नीलोखेड़ी, 15.09.25- हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान व रेडियो ग्रामोदय द्वारा हिंदी दिवस पर काव्य गोष्ठी आयोजित की गई। अध्यक्षता निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने की, जिन्होंने हिंदी को ज्ञान, विज्ञान और न्याय की भाषा बनाने का आह्वान किया। उन्होंने हिंदी में हस्ताक्षर व सोशल मीडिया में इसका प्रयोग बढ़ाने की बात कही। कार्यक्रम में हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड व पंजाब के कवियों ने हिंदी को समर्पित रचनाएं प्रस्तुत कीं।
कवि नरेश लाभ, आराधना सिंह ‘अनु’, आशा शर्मा, दीन दयाल दीक्षित ‘दीन’ व डॉ. चौहान ने प्रभावशाली काव्य पाठ किया। संचालन भारत भूषण ने किया और शुभम राणा ने प्रसारण व्यवस्था संभाली। गोष्ठी का समापन हिंदी को गौरव दिलाने के संकल्प के साथ हुआ।