*महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार से अयोध्या, दिल्ली और चंडीगढ़ के बाद अब जयपुर के लिए भी हवाई सेवा शुरू*
*मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया हवाई सेवाओं का शुभारंभ*
*हवाई सेवाओं में बढ़ती हरियाणा की पहचान राज्य के आत्मनिर्भर, प्रगतिशील और समावेशी भविष्य की नींव का पत्थर साबित होगी – मुख्यमंत्री*
*जल्द ही हिसार से अहमदाबाद और जम्मू तक हवाई सेवाओं का होगा शुभारंभ - नायब सिंह सैनी*
चंडीगढ़, 12 सितंबर -- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने शुक्रवार को महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा, हिसार से जयपुर के लिए हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया। उन्होंने चंडीगढ़ से वर्चुअल माध्यम से हवाई सेवाओं का शुभारंभ करते हुए कहा कि आज यह नई उड़ान की शुरुआत नहीं, बल्कि हरियाणा के विकास, क्षेत्रीय समावेशन और आधुनिक कनेक्टिविटी की दिशा में एक अहम कदम है। हवाई सेवाओं में बढ़ती हरियाणा की पहचान राज्य के आत्मनिर्भर, प्रगतिशील और समावेशी भविष्य की नींव का पत्थर साबित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कृषि प्रधान प्रदेश होने के साथ अब हरियाणा ने नागरिक उड्डयन का विकास करके एयर कनेक्टिविटी में भी अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में सरकार बनने के समय से ही नागरिक उड्डयन का विकास सरकार की प्राथमिकता रही है। उन्होंने कहा कि इसी साल 14 अप्रैल को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डे से अयोध्या में स्थित महर्षि वाल्मीकि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक हवाई उड़ानों का शुभारंभ किया था। उन्होंने उसी दिन इस एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल के भवन का शिलान्यास भी किया था। गत 9 जून 2025 को हिसार-चंडीगढ़-हिसार हवाई सेवाओं का शुभारंभ भी किया गया। जल्द ही हिसार से अहमदाबाद और जम्मू तक हवाई सेवाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
*हिसार हवाई अड्डे को आधुनिक तकनीकों से किया गया सुसज्जित*
मुख्यमंत्री ने कहा कि हिसार हवाई अड्डे को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के सहयोग से आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है। यह एयरपोर्ट आज क्षेत्रीय संपर्क के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभर रहा है। हिसार हवाई अड्डे पर डॉपलर वीओआर प्रणाली की स्थापना की है। इससे हवाई अड्डे पर उड़ानों के संचालन के लिए न्यूनतम दृश्यता 5,000 मीटर से घटकर 2800 मीटर हो गई है। यह एक अभूतपूर्व तकनीकी उपलब्धि है। इससे अब खराब मौसम में भी उड़ानों का संचालन सुगमता से हो सकेगा। साथ ही, इस हवाई अड्डे पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम भी स्थापित किया जा रहा है। इससे एयरपोर्ट पर रात के समय में भी हवाई जहाज लैंडिंग कर सकेंगे।
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि भविष्य की दृष्टि से सरकार महाराजा अग्रसेन हवाई अड्डा हिसार को एक पूर्ण, आधुनिक और अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध है। आने वाले समय में यहां नये टर्मिनल भवन, आधुनिक एटीसी टावर, कार्गो कॉम्प्लेक्स, अग्निशमन केंद्र, प्रशासनिक भवन, पार्किंग एवं अन्य सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आगामी कुछ वर्षों में हिसार को दिल्ली एयरपोर्ट के विकल्प के रूप में विकसित करेंगे। इससे हिसार एयरपोर्ट के विकास और विमान सेवा आरंभ होने से आम आदमी, छोटे व्यापारी और अन्य हितधारकों को बहुत अधिक लाभ होगा।
*हिसार को हवाई सेवा, औद्योगिक, लॉजिस्टिक और निवेश केंद्र के रूप में करेंगे विकसित*
श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केवल हवाई सेवा ही नहीं, हिसार को एक औद्योगिक, लॉजिस्टिक और निवेश केंद्र के रूप में विकसित करने का सरकार का सपना अब साकार हो रहा है। उन्होंने कहा कि 28 अगस्त 2024 को हिसार को अमृतसर-कोलकाता इंडस्ट्रियल कॉरिडोर का हिस्सा बनाया गया। 20 अगस्त 2025 को इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग कलस्टर, हिसार के लिए स्टेट स्पोर्ट एग्रीमेंट और शेयरहोल्डर एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए गए। इस परियोजना का क्षेत्र 2 हजार 988 एकड़ है, जिसकी अनुमानित लागत 4 हजार 680 करोड़ रुपये है और इससे 1 लाख 25 हजार रोजगार पैदा होंगे। यह परियोजना, पूर्वी और पश्चिमी डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से जुड़कर हरियाणा को उद्योगों का प्रवेश द्वार बनाएगी।
