करनाल, 13.09.25-देशभर के नवोदय और एकलव्य विद्यालयों में मॉडल युवा ग्राम सभा कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है, जिससे छात्र पंचायती राज और लोकतंत्र की मूलभूत समझ विकसित कर सकें। हरियाणा में यह प्रशिक्षण डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान के समन्वय में होगा। शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण देकर छात्रों को ग्राम सभा की प्रक्रिया, निर्णय-निर्माण और संवाद सिखाया जाएगा। यह प्रयास युवा नेतृत्व को प्रोत्साहित करेगा और छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में मार्गदर्शन देगा। मॉडल युवा ग्राम सभा ग्रामीण भारत की नई पीढ़ी को जागरूक और सशक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।