राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस धूमधाम से मनाया गया

धर्मशाला, 01 जुलाई-जिला सांख्यिकी कार्यालय कांगड़ा (धर्मशाला) में 19वां राष्ट्रीय सांख्यिकी दिवस दिनांक 30 जून 2025 को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। यह आयोजन हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार 29 जून को अवकाश होने के कारण 30 जून को आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पवन सिंह, सेवानिवृत्त उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या विभाग, हिमाचल प्रदेश उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 11:00 बजे हुआ, जिसकी अध्यक्षता जिला योजना कार्यालय से सांख्यिकी सहायक अंजू बाला ने की।

इस अवसर पर कार्यालय के सभी कर्मचारियों ने भाग लिया तथा प्रो. पी.सी. महालनोबिस के योगदान को स्मरण करते हुए सांख्यिकी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण की 75वीं वर्षगांठ विषय पर आधारित विचार गोष्ठी भी आयोजित की गई।

मुख्य अतिथि पवन सिंह ने आंकड़ों की गुणवत्ता, उनकी उपयोगिता एवं एकत्रीकरण में आने वाली समस्याओं पर चर्चा की तथा सामाजिक एवं आर्थिक नीतियों में सांख्यिकी की भूमिका को रेखांकित किया। उन्होंने समन्वय और एकजुटता के साथ कार्य करने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित कर्मचारियों ने भी अपने विचार साझा किए और इस दिवस को आंकड़ों की विश्वसनीयता तथा जागरूकता का प्रतीक बताया।

=======================================

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका पद के लिए आवेदन 24 जुलाई तक,

28 व 30 जुलाई को साक्षात्कार

मंडी, 01 जुलाई। बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर वंदना शर्मा ने आज यहां बताया कि मंडी सदर व बल्ह उपमंडल के विभिन्न आंगनबाड़ी केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनबाड़ी सहायिका के रिक्त पद भरे जाने प्रस्तावित हैं, जिसके लिए इच्छुक महिला उम्मीदवार 24 जुलाई, 2025 सायं 5 बजे तक समस्त प्रमाण पत्रों की सत्यापित छाया-प्रतियों सहित बाल विकास परियोजना अधिकारी रिवालसर के कार्यालय में आवेदन कर सकती हैं।

उन्होंने बताया कि बल्ह उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र लुहाखर-1 तथा चहड़ी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा कोठी, मैरामसीत, धियुंधार, पाथा, मज्याली, अप्पर रियूर तथा थड्वाहन में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं। इन केंद्रों के लिए साक्षात्कार 28 जुलाई, 2025 को सुबह 10 बजे एसडीएम कार्यालय बल्ह में होंगे।

उन्होंने बताया कि सदर उपमंडल के आंगनबाड़ी केंद्र अप्पर लोट, चचोला तथा कोट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा बनायत व कठवाड़ी में आंगनबाड़ी सहायिका के पद भरे जाने हैं, जिसके लिए साक्षात्कार 30 जुलाई को सुबह 10 बजे एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में निर्धारित किए गए हैं।

वंदना शर्मा ने बताया कि जिस आंगनबाड़ी केंद्र के लिए आवेदन किया है, प्रार्थी का नाम उस आंगनबाड़ी केंद्र के परिवारों की सूची में शामिल होना आवश्यक है। साथ ही आवेदनकर्ता की आयु 24 जुलाई, 2025 को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आंगनवाड़ी सहायिका के पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता बारहवीं पास निर्धारित है। इसके साथ ही उम्मीदवार की पारिवारिक वार्षिक आय 50,000 रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय रिवालसर में सम्पर्क किया जा सकता है।

===========================================

धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित

मंडी, 01 जुलाई। अतिरिक्त उपायुक्त गुरसिमर सिंह ने आज यहां बताया कि भारत सरकार द्वारा खरीफ की विभिन्न फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किये गए हंै। उन्होंने बताया कि चालू वित्त 2025-26 के लिए धान (ए ग्रेड) का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2389/- रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।

उन्होंने जिला के किसानों से आग्रह किया कि वह अपने समीप के बिक्री केंद्र में धान बेचकर लाभ उठाएं। उन्होंने कृषि विभाग के उप निदेशक तथा ग्रामीण विकास विभाग के जिला विकास अधिकारी को भी निर्देश दिए कि जिला के किसानों को अपनी खरीफ की फसल सरकारी बिक्री केंद्र में बेचने के लिए प्रोत्साहित व जागरूक करें, ताकि किसानों को खरीफ की फसलों के बेहतर दाम प्राप्त हो सके।

==============================================

जिला हमीरपुर में पिछले 24 घंटों से लगातार भारी वर्षा हो रही है। HAMIRPUR,01.07.25इसके साथ ही, प्रदेश के ऊपरी क्षेत्रों में भी लगातार बारिश और कई स्थानों पर बादल फटने की घटनाएं हुई हैं, जिससे ब्यास नदी के जल स्तर में भारी मात्रा में वृद्धि दर्ज की गई है।

परिणामस्वरूप, पंडोह बांध से प्रातः 3:00 बजे के लगभग लगभग 1,64,590 क्यूसेक पानी छोड़ा गया। इस अचानक बढ़े जलस्तर के कारण ग्राम पंचायत खेरी के अंतर्गत गांव बल्लह के निचले क्षेत्रों में प्रातः लगभग 5:30 बजे जलभराव हो गया, जिसके चलते 30 मजदूरों एवं 21 स्थानीय निवासियों सहित कुल 51 लोग फंस गए।

इस संबंध में सूचना मिलते ही, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA), हमीरपुर द्वारा सभी संबंधित विभागों को तुरंत सतर्क कर दिया गया। स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस विभाग की टीमें तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत कार्य शुरू किया गया।

निकटतम प्रतिक्रिया इकाई होने के नाते, जंगलबेरी स्थित रिजर्व पुलिस बटालियन को मुख्य बचाव दल के रूप में तैनात किया गया। इसके अतिरिक्त, एसडीआरएफ कांगड़ा और होम गार्ड्स की टीमें भी राहत एवं बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना की गईं। स्थानीय निवासियों के सक्रिय सहयोग से सभी फंसे हुए लोगों को सफलतापूर्वक सुरक्षित निकाल लिया गया।

सभी प्रभावित व्यक्तियों के पास वैकल्पिक आवास उपलब्ध होने के कारण किसी राहत शिविर की आवश्यकता नहीं पड़ी।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आगामी दिनों में भी भारी वर्षा की संभावना बनी हुई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, हमीरपुर स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहा है और समय-समय पर चेतावनियाँ एवं परामर्श जारी करता रहेगा।

सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे नदियों, नालों व अन्य जल स्रोतों के समीप जाने से बचें तथा केवल अति आवश्यक होने पर ही यात्रा करें, विशेष रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में।

किसी भी आपातकालीन स्थिति में जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हमीरपुर से तुरंत संपर्क करें 1077, 01972-221277।