विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत डुलाड़ा की प्रधान निलंबित
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जारी किए निलंबन आदेश
चंबा 07 मई 2025,उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने विकास खंड मैहला की ग्राम पंचायत डुलाड़ा की प्रधान कंचना कुमारी को ग्राम सभा की बैठकों में बिना सूचित किए अनुपस्थित रहने तथा पंचायत के सामान्य कामकाज व अदायगियों को समय पर न निपटाने इत्यादि के कारण निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं ।
हिमाचल प्रदेश पंचायती राज सामान्य अधिनियम 1994 की धारा 131 (1) (ख) गठित हिमाचल प्रदेश पंचायती राज सामान्य नियम के अंतर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उपायुक्त ने विकास खंड मैहला के तहत ग्राम पंचायत डुलाड़ा के प्रधान कंचना कुमारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं।
आदेश में यह भी कहा गया है कि कंचना कुमारी प्रधान ग्राम पंचायत डुलाड़ा को ग्राम सभा बैठकों में बिना सूचित किए अनुपस्थित रहने, पंचायत के सामान्य कामकाज व अदायगियों को समय पर न निपटाने इत्यादि बारे 08 अप्रैल 2025 को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था तथा 24 अप्रैल 2025 को उनके द्वारा कारण बताओ नोटिस का उत्तर दिया गया था जोकि तथ्यों के विपरीत व असंतोषजनक पाया गया था
उन्होंने बताया कि कंचना कुमारी प्रधान ग्राम पंचायत का डुलाड़ा विकास खंड मैहला के निलंबित आदेशों के पश्चात उनके पास प्रधान ग्राम पंचायत की मोहर, ग्राम पंचायत से संबंधित कोई भी अभिलेख, धन या संपत्ति होने की अवस्था में उन्हें तुरंत पंचायत सचिव के पास जमा करवाने के निर्देश भी दिए गए हैं ।
=======================================
जिला की 20 प्राथमिक पाठशालाओं में पायलट प्रोजेक्ट के तहत होगा शिक्षा में गुणात्मक सुधार
चंबा 7 मई 2025,जिला चंबा के शिक्षा खंड भरमौर, चुवाड़ी तथा चंबा की 20 प्राथमिक पाठशालाओं में एक पायलट प्रोजेक्ट के तहत शिक्षा में सुधार के लिए विशेष कार्य किया जाएगा। यह जानकारी उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने इस संबंध में आयोजित बैठक के दौरान दी। उन्होंने बताया कि दो माह तक चलने वाले एक पायलट प्रोजेक्ट में संबंधित क्षेत्र के उप मंडलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारियों तथा तहसीलदारों द्वारा चिन्हित किए गए स्कूलों का निरीक्षण किया जाएगा तथा स्कूली बच्चों को गतिविधियों पर आधारित सीखने के नए-नए तौर तरीकों के बारे में प्रेरित व जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य प्रारंभिक शिक्षा में गुणात्मक सुधार के अलावा शिक्षा को गतिविधियों के माध्यम से और अधिक आसान करना है जिसके लिए अभिभावकों, विशेष प्रशिक्षित अध्यापकों तथा स्वयं सेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा।
इस अवसर पर एडीएम अमित मेहरा, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा बलबीर सिंह, ओएसडी उमाकांत उपस्थित थे जबकि एडीएम भरमौर कुलवीर सिंह तथा एसडीएम भटियात पारस अग्रवाल इस बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े रहे।
======================================
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी चंबा की ओर से जिला के 50 टीबी रोगियों के लिए प्रदान की जा रही पोषण आहार किटस प्राप्त करते हुए जिला टीबी अधिकारी डॉ हरित पुरी।
================================================
विश्व रेड क्रॉस दिवस पर क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में लगेगा रक्तदान शिविर
ऊना, 7 मई। विश्व रेड क्रॉस दिवस के उपलक्ष्य में जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना द्वारा स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से 8 मई को प्रातः 11 बजे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर का शुभारंभ उपायुक्त जतिन लाल करेंगे।
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना के सचिव एवं सीपीओ ऊना संजय सांख्यान ने जानकारी दी कि यह शिविर सेवा और परोपकार की भावना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी स्वैच्छिक रक्तदाताओं से आग्रह किया है कि वे बढ़-चढ़कर इस पुनीत कार्य में भाग लें और रक्तदान के माध्यम से जीवन रक्षा के इस महान प्रयास में सहभागी बनें।
उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के उपरांत, रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से देहलां स्थित आश्रय स्कूल के विशेष बच्चों को यूनिफॉर्म अन्य उपयोगी सामग्री का वितरण किया जाएगा।