नादौन में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 10 को
हमीरपुर 02 जुलाई। एसआईएस इंडिया लिमिटेड आरटीए हमीरपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 10 जुलाई को सुबह 11 से दोपहर 2 बजे तक उपरोजगार कार्यालय नादौन में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि इन पदों के लिए 19 वर्ष से 40 वर्ष तक के पुरुष उम्मीदवार भर्ती किए जाएंगे। दसवीं फेल या दसवीं पास अथवा इससे अधिक शैक्षणिक योग्यता वाले उम्मीदवार, जिनकी लंबाई कम से कम 168 सेंटीमीटर और वजन 54 से 95 किलोग्राम के बीच हो, इन पदों के लिए पात्र हैं। चयनित उम्मीदवारों को मौके पर ही ऑफर लैटर प्रदान किए जाएंगे तथा उन्हें 17,500 रुपये से लेकर 22 हजार रुपये तक मासिक वेतन एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि अगर कोई युवा उपरोक्त योग्यता रखता है और उसका नाम किसी भी रोजगार कार्यालय में पंजीकृत है तो वह अपने मूल प्रमाण पत्रों तथा हिमाचली प्रमाण पत्र के साथ साक्षात्कार में भाग ले सकता है।
भर्ती के संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 या कंपनी के मोबाइल नंबर 85580-62252 पर भी संपर्क किया जा सकता है।
===================================
टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अब 17 जुलाई तक
हमीरपुर 02 जुलाई। हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग (एचपीआरसीए) ने टीजीटी भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि अब बढ़ाकर 17 जुलाई कर दी है।
आयोग के सचिव डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा में 2 वर्ष की बढ़ोतरी तथा ऑनलाइन आवेदनों में त्रुटियों को दुरुस्त करने के लिए करैक्शन विंडो के प्रावधान के बाद कई पात्र उम्मीदवार आवेदन की अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने की मांग कर रहे थे। इसको देखते हुए आयोग के अध्यक्ष ने अंतिम तिथि को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।
डॉ. विक्रम महाजन ने बताया कि अब पात्र उम्मीदवार 17 जुलाई रात 11ः59 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। टीजीटी भर्ती के अन्य नियम एवं शर्तें पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार यथावत रहेंगी।
========================================
हमीरपुर में जल शक्ति विभाग को सबसे ज्यादा नुक्सान
हमीरपुर 02 जुलाई। जिला हमीरपुर के अधिकांश क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश तथा मंडी एवं कुल्लू जिले में भीषण आपदा के कारण ब्यास नदी के जल स्तर में अप्रत्याशित वृद्धि के कारण जल शक्ति विभाग का भारी नुक्सान हुआ है। जिला हमीरपुर में अभी तक हुए नुक्सान के आंकड़ों पर नजर डालें तो जल शक्ति विभाग की विभिन्न पेयजल एवं सिंचाई योजनाओं की करोड़ों रुपये की क्षति हुई है।
बुधवार दोपहर तक जिला एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर (डीईओसी) में प्राप्त नुक्सान के आंकड़ों के अनुसार अभी तक मॉनसून सीजन के दौरान जिला में सरकारी और निजी संपत्ति का कुल 46.69 करोड़ रुपये का नुक्सान हो चुका है।
इसमें से जल शक्ति विभाग को सर्वाधिक 34.07 करोड़ रुपये, लोक निर्माण विभाग को 12.07 करोड़ और बिजली बोर्ड को 8.69 लाख रुपये की क्षति हुई है। बागवानी विभाग ने विभिन्न फसलों को हुए 2.17 लाख रुपये के नुक्सान की रिपोर्ट प्रेषित की है। 3 पक्के मकानों की 4.50 लाख रुपये की क्षति हुई है तथा 3 कच्चे मकान भी ध्वस्त हुए हैं, जिनमें लगभग 4.70 लाख रुपये के नुक्सान का अनुमान है। जिले भर में 23 डंगे भी गिरे हैं, जिनमें लगभग 19.50 लाख रुपये की क्षति हुई है। 15 गौशालाओं के ध्वस्त होने से लगभग 12.73 लाख रुपये का नुक्सान हुआ है।
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने सभी विभागों के फील्ड अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हुए नुक्सान की रिपोर्ट तुरंत भेजें, ताकि प्रभावित लोगों की मदद की जा सके।
उन्होंने कहा कि बरसात को देखते हुए सभी जिलावासी विशेष ऐहतियात बरतें और नदी-नालों के पास न जाएं। भूस्खलन की आशंका वाले स्थानों से भी दूर रहें। भारी बारिश में घर से बाहर निकलने का जोखिम न उठाएं। खराब मौसम में पेड़ांे के नीचे आश्रय न लें तथा बिजली की तारों से सुरक्षित दूरी बनाएं रखें। ब्यास नदी के किनारे वाले क्षेत्रों के लोग नदी के पास न जाएं।
उपायुक्त ने किसी भी आपातकालीन स्थिति में स्थानीय प्रशासन या जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के टॉल फ्री नंबर 1077 अथवा दूरभाष नंबर 01972-221277 पर संपर्क करने की अपील भी की है।
===========================
3 व 4 जुलाई को बिजली बाधित
मंडी, 02 जुलाई । सहायक अभियंता, विद्युत उपमंडल-दो, मंडी सुनील शर्मा ने बताया कि 3 व 4 जुलाई को विद्युत अनुभाग तल्याहड़ व सौलीखड्ड में उच्चतम आवेग की लाइनों के आस-पास पेड़ों की कांट-छांट का कार्य किया जायेगा। उन्होंने बताया कि कार्य के दृष्टिगत 3 जुलाई को सुबह 10 बजे से सायं 5 बजे तक तल्याहड़, फतेवाहन, देवधार, मराथू, ननांवा, कठलग, रत्ती पुल, घेरा, गड्डल, जोला, हवाणी, जनेड़ जबकि 4 जुलाई को सौली खड्ड अनुभाग के नेला, शिलाकीपर, दुदर, भरोन, बनोट तथा आस-पास के क्षेत्र में बिजली बंद रहेगी। बारिश या मौसम खराब होने की सूरत में यह कार्य अगले दिन किया जायेगा।
उन्होंने क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं से सहयोग की अपील की है।
==================================
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन 24 जुलाई तक,
28 व 30 जुलाई को साक्षात्कार
मंडी, 02 जुलाई। बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा ने आज यहां बताया कि मंडी सदर व बल्ह उपमंडल के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं, जिसके लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार 24 जुलाई, 2025 सायं 5 बजे तक समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं।
उन्होंने बताया कि बल्ह उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र लुहाखर-1 तथा चहड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा कोठी, मैरामसीत, धियुंधार, पाथा, मज्याली, अप्पर रियूर तथा थड्वाहन में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं। इन केंद्रों के लिए साक्षात्कार 28 जुलाई, 2025 को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय बल्ह में होंगे।
उन्होंने बताया कि सदर उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र अप्पर लोट, चचोला तथा कोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बनायत व कठवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं, जिसके लिए साक्षात्कार 30 जुलाई को सुबह 10 बजे एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में निर्धारित किए गए हैं।
वंदना शर्मा ने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 24 जुलाई, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रिवालसर में सम्पर्क किया जा सकता है।