा। इसके अलावा 2 अक्टूबर को सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छता और स्वास्थ्य एक-दूसरे के पूरक हैं। स्वच्छ वातावरण ही स्वस्थ समाज की नींव रखता है। उपायुक्त ने सभी विभागों, जनप्रतिनिधियों और नागरिकों से अपील की कि वे इस अभियान में सक्रिय सहयोग दें और इसे जन-आंदोलन बनाने में योगदान दें।
बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी अमित मैहरा, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक डीसी चौहान, उपनिदेशक उद्यान प्रमोद शाह, जिला पर्यटन विकास अधिकारी राजीव मिश्रा, जिला रोजगार अधिकारी अरविंद सिंह चौहान, प्रबंधक उद्योग पुनीत कुमार, जिला पंचायत अधिकारी तिलक राज, जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) कमल किशोर शर्मा, ओएसडी उमाकांत, कंपनी कमांडेंट होमगार्ड मानसिंह सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।