इस अवसर पर लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री श्री रणबीर गंगवा, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री अरुण कुमार गुप्ता, नागरिक उड्डयन विभाग की आयुक्त एवं सचिव श्रीमती अमनीत पी कुमार, नागरिक उड्डयन विभाग के सलाहकार श्री नरहरि सिंह बांगड़, सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग की अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) श्रीमती वर्षा खांगवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
==============================================
*हरियाणा आबकारी एवं कराधान विभाग ने राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी के साथ किया समझौता*
चंडीगढ़, 12 सितंबर – हरियाणा के आबकारी एवं कराधान विभाग ने आज चंडीगढ़ में राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, लखनऊ के साथ अपने अधिकारियों की क्षमता निर्माण और प्रशिक्षण के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।
इस संबंध में विभाग के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि समझौता ज्ञापन पर हरियाणा की ओर से आबकारी एवं कर आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने और राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, लखनऊ की ओर ले अतिरिक्त प्रधान महानिदेशक नील जैन ने हस्ताक्षर किए। इस अवसर पर आबकारी एवं कराधान विभाग की प्रशासनिक सचिव श्रीमती अशिमा बराड़ भी उपस्थित रहीं।
प्रवक्ता ने बताया कि यह समझौता मुख्य रूप से डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर और एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर के प्रशिक्षण के लिए है।
उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी, लखनऊ डिप्टी एक्साइज एंड टैक्सेशन कमिश्नर और एक्साइज एंड टैक्सेशन ऑफिसर अधिकारियों को प्रशिक्षण प्रदान करेगा, जिसमें मुख्य रूप से लाभ - हानि विवरण और बैलेंस शीट के विश्लेषण के माध्यम से जी.एस.टी चोरी का पता लगाने के उपाय और आयकर कानून से क्रॉस-लर्निंग शामिल होगा। इन-कैम्पस आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम नवंबर माह से शुरू होंगे, और विभाग का लक्ष्य इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में सभी श्रेणियों के अधिकारियों को शामिल करना है।
हरियाणा सरकार की क्षमता निर्माण पहलों के अंतर्गत, आबकारी-कराधान विभाग अपने कर अधिकारियों की दक्षता और ज्ञान को बढ़ाने पर विशेष ध्यान दे रहा है, विशेषकर विकसित हो रहे जी.एस.टी कानून के संदर्भ में। विभाग ने पिछले वर्ष राष्ट्रीय कस्टम और अप्रत्यक्ष कर एवं नारकोटिक्स अकादमी के साथ भी एक MOU किया था, ताकि कर अधिकारियों जैसे टैक्सेशन इंस्पेक्टर और एक्साइज एवं कर अधिकारी के लिए इंडक्शन, मध्य करियर प्रशिक्षण और रिफ्रेशर कोर्स आयोजित किए जा सकें।
इस तहत, नए भर्ती किए गए चार बैचों के टैक्सेशन इंस्पेक्टर्स को NACIN, फरीदाबाद में 4 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जी.एस.टी कानून का अध्ययन, पंजीकरण प्रक्रिया, शो कॉज नोटिस तैयार करना और जांच संचालन जैसी जी.एस.टी की अन्य महत्वपूर्ण प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण शामिल है।
=================================================
*बसई वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट टेंडर में गड़बड़ी पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सख्त एक्शन, चीफ इंजीनियर को चार्जशीट करने के दिए आदेश*
*विकास परियोजनाओं में ईमानदारी और गुणवत्ता से समझौता किसी स्तर पर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त – मुख्यमंत्री*
*मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक*
*बैठक में लगभग 851 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को दी गई मंजूरी*
*विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद लगभग 28 करोड़ रुपये की बचत हुई*
