सेवा में,
आदरणीय मुख्यमंत्री
हरियाणा सरकार ।
श्रीमान जी,
1. सरकार छोटे व मध्यम व्यापारियों की समस्याओं को समझें ।
दुकानों का समय परिवर्तित किया जाए ।

रोहतक, 26 मई । हरियाणा उधोग व्यापार हित मण्डल के प्रदेश प्रवक्ता
ललित मोहन सैनी, स्वर्गकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र भारत, सिविल
रोड टेडर्स यूनियन के प्रधान सूरज रसवंत ने सीएम मनोहर लाल व गृहमंत्री
अनिल विज को पत्र भेजकर लाॅकडाउन के दौरान दुकाने खोलने का समय सुबह 9
बजे से 5 बजे तक करने की अपील की हैं । व्यापारी नेताओं का कहना है कि
तीन हफते की पूर्ण बंदी के बाद अब सरकार ने दुकानें खोलने का जो समय दिया
हैं । वह अव्यवहारिक हैं । ग्राहक कोरोना को लेकर पहले ही बाजारों में कम
हैं । ऐसे में अगर ज्यादा दुकाने खुली रहेंगी तो ग्राहक बंट जाएंगे ।

यानी खुद से ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा । अब आधी दुकाने खुली
रहेगी तो एक दुकान पर भीड़ ज्यादा एकत्रित हो जायेगी । व्यापारी नेता ललित
मोहन सैनी ने दुकानों के बिजली के बिल माफ किए जाने की मांग भी उठाई हैं
। देवेन्द्र भारत ने कहा कि लाॅकडाउन से व्यापारी पहले ही दुखी, हताश व
निराश है । आॅड-ईवन का फैसला पूरी तरह व्यापारी हितों के विरूद्व हैं ।
व्यापारियों की परेशानियों और उनके हालातों पर गौर करें और सप्ताह में छह
दिन दुकानदारों को अपने प्रतिष्ठान खोलने की अनुमति दी जायें केवल रविवार
को ही बंद किया जायें । लोकडाउन के समय व्यापारियों ने अपनी दुकाने बंद
करके सरकार व प्रशासन का पूर्ण सहयोग दिया हैं और आज भी दुकानदार सरकार
के व प्रशासन के हर नियमों का पालन कर रहा हैं और आगे भी करता रहेगा । 7
बजे से 12 बजे तक दुकाने खोलने के इस निर्णय पर सरकार पुनः विचार करें
और जनहित में इस निर्णय को तुंरत वापिस लें । व्यापारियों को दुकान खोलने
, सफाई करने व दुकाने बढ़ाने (बंद) में ही लगभग एक घंटा से ज्यादा समय लग
जाता हैं । सुबह 7 बजे ना तो कोई ग्राहक आता है और ना ही दुकानों पर
कर्मचारी काम के लिए आते हैं, गांववासी शहरों में सामान खरीदने के लिये
आते हैं । गांववासी को आने जाने व सामान खरीदने में समय चाहियें ।
व्यापारी संगठन सरकार और प्रशासन से मंाग करते है कि सभी दुकाने खोलने की
अनुमति दी जाएं और समय सुबह नौ बजे से पांच बजे तक का समय किया जायें ।