*अम्बेहडा़-धमांदरी रोड़ पर वाहनों की आवाजाही 2 सितम्बर तक बंद, यातायात वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट*
ऊना, 4 अगस्त। अम्बेहड़ा-धमांदरी रोड़ (किलोमीटर 3/000 से 3/750 और 0/000 से 0/725) पर वाहनों की आवाजाही 5 अगस्त से 2 सितंबर तक बंद रहेगी। इस अवधि के दौरान यातायात को वैकल्पिक मार्ग पर मोड़ा गया है। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने इस संदर्भ में मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 116 के तहत आदेश जारी किए हैं।
उपायुक्त ने बताया कि यह आदेश बसाल पुली से नंगल सलांगड़ी रोड़( किलोमीटर 0/000 से 7/100) और अम्बेहड़-धमांदरी सड़क (किलोमीटर 0/000 से 8/300) के मरम्मत और विस्तारीकरण कार्यों को त्वरित और सुचारू रूप से करने को लेकर जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि वाहनों की आवाजाही के लिए यातायात को सम्पर्क मार्ग डेरा बाबा रुद्रू आश्रम से मनोहर मार्केट धमांदरी पर मोड़ा गया है। साथ ही इस अवधि के दौरान हल्के मोटर वाहनों की आवाजाही लिंक रोड़ से धमांदरी बाजार (पंचायत रोड) पर रहेगी।
उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सड़क बंद करने को लेकर जनता को सूचित करने और मार्ग परिवर्तन की जानकारी देने के लिए अग्रिम बोर्ड लगाने के निर्देश दिए हैं।
*पंजावर-बाथड़ी मार्ग पर पंडोगा पुल अस्थायी रूप से बंद, वैकल्पिक मार्ग से संचालित होगा यातायात
ऊना, 4 अगस्त। भारी वर्षा के चलते पंजावर-बाथड़ी सड़क पर स्थित पंडोगा पुल के खंभों के नीचे की कटऑफ दीवार और राफ्ट (किमी 5/904 से 6/155 के मध्य) आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। संरचनात्मक नुकसान के कारण यह पुल अब वाहनों की आवाजाही के लिए असुरक्षित हो गया है। जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए, इस पुल को आगामी आदेशों तक अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।
जिला दंडाधिकारी ऊना, जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 और 116 के अंतर्गत इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने जानकारी दी कि यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों पर मोड़ दिया गया है।
उन्होंने बताया कि ऊना की ओर से आने वाले सभी वाहन अब पंडोगा बैरियर होते हुए खड्ड गांव से गुजरेंगे, जबकि गगरेट की ओर से आने वाले वाहनों को डिग्री कॉलेज खड्ड के रास्ते से पंडोगा बैरियर पर मोड़ा गया है।
जिला दंडाधिकारी ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए हैं कि मार्ग पर स्पष्ट संकेतक बोर्ड लगाए जाएं ताकि आमजनता को सुविधा रहे। साथ ही, उन्होंने लोगों से अपील की है कि असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें।
====================================
नगर निगम ऊना क्षेत्र में वर्षा प्रभावित 90 परिवारों को 2.20 लाख की तात्कालिक राहत राशि प्रदान
ऊना, 4 अगस्त. जिला ऊना में हाल ही में हुई भारी वर्षा से प्रभावित परिवारों को त्वरित सहायता उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा राहत एवं पुनर्वास कार्यों को प्राथमिकता पर क्रियान्वित किया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम क्षेत्र के 90 प्रभावित परिवारों को 2.20 लाख की तात्कालिक राहत राशि प्रदान की गई है।
अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम आयुक्त महेन्द्र पाल गुर्जर ने बताया कि यह राहत नगर निगम क्षेत्र सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में प्रभावित परिवारों को वितरित की गई है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक क्षति मूल्यांकन के आधार पर नगर निगम क्षेत्र में कुल 15 लाख राशि के राहत मामले तैयार किए गए हैं। उन्होंने दोहराया कि जिला प्रशासन आपदा प्रभावित प्रत्येक परिवार की सहायता के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि राहत एवं पुनर्वास कार्यों की सतत निगरानी की जा रही है तथा इन्हें प्रभावी, पारदर्शी और संवेदनशील दृष्टिकोण से लागू किया जा रहा है। जिला प्रशासन प्रत्येक प्रभावित परिवार को त्वरित और समुचित सहायता उपलब्ध करवाने के लिए युद्धस्तर पर कार्य कर रहा है।