श्री नैना देवी जी मंदिर ट्रस्ट के गठन की 40वीं वर्षगांठ के पावन अवसर पर हम माँ नैना देवी के दिव्य धाम, उसकी समृद्ध आध्यात्मिक परंपरा तथा हिमाचल की गौरवशाली सांस्कृतिक विरासत को नमन करते हैं। यह मंदिर न केवल आस्था का केंद्र रहा है, बल्कि सेवा, समर्पण और सामाजिक समरसता का शाश्वत प्रतीक भी है।

BILASPUR, 16.12.25-न्यास की 40वीं वर्षगांठ का यह उत्सव आध्यात्मिक चेतना के साथ-साथ सामाजिक दायित्वों के निर्वहन का सुंदर संगम है। इस अवसर पर आयोजित गतिविधियों के माध्यम से समाज के सर्वांगीण विकास को सुदृढ़ करने का प्रयास किया जा रहा है। चिकित्सा शिविरों के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य एवं जनकल्याण को सशक्त किया जाएगा, वहीं खेल गतिविधियों द्वारा शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन, एकता और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा मिलेगा। शैक्षणिक कार्यक्रमों के माध्यम से ज्ञान, संस्कार और सांस्कृतिक चेतना को प्रोत्साहन दिया जाएगा तथा सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के जरिए क्षेत्र की समृद्ध परंपराओं और विरासत का संरक्षण एवं प्रदर्शन किया जाएगा।

यह आयोजन आस्था, स्वास्थ्य, शिक्षा और संस्कृति को एक साथ सशक्त करने की मंदिर न्यास की सतत प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से दर्शाता है।

आइए, इस पावन अवसर पर हम सभी मिलकर माँ नैना देवी के चरणों में श्रद्धा अर्पित करें, अपनी सांस्कृतिक विरासत का उत्सव मनाएँ और इस दिव्य आयोजन का सहभागी बनें।

सभी श्रद्धालुओं एवं भक्तजनों का सादर आमंत्रण।

जय माँ नैना देवी 🙏

— उपायुक्त बिलासपुर
राहुल कुमार की ओर से

==============================================

जिला के गृह रक्षक प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को करवा सकते है अपनी समस्या का समाधान
बिलासपुर, 16 दिसम्बर: आदेशक गृह रक्षा पांचवीं वाहिनी बिलासपुर कमाण्डेंट सुशील कौण्डल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में तैनात गृह रक्षकों की समस्याओं और शिकयतों के निपटारे के लिए प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार का दिन निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक माह के पहले शुक्रवार को प्रातः 11ः30 बजे से दोपहर 1ः30 बजे तक वाहिनी मुख्यालय में गृह रक्षक स्वयं आकर अपनी समस्या का समाधान करवा सकते है।
उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त अगर कोई गृह रक्षक राज्य मुख्यालय में अपनी समस्या का समाधान करवाना चाहता है तो अपनी समस्या को वह हर माह के अंतिम शुक्रवार के दिन अतिरिक्त महानिदेशक एवं महा आदेशक गृह रक्षा/नागरिक सुरक्षा के समक्ष वाहिनी के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते है।