चंडीगढ़, 12 सितंबर -- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने गुरुग्राम के बसई वाटर ट्रीटमेंट प्रोजेक्ट में टेंडर प्रक्रिया में हुई गंभीर गड़बड़ियों पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने इस मामले में लापरवाही बरतने वाले चीफ इंजीनियर को चार्जशीट करने के आदेश दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना की टेंडर प्रक्रिया के दौरान जानबूझकर नियमों की अनदेखी की गई, जिसके चलते राज्य सरकार को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ा। इसके साथ ही इस गड़बड़ी की वजह से परियोजना के क्रियान्वयन में भी अनावश्यक देरी हुई है, जिससे जनता को समय पर सुविधा नहीं मिल सकी।
मुख्यमंत्री ने ये निर्देश आज यहां उनकी अध्यक्षता में हुई उच्चाधिकार प्राप्त क्रय समिति (एचपीपीसी) तथा हाई पॉवर्ड वर्क्स परचेज कमेटी (एचपीडब्ल्यूपीसी) की बैठक में दिए। बैठक में कैबिनेट मंत्री श्री विपुल गोयल, श्री श्याम सिंह राणा, श्री रणबीर गंगवा और राज्य मंत्री श्री राजेश नागर उपस्थित रहे।
श्री नायब सिंह सैनी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टेंडर प्रक्रिया में शामिल संबंधित अधिकारी को चार्जशीट करते हुए नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी भी स्तर पर इस प्रकार की लापरवाही और अनियमितता दोबारा न हो सके। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की नीति भ्रष्टाचार और गड़बड़ी के प्रति जीरो टोलरेंस की है और जनता के हितों से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का लक्ष्य पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन देना है। विकास परियोजनाओं में ईमानदारी, गुणवत्ता और समयबद्धता से समझौता किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
*एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक में लगभग 851 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट और वस्तुओं की खरीद को दी गई मंजूरी*
आज एचपीपीसी और एचपीडब्ल्यूपीसी की बैठक में लगभग 851 करोड़ रुपये के कॉन्ट्रैक्ट तथा विभिन्न वस्तुओं की खरीद को मंजूरी दी गई। बैठक में विभिन्न बोलीदाताओं से नेगोसिएशन के बाद दरें तय करके लगभग 28 करोड़ रुपये की बचत की गई है।
इसके अलावा, यूएचबीवीएन और डीएचबीवीएन में 16,20,25,63 और 100 केवीए के ट्रांसफार्मरों की मरम्मत के लिए 133 करोड़ रुपये की मंजूरी प्रदान की गई। साथ ही, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, हैफेड और एचएसडब्ल्यूसी द्वारा आवश्यक 18,353 ब्लैक पॉलीथीन कवर की खरीद के लिए भी वार्षिक दर अनुबंध को मंजूरी दी गई।
*लगभग 178 करोड़ रुपये से अधिक की सड़क सुदृढ़ीकरण कार्यों को मिली मंजूरी*
बैठक में करनाल - असंध- जींद- हांसी- तोशाम- सोडिवास सड़क के खंड हांसी-तोशाम सड़क एसएच-12 को लगभग 14.13 करोड़ रुपये की लागत से फोर-लेन करने और सुदृढ़ीकरण के कार्य को मंजूरी दी गई। इसके अलावा, तोशाम - भिवानी सड़क की विशेष मरमत (चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण), रोहतक खरखौदा दिल्ली बॉर्डर सड़क का सुदृढ़ीकरण, रेवाड़ी जिले में बेरली कलां होते हुए कोसली तक रेवाड़ी- दादरी सड़क के सुदृढ़ीकरण, गोहाना लाखन माजरा महम भिवानी रोड के सुदृढ़ीकरण तथा फतेहाबाद जिले में सुरेवाला चौक से उकलाना रोड तक सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्यों को भी मंजूरी दी गई। इन पर लगभग 103.23 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इसी प्रकार, कैथल जिले में एसएच संख्या 8 पर कुंजपुरा - करनाल - कैथल - खनौरी सड़क का सुदृढ़ीकरण, कैथल जिले में करनाल - कैथल सड़क की विशेष मरम्मत का कार्य, कोंड - मुनक - सलवान असंध सड़क के सुदृढ़ीकरण तथा करनाल रंबा इंद्री-लाडवा रोड के एक हिस्से को इंटरलॉकिंग पेवर ब्लॉक के साथ सुदृढ़ीकरण कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। इन पर लगभग 75.49 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
इसके अलावा, बैठक में लगभग 14 करोड़ रुपये की लागत से आरडी-74250 से आरडी-109250 तक राणा डिस्ट्रीब्यूटरी की रिमॉडलिंग के कार्य को मंजूरी दी गई। बैठक में लगभग 15.47 करोड़ रुपये की लागत से 132/11 केवी ट्रांसफार्मरों की खरीद को भी मंजूरी दी गई।
