CHAMBA,30.07.25-राजस्व , बागवानी, जनजातीय विकास तथा जन शिकायत निवारण जगत सिंह नेगी 1 से 5 अगस्त तक जिला चंबा के प्रवास पर रहेंगे। जारी प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि जगत सिंह नेगी 1 अगस्त को भरमौर विधानसभा क्षेत्र की लेच ग्राम पंचायत में अपराह्न 1 बजे जन समस्याएं सुनेंगे और 4.30 बजे ईएमआरएस होली का निरीक्षण करेंगे। उनका रात्रि ठहराव 1 अगस्त को लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह होली में होगा ।

जगत सिंह नेगी 2 अगस्त को प्रातः 10 बजे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति , वन अधिकार अधिनियम , विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण भरमौर और एलएडीसी समिति की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे व उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह भरमौर में होगा ।

माननीय मंत्री 3 अगस्त को प्रातः 10 बजे अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में मणिमहेश यात्रा से संबंधित तैयारियों बारे बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके उपरांत अपराह्न 4 बजे हडसर में निर्माणाधीन मणिमहेश सड़क का निरीक्षण करेंगे व उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह भरमौर में होगा।

जगत सिंह नेगी 4 अगस्त को 1 बजे अपराह्न चुराह में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का निरीक्षण करने व जन समस्याएं सुनने के उपरांत चुराह से किलाड़ के लिए रवाना होंगे तथा उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विश्राम गृह किलाड़ में होगा।
माननीय मंत्री 5 अगस्त को प्रातः 11 बजे आरसी पांगी के कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में परियोजना सलाहकार समिति , वन अधिकार अधिनियम , विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करेंगे और 3 बजे आरसी पांगी के कार्यालय के सम्मेलन कक्ष में एलएडीसी समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे व उनका रात्रि ठहराव लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह किलाड़ में होगा। माननीय मंत्री 6 अगस्त को किलाड़ से केलांग को प्रस्थान करेंगे।