सोलन -दिनांक 02.07.2025

मानसून के दृष्टिगत सभी उपमण्डलों में आपातकालीन परिचालन केंद्र सक्रिय - उपायुक्त

उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने कहा कि वर्षा और सम्भावित आपदाओं के दृष्टिगत ज़िला सोलन के सभी उपमण्डलों में आपातकालीन परिचालन केन्द्र की स्थापना की गई है।
मनमोहन शर्मा ने कहा कि तहसील एवं उप तहसील स्तर विशेषकर उपमण्डल मुख्यालय से दूर क्षेत्र में भी नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं ताकि किसी भी आपातकालीन स्थिति में त्वरित राहत एवं सहायता पहुंचाई जा सके।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपातकालीन स्थिति के दृष्टिगत आमजन ज़िला स्तर पर कार्यालय नम्बर 01792-220049, 01792-220048, 01792-220882, मोबाईल नम्बर 94594-57292, ज़िला आपदा प्रबंधन के प्रभारी प्रदीप ठाकुर के मोबाईल नम्बर 94183-02496 तथा टोल फ्री नम्बर 1077 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उपायुक्त ने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में सोलन उपमण्डल में उपमण्डल स्तर पर कार्यालय नम्बर 01792-223707 तथा मोबाईल नम्बर 94595-11429, कण्डाघाट उपमण्डल वाले कार्यालय नम्बर 01792-256100, 01792-256143 तथा मोबाईल नम्बर 98172-05556, अर्की उपमण्डल वाले कार्यालय नम्बर 01796-220666 तथा मोबाईल नम्बर 98165-85672 व कसौली उपमण्डल वाले कार्यालय नम्बर 01792-294121 तथा मोबाईल नम्बर 94180-26075 पर सम्पर्क कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि किसी भी आपात स्थिति में नालागढ़ उपमण्डल वाले कार्यालय नम्बर 01795-223024 तथा मोबाईल नम्बर 97368-00011, बद्दी उपमण्डल वाले कार्यालय नम्बर 01795-298500 तथा मोबाईल नम्बर 94180-01228 पर सम्पर्क कर सकते है। रामशहर तहसील वाले एओके मुकेश कुमार के मोबाईल नम्बर 89884-92000, अधीक्षक सुनील कुमार के मोबाईल नम्बर 94181-00534 तथा कार्यालय नम्बर 01795-258533 पर सम्पर्क कर सकते है।
उन्होंने कहा कि दाड़लाघाट उप तहसील वाले विजेन्द्र कुमार (ओके) के मोबाईल नम्बर 62610-70008, कनिष्ठ सहायक विपिन कुमार के मोबाईल नम्बर 83739-26175, वरिष्ठ सहायक ललित कुमार के मोबाईल नम्बर 82190-01080 तथा एफके सुनील कुमार के मोबाईल नम्बर 94597-75415 पर सम्पर्क कर सकते है।
कृष्णगढ़ उप तहसील वाले प्रवीण कुमार (ओके) के मोबाईल नम्बर 80917-56692, कनिष्ठ सहायक नन्द लाल के मोबाईल नम्बर 94594-23983 तथा लिपिक शेर सिंह के मोबाईल नम्बर 94183-72109 पर सम्पर्क कर सकते है।
उपायुक्त ने कहा कि उक्त केन्द्र मानसून सीजन-2025 के दौरान 24X7 क्रियाशील रहेंगे। भू-स्खलन, सड़क बंद होना, बाढ़, मकान क्षति, पुल क्षति आदि की स्थिति में इन केन्द्रों के द्वारा आमजन तक त्वरित सहायता पहुंचाई जाएगी।