बैठक में ऊर्जा विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री ए के सिंह, लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अनुराग अग्रवाल, वित्त विभाग के आयुक्त एवं सचिव- I श्री मोहम्मद शाइन, आपूर्ति एवं निपटन विभाग के महानिदेशक श्री पंकज के अलावा संबंधित विभागों के प्रशासनिक सचिव उपस्थित रहे।
==============================================
*भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिल्ली में कार्यशाला का आयोजन*
चंडीगढ़, 12 सितंबर: हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नई दिल्ली के भारत मण्डपम में हाल ही में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में 51 मीडिया नोडल और सोशल मीडिया नोडल अधिकारियों ने भाग लिया। मुख्य चुनाव आयुक्त श्री ग्यानेश कुमार, चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू एवं डॉ. विवेक जोशी ने उद्घाटन सत्र में प्रतिभागियों को संबोधित किया।
उन्होंने बताया कि कार्यशाला में यह ज़ोर दिया गया कि बढ़ती भ्रामक सूचना की चुनौती के मद्देनज़र यह सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है कि भारत में चुनाव संविधान के अनुसार निष्पक्ष रूप से संपन्न होते हैं और गलत जानकारी का मुकाबला हमेशा तथ्य के आधार पर किया जाए। इसके साथ ही मुख्य चुनाव अधिकारी कार्यालयों की संचार प्रणाली को मजबूत बनाने और समय पर सही जानकारी प्रदान करने के लिए विभिन्न सत्र आयोजित किए गए।
कार्यशाला में मीडिया और सोशल मीडिया के दृष्टिकोण से चुनावी मतदाता सूची के विशेष गहन संशोधन पर चर्चा की गई और भ्रामक जानकारी का मुकाबला करने के लिए आधुनिक तकनीक और रणनीतियों पर विशेषज्ञ सत्र भी आयोजित किए गए।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री ए. श्रीनिवास ने बताया कि यह तीसरी इस तरह की अंतरक्रिया थी। इससे पहले IIIDEM में 9 अप्रैल 2025 और 5 जून 2025 को CEO कार्यालयों के मीडिया और संचार अधिकारियों के लिए ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
==========================================
*16 सितम्बर, 2025 को पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की बिजली सम्बन्धी शिकायतों की होगी – सुनवाई*
चण्डीगढ, 12 सितम्बर, 2025 - उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली की आपूर्ति उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उपभोक्ताओं की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए निगम द्वारा अनेक महत्वाकांक्षी कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम सर्कल फोरम पंचकूला के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही दिनांक 16 सितम्बर, 2025 (मंगलवार) को सुबह 11.30 बजे से अधीक्षण अभियंता, पंचकूला के कार्यालय, एससीओ नंबर - 96, पहली मंजिल, सेक्टर-5, पंचकूला में की जाएगी । इस दौरान केवल पंचकूला जिला के उपभोक्ताओं की शिकायतों की सुनवाई की जाएगी।
मंच के सदस्य, पंचकूला जिले के उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यतः बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोड़ने बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं। बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 126 तथा धारा 135 से 139 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 161 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।
सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं।
==============================================
*इंडोनेशिया में तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज*
*भारत - बाली में सांस्कृतिक तालमेल केंद्र निर्माण के लिए भूखंड का आया प्रस्ताव*
*दोनों सरकारों के प्रतिनिधि भेजेंगे अधिकारिक रुप से प्रस्ताव*
*कुरुक्षेत्र में सांस्कृतिक एवं सांस्कृतिक केंद्र बनाना चाहता है इंडोनेशिया*
*दुनिया के कल्याण के लिए है गीता- गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज*
*गीता महोत्सव कुरुक्षेत्र में इस बार 40 देशों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेगा विदेश मंत्रालयः डा. नीना मल्होत्रा*
