घुमारवीं, 2 जुलाई 2025-हिमाचल प्रदेश सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी ने आज घुमारवीं स्थित पीडब्ल्यूडी विश्राम गृह में जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्रवासियों ने भाग लेकर अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएं मंत्री के समक्ष रखीं।

राजेश धर्माणी ने प्रत्येक शिकायत को गंभीरतापूर्वक सुना और कई समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया। जटिल और विभागीय प्रक्रियाओं से जुड़ी शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है कि आमजन की समस्याओं का त्वरित और प्रभावी समाधान सुनिश्चित किया जाए।

मंत्री धर्माणी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार ‘जन सेवा, जन समर्पण’ के मूल मंत्र पर कार्य कर रही है। इसी दृष्टिकोण से प्रत्येक विभाग और अधिकारी को जनता के प्रति जवाबदेह बनाया गया है। सरकार का प्रयास है कि पारदर्शिता, समयबद्धता और संवेदनशीलता के साथ हर समस्या का समाधान किया जाए।

जनसुनवाई में नागरिकों ने सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य, शिक्षा तथा बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी कई महत्वपूर्ण समस्याएं उठाईं। मंत्री ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि इन लंबित मामलों का प्राथमिकता के आधार पर निपटारा किया जाए ताकि लोगों को शीघ्र राहत मिल सके।