शिमला: 04.07.25- हिमाचल प्रदेश विधान सभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने पिछले तीन दिनों से प्रदेश के जिला मण्डी तथा अन्य कई जिलों में बादल फटने व भारी वर्षा से हुई तबाही पर गहरी चिंता प्रकट की है। पठानियां ने कहा कि यह अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई करना नामुमकिन है। उन्होने दु:ख प्रकट करते हुए कहा कि प्रकृति के कहर के आगे सब बेबस हैं लेकिन ऐसी स्थिती में खुद भी लोगों को जागरूक होने की आवश्यकता है ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

पठानियां ने कहा कि वह विशेषकर सराज घाटी, थुनाग, करसोग, सरकाघाट तथा जिला कुल्लू के सैंज में हुई भारी तबाही से बेहद दु:खी हैं। उन्होने कहा कि इस तबाही के बीच बहुत से लोगों ने अपनी जानें गवांई हैं तथा उनके घर तथा जमीन भी तबाह हुए हैं जो अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई करना बहुत मुश्किल है।

पठानियां ने प्रदेश के लोगों तथा बाहर से आए पर्यटकों से ऐसी स्थिती में पूरा ऐहतियात बरतने की अपील की है तथा नदी- नालों से दूर रहने की सलाह दी है। उन्होने कहा कि किसी को कोई पता नहीं कहाँ बादल फट जाए तथा काल बनकर आपके सामने आ जाए, इसलिए अपने आप को सुरक्षित जगह रखना जरूरी है।

उन्होने कहा कि प्रदेश सरकार संवेदनशील है तथा लोगों के पुर्नवास तथा राहत पहुँचाने के लिए कटिबद्व है। सरकार सदैव जनता के साथ खड़ी है तथा लोगों के पुर्नवास तथा राहत पहुँचाने में दिन रात लगी है। उन्होने कहा कि ऐसी भयावह स्थिती में प्रशासन को भी काम में तेजी लानी चाहिए तथा स्वयं सहायता समूहों को भी लोगों की मदद के लिए प्रेरित करना चाहिए।

पठानियां ने इस प्रलयकारी दुर्घटना के दौरान मारे गए लोगों की आत्माओं की शांति की प्रार्थना की है तथा शोक संतप्त परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है तथा इस तबाही में घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

(हरदयाल भारद्वाज)

संयुक्त निदेशक एवं मुख्य प्रवक्ता,

हि0 प्र0 विधान सभा।