चंडीगढ़, 12 सितंबर- इंडोनेशिया के बाली संसद सभागार में तीन दिवसीय छठे अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आगाज हुआ। इंडोनेशिया के बाली में शुक्रवार को श्रीमद्भगवद् गीता को विराजित किया गया।इसी के साथ गीता महिमा और भारत-इंडोनेशिया के प्राचीन सांस्कृतिक और आध्यात्मिक संबंधों को और प्रगाढ़ बनाने के लिए विचार मंथन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बाली के वाइस चेयरमैन (डीपीआरडी)के वाइस गवर्नर नोवासेवी पुत्रा, मुख्य वक्ता गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज,मुख्यातिथि हरियाणा के पर्यटन मंत्री अरविंद शर्मा,विदेश मंत्रालय दक्षिण क्षेत्र की सचिव डा.नीना मल्होत्रा,बाली विधायक प्रोफेसर सोमवीर,बाली में भारत के सीजीआई शशांक विक्रम,बाली के विधायक बुद्धि उत्तमा, विधायक राकी, विधायक मेदू पार्ता मौजूद रहे। बाली में भारतीय दूतावास के अधिकारी लवलेश के अलावा,इंग्लैंड,आस्ट्रेलिया,स्पेन और अन्य देशों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए।
इस अवसर पर गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज ने कहा कि गीता का उपदेश किसी एक देश,एक भाषा,एक समुदाय,एक जाति या एक धर्म के लिए नहीं,बल्कि संपूर्ण मानव जगत के लिए उपयोगी है। गीता से दुनिया को जीवन जीने की कला और सद्भाव एवं शांति का मंत्र मिलता और यह सामंजस्य का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि गीता की साधना से विश्व को एक सूत्र में पिरोया जा सकता है। पांच हजार साल पहले यह शाश्वत संदेश भारत की पवित्र भूमि धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र की धरा से निकला और विश्व की अनेक प्रख्यात हस्तियों ने इसके संदेश को मानव मूल्यों के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि गीता के मूल मंत्र से ही विश्व का कल्याण संभव है।
इस मौके पर हरियाणा के पर्यटन मंत्री श्री अरविंद शर्मा ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल और हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पूरी दुनिया में गीता के प्रचार प्रसार में योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि गीता मनीषी जी ने जो दुनियाभर में गीता के प्रचार प्रसार को लेकर जो मुहिम चलाई है,वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार गीता के प्रचार प्रसार को ओर तेज गति से करेगी ताकि जन जन को कर्म का संदेश मिले।
कार्यक्रम के दौरान बाली के विधायक एवं कमेटी वन के चेयरमैन प्रोफेसर डा.सोमवीर ने धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में भूखंड देने का आग्रह किया जिस पर श्री अरविंद शर्मा ने पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया। इस भूखंड पर इंडोनेशिया द्वारा गेस्ट हाऊस और सांस्कृतिक केंद्र स्थापित किया जाएगा।
इसी प्रकार सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से भी बाली (इंडोनेशिया) में सांस्कृतिक केंद्र स्थापित करने के लिए सहयोग का प्रस्ताव किया।
भारत सरकार के विदेश मंत्रालय की सचिव डा.नीना मल्होत्रा ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन में विदेश मंत्रालय हमेशा एक सहयोगी भूमिका में रहा है। इस बार एक कदम आगे बढ़ाते हुए कुरुक्षेत्र में होने वाले उत्सव के लिए 40 देशों की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास है। इसी के साथ 25 देशों के स्कालर गीता सेमीनार में भाग लेंगे।
इस मौके पर हरियाणा महिला आयोग की चेयरमैन रेणु भाटिया, चेयरमैन सुषमा गुप्ता, करनाल की मेयर रेणु बाला गुप्ता, मानद सचिव उपेंद्र सिंघल,48 कोस मानिटरिंग कमेटी के चेयरमैन मदन मोहन छाबड़ा,गीता महोत्सव अथॉरिटी के सदस्य डा.प्रीतम सिंह एवं विजय नरुला, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के पूर्व सदस्य राजेश शांडिल्य,एमके मौदगिल, अशोक रोशा, ऋषिपाल मथाना, जीओ गीता यूके के महासचिव मनीत कपूर, केशव शरण, जीओ गीता स्पेन के महासचिव कृष्ण कुमार सैनी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
=============================================
*गीता का संदेश 21वीं सदी में विश्व शांति की कुंजी: डॉ. अरविंद शर्मा*
*हरियाणा सरकार कुरुक्षेत्र को महापर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर रही – डॉ. अरविंद शर्मा*
*डॉ. अरविंद शर्मा ने बाली में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के माध्यम से भारत-इंडोनेशिया संबंधों को दी नई दिशा *
