DHARAMSHALA, 01.-7.25-जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग समिति की बैठक आज (मंगलवार) दिनाक 01-07-2025 को अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार. आईएस की अध्यक्षता में उनके चैंबर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर Unique Identification Authority of India (UIDAI) के डिप्टी डायरेक्टर Sh. Tejinder Pal Singh भी बैठक में मोजूद रहे और विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया तथा जिले में आधार पंजीकरण की स्थिति की समीक्षा की गई।
बैठक के दौरान एडीसी विनय कुमार. आईएस ने 0 से 5 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के आधार पंजीकरण को प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने एजुकेशन विभाग और चकित्सा विभाग को निर्देश दिए कि वे केंद्रों में विशेष आधार पंजीकरण शिविर आयोजित करें ताकि सभी पात्र बच्चों का समय पर पंजीकरण सुनिश्चित बनाया जा सके।
एडीसी ने कहा कि 5 से 7 वर्ष और 15 से 17 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों का बायोमेट्रिक अपडेट करवाना अनिवार्य है। यह बायोमेट्रिक अपडेशन निःशुल्क उपलब्ध है। उन्होंने संबंधित विभागों को इस संबंध में जन-जागरूकता अभियान चलाने और अधिक से अधिक लोगों तक जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एडीसी ने बताया कि जिन नागरिकों के आधार कार्ड 10 से 15 वर्ष पूर्व जारी किए गए हैं उन्हें अपने दस्तावेजों का अद्यतन (अपडेट) कराना आवश्यक है ताकि आधार कार्ड सक्रिय रहे और भविष्य में किसी भी सरकारी सेवा का लाभ लेने में बाधा न आए।
विनय कुमार. आईएस ने समस्त उपमंडलाधिकारियों (एसडीएम) को भी निर्देश देने के लिए कहा है कि वे यूआइडीएआइ के सर्विस प्लस पोर्टल पर लंबित मामलों को शीघ्रता से निपटाना सुनिश्चित करें ताकि 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के नागरिकों को आधार पंजीकरण की सेवाएं समय पर उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर UIDAI के प्रोजेक्ट मेनेजर विजय शंकर सिंह , दीपक कुमार, सहायक मेनेजर और टेक्नोलॉजी एवं गवर्नेंस विभाग से ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर रोहित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मजूद रहे मौजूद रहे।