धर्मशाला, 4 जुलाई-धर्मशाला में आज उपमुख्य सचेतक एवं विधायक केवल सिंह पठानिया की अध्यक्षता में विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि पिछले 14 माह के दौरान शाहपुर विधानसभा के अन्तर्गत तहसील शाहपुर, धर्मशाला, दरीणी तथा हारचक्कियां के अंतर्गत 582 मामलों की निशानदेही की गई तथा 9,845 इंतकाल किए गए ।

केवल पठानिया ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला कांगड़ा के विभिन्न विद्यालयों की छतों पर सौर ऊर्जा पैनल लगाने के लिए कार्य योजना तैयार करें ताकि मुख्यमंत्री द्वारा परिकल्पित "ग्रीन स्टेट" की संकल्पना को साकार किया जा सके।
उन्होंने PUDA फंड के सदुपयोग तथा पात्र लाभार्थियों तक लाभ पहुंचाने पर भी बल दिया।

उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने की आवश्यकता पर ज़ोर दिया तथा प्रशासन को मानसून के दृष्टिगत पौधारोपण की कार्ययोजना शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए। साथ ही शाहपुर उपमंडल में कार्य कर रहे विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कार्यप्रणाली की सराहना भी की।

केवल पठानिया ने बताया कि शाहपुर विधानसभा क्षेत्र में ट्राउट क्लस्टर के लिए 3.03 करोड़ रुपये की राशि व्यय की जा रही है। उन्होंने वन विभाग को करेरी के लिए शीघ्र कार्ययोजना तैयार करने तथा राजस्व विभाग को कालापुल में निर्माणाधीन विश्राम गृह का कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त असुरक्षित भवनों का सर्वेक्षण कर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक का संचालन एडीसी विनय कुमार ने किया और उन्होंने उपमुख्य सचेतक को आश्वस्त किया कि दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाएगा।

इस अवसर पर सहायक आयुक्त सुभाष गौतम, एसडीएम कांगड़ा ईशांत जसवाल, एसडीएम शाहपुर करतार चंद, उपनिदेशक उच्च शिक्षा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा अजय समयाल, उपनिदेशक मत्स्य राकेश, सीएमओ डॉ. राजेश गुलेरी, अधीक्षण अभियंता जलशक्ति विशाल जसवाल, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण बी.एस. ठाकुर, कार्यकारी जिला कल्याण अधिकारी मंजुल, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण अंकज सूद, अधिशासी अभियंता ग्रामीण विकास एन.सी. नेगी, तहसीलदार शाहपुर दीक्षांत ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।