चंडीगढ़,12 सितंबर -हरियाणा के विरासत एवं पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि 21वीं सदी में दुनिया भर के संघर्षों के समाधान में गीता की अहम भूमिका है। यदि विश्व के लोग गीता के संदेश को आत्मसात कर लें तो सभी विवाद समाप्त होकर संसार एक परिवार के रूप में एकजुटता और भाईचारे के सूत्र में बंध सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और इंडोनेशिया के संबंधों को मजबूत बनाने में भी गीता महत्वपूर्ण योगदान देगी।
डॉ. शर्मा मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के रूप में इंडोनेशिया के बाली में आयोजित तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव में शामिल हुए। यहां बाली की प्रांतीय विधायिका में उनका और गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद महाराज का भव्य स्वागत किया गया तथा सदन में पवित्र गीता प्रतिस्थापित की गई।
मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित करते हुए डॉ. शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के अमर गीता संदेश को वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने की पहल की थी। वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार इस परंपरा को स्वामी ज्ञानानंद महाराज के मार्गदर्शन में आगे बढ़ा रही है।उन्होंने कहा कि गीता निर्बल को बलवान, असहाय को सहारा, और हारे हुए को हिम्मत व शक्ति देने वाला अमर ग्रंथ है। विभिन्न देशों के प्रबुद्धजनों ने भी स्वीकार किया है कि 21वीं सदी की अनेक समस्याओं का समाधान श्रीमद्भगवद्गीता में निहित है।
डॉ. शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र को स्वदेश दर्शन योजना के अंतर्गत महापर्यटक स्थल के रूप में विकसित कर रही है। कृष्णा सर्किट की पहचान करते हुए 175 करोड़ रुपये की लागत से महाभारत युद्ध से जुड़े 134 स्थलों को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है। कुरुक्षेत्र में महाभारत अनुभव केंद्र का निर्माण 90 प्रतिशत पूरा हो चुका है, जहां महाभारत से जुड़े पहलुओं को निकटता से महसूस करने का अवसर मिलेगा, ताकि दुनिया गीता ज्ञान को सरलता से समझ और आत्मसात कर सके।
बाली के जनप्रतिनिधियों ने कुरुक्षेत्र में भूमि उपलब्ध कराने का प्रस्ताव रखा, जिस पर डॉ. शर्मा ने मुख्यमंत्री से चर्चा कर सकारात्मक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विदेश मंत्रालय के अधिकारी, भारत के महावाणिज्य दूत, बाली समुदाय के गणमान्य व्यक्ति, कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के प्रतिनिधि सहित कई विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।
================================================
*गुरुग्राम की ताइक्वांडो खिलाड़ी तीन बहनों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर बढ़ाया भारत का मान: मंत्री राव नरबीर सिंह*
*मंत्री ने अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ी गीता यादव, रीतू यादव और प्रिया यादव से मुलाकात कर उनकी उपलब्धियों पर दी शुभकामनाएं*
*तीनों बहनों का एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में हुआ है नाम दर्ज*
चंडीगढ़, 12 सितंबर - हरियाणा के उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने आज गुरुग्राम सिविल लाइंस स्थित अपने कार्यालय पर गुरुग्राम की अंतरराष्ट्रीय ताइक्वांडो खिलाड़ियों गीता यादव, रीतू यादव और प्रिया यादव से मुलाकात कर उन्हें उनकी उपलब्धियों पर शुभकामनाएं दी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि ये तीनों बहनें अपनी मेहनत, लगन और जज़्बे के बल पर अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का गौरव बढ़ा रही हैं। ये केवल खिलाड़ी नहीं हैं बल्कि वह सपना हैं, जिसे हरियाणा वासियों ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के साथ देखा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार ने खेल प्रतिभाओं को निखारने और सहयोग देने के लिए ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। यही कारण है कि आज हरियाणा की खेल नीति को पूरे देश में मॉडल माना जाता है।
