कैहरवीं और गोला दा गहरा के बीच 10 जनवरी तक बंद रहेगी मुख्य सड़क
हमीरपुर 16 दिसंबर। हमीरपुर-भोरंज-जाहू सड़क की अपग्रेडेशन के कार्य के चलते इस सड़क पर कैहरवीं और गोला दा गहरा के बीच यातायात 10 जनवरी तक बंद किया गया है।
इस संबंध में आदेश जारी करते हुए जिलाधीश अमरजीत सिंह ने बताया कि कैहरवीं और गोला दा गहरा के बीच मुख्य सड़क पर वाहनों की आवाजाही 10 जनवरी तक बंद की गई है। इस दौरान हमीरपुर से भोरंज की ओर जाने वाहन लंबलू से डुघली, डबरेड़ा और नुहाड़ा होते हुए कैहरवीं पहुंच सकते हैं। जबकि भोरंज से हमीरपुर की ओर आने वाले वाहन कैहरवीं से बिरडी, बलोह सड़क को वैकल्पिक रूट के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
=====================================
कृषि विभाग कर रहा है डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण

हमीरपुर 16 दिसंबर। कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. शशिपाल अत्री ने बताया कि जिला हमीरपुर में एग्रीस्टैक प्रोजेक्ट के तहत डिजिटल क्रॉप सर्वेक्षण आरंभ किया गया है। इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत किसानों के पंजीकरण का कार्य लोकमित्र केंद्रों के माध्यम से निःशुल्क किया जा रहा है।
उपनिदेशक ने जिला के सभी किसानों से आग्रह किया है कि वे अपने नजदीकी लोकमित्र केंद्र में जाकर निशुल्क पंजीकरण करवाएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए वे कृषि विभाग के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। यह विशेष रूप से उन किसानों के लिए बहुत उपयोगी है जो विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करना चाहते हैं।
उपनिदेशक ने विशेष रूप से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और अन्य योजनाओं के लाभार्थी किसानों से आग्रह किया कि वे अपना पंजीकरण अवश्य करवाएं।