मंत्री ने कहा कि सरकार खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग दे रही है, लेकिन खिलाड़ियों के बड़े सपनों को साकार करने में समाज की भूमिका सबसे महत्वपूर्ण है। उच्च स्तरीय प्रशिक्षण, विदेश यात्राएं, उपकरण, पोषण और प्रतियोगिताओं में भागीदारी के लिए बड़ी आर्थिक ज़रूरतें होती हैं। उन्होंने औद्योगिक घरानों, व्यापारिक संस्थानों, सामाजिक संगठनों, समाजसेवियों और आमजन से आह्वान किया कि वे इन बेटियों की ताकत बनें। आर्थिक प्रोत्साहन और सहयोग के माध्यम से इनके संघर्ष में साझेदार बनें।
उन्होंने बताया कि तीनों ताइक्वांडो खिलाड़ियों का एशिया और इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में नाम दर्ज हुआ है।
================================================
*राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी पूरा करने के लिए जल्द भर्ती किए जाएंगे 500 डॉक्टर: आरती सिंह राव*
*स्वास्थ्य मंत्री ने कुरुक्षेत्र में किया अस्पताल का औचक निरीक्षण*
*निर्माण कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के दिए निर्देश*
चंडीगढ़, 12 सिंतबर - हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने कहा कि राजकीय अस्पतालों में चिकित्सकों की कमी नहीं रहने दी जाएगी। इन अस्पतालों में सरकार द्वारा जल्द ही 500 चिकित्सकों की भर्ती की जाएगी। इस संबंध में प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और भर्ती प्रक्रिया को शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
हरियाणा की स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव शुक्रवार को कुरुक्षेत्र स्थित एलएनजेपी अस्पताल में निरीक्षण करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत कर रही थीं। इससे पहले स्वास्थ्य मंत्री ने एलएनजेपी अस्पताल की फार्मेसी, शौचालयों व अस्पताल के प्रत्येक कक्ष की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। अस्पताल में जगह-जगह मलबे के ढेर लगे होने के कारण मरीजों खासकर बच्चों के वार्ड में हो रही परेशानी तथा शौचालयों की खस्ता हालत को लेकर अधिकारियों को फटकार लगाई। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से बातचीत की और फार्मेसी में सभी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में मिलीं। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और चिकित्सकों से बातचीत कर मरीजों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए। यहां पर सीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह ने अस्पताल के नए भवन के निर्माण कार्य के साथ-साथ दवाइयों और अस्पताल की व्यवस्थाओं के बारे में बारीकी से जानकारी भी दी।
स्वास्थ्य मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में बताया कि एलएनजेपी अस्पताल के नए भवन का निर्माण चल रहा है, इसलिए अधिकारियों को निर्माण कार्य चरणबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं ताकि सफाई व्यवस्था बनी रहने के साथ-साथ मरीजों को भी परेशानी का सामना ना करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल की फार्मेसी का निरीक्षण किया गया है और यहां पर मरीजों के लिए पर्याप्त मात्रा में दवाइयां तो उपलब्ध थी, लेकिन अस्पताल में स्वच्छता को लेकर काफी कमियां पाई गई हैं। उन्होंने बताया कि इस अस्पताल में स्वच्छता पर विशेष फोकस रखने के निर्देश दिए हैं और सभी शौचालयों को बेहतर करने के आदेश दिए गए हैं।
आरती सिंह राव ने एक सवाल के जवाब में बताया कि बाढ़ के कारण हरियाणा के कई जिले प्रभावित हुए हैं, ऐसे समय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी और कर्मचारी लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं और निशुल्क दवाइयां वितरित कर रहे हैं। प्रभावित क्षेत्रों में फोगिंग का कार्य भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डेंगू,मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी बीमारियों से बचाव हेतु सरकार द्वारा तमाम प्रबंध तो पूरे किए गए हैं लेकिन स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ आम नागरिकों को भी सचेत रहने की जरूरत है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को "मन की बात" कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा कुरुक्षेत्र में मलेरिया को लेकर किए गए कार्यों की सराहना करने पर बधाई दी है। इस मौके पर सीएमओ डॉ. सुखबीर सिंह, पीएमओ डॉ. सारा अग्रवाल, डिप्टी सीएमओ डॉ. रमेश सभ्रवाल, एक्सईएन ऋषि सचदेवा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।