उपायुक्त हेमराज बैरवा ने विभिन्न योजनाओं के तहत दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को वितरित किए 35.11 लाख के सहायक उपकरण
रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा एडिप एवं आरवीवाई योजना के अंतर्गत सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन

धर्मशाला, 17 जनवरी : रेडक्रॉस सोसायटी के तत्वावधान में आज कांगड़ा में विकलांग व्यक्तियों को सहायता (एडिप) एवं आरवीवाई (राष्ट्रीय व्योश्री योजना) के अंतर्गत दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को एल्मिको के सहयोग से सहायक उपकरण उपलब्ध करवाने हेतु एक विशेष वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक सशक्त कदम हैं। सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों के दैनिक जीवन को सुगम बनाया जा रहा है, जिससे वे सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत कर सकें।
उपायुक्त ने बताया कि इस शिविर के अंतर्गत पूर्व में 9 दिसंबर 2024 से 16 दिसंबर 2024 तक लाभार्थियों का आकलन किया गया था, जिसके उपरांत आज उपकरणों का वितरण किया गया। शिविर में ट्राइसाइकिल, व्हीलचेयर, कमोड चेयर, श्रवण यंत्र, बैसाखी, वांकंग स्टिक, वॉकर, रोलैटर, नी-ब्रेस, एलएस बेल्ट, कुशन, कृत्रिम अंग एवं अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए।
उन्होंने जानकारी दी कि शिविर के माध्यम से कुल 1158 सहायक उपकरण वितरित किए गए, जिनकी कुल अनुमानित लागत 35.11 लाख रुपये रही। एडिप योजना के अंतर्गत 352 लाभार्थियों को तथा आवीवाई योजना के अंतर्गत 806 वरिष्ठ नागरिकों को लाभान्वित किया गया।
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के शिविरों का आयोजन कर दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि जिले के सभी दिव्यांगजन और वरिष्ठ नागरिक अधिक सुविधा, आत्मनिर्भरता और सम्मान के साथ अपना दैनिक जीवन यापन कर सकें।
इस अवसर पर जिला कल्याण अधिकारी साहिल मांडला, जिला रेडक्रॉस सोसायटी के वरिष्ठ सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
=========================================

सड़क सुरक्षा को लेकर फिल्म महोत्सव का आयोजन, नागरिकों से भागीदारी की अपील
चयनित प्रविष्ठियों को मिलेगा 25-25 हजार का पुरस्कार

धर्मशाला, 17 जनवरी : क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी परिवहन निदेशालय, लीड एजेंसी/रोड सेफ्टी सेल, हिमाचल प्रदेश द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा, फिल्म महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य रचनात्मक माध्यमों, विशेषकर शॉर्ट फिल्म या वीडियो के जरिए नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
यह अभियान 10 दिसंबर 2025 से 15 फरवरी 2026 तक खुला रहेगा। इसमें 18 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति भाग ले सकता है। प्रतिभागी हिन्दी या अंग्रेज़ी भाषा में सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न विषयों पर शॉर्ट वीडियो बनाकर प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं।
अभियान की विस्तृत शर्तें एवं दिशा-निर्देश रोड सेफ्टी सेल की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। वीडियो सबमिशन ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन दोनों माध्यमों से किया जा सकता है। ऑनलाइन माध्यम के तहत गूगल फॉर्म के जरिए वीडियो अपलोड किए जा सकते हैं, जबकि ई-मेल departmentoftransporthp@gmail.com अथवा सीधे परिवहन निदेशालय, रोड सेफ्टी सेल, शिमला में भी प्रविष्टि जमा कराई जा सकती है। 18 से 25 वर्ष, 25 से 32 वर्ष, 32 से 40 वर्ष तथा 40 वर्ष से ऊपर के आयुवर्ग के प्रतिभागियों की चयनित उत्कृष्ट फिल्म को 25-25 हजार रुपये तथा ट्रॉफी के साथ प्रमाण पत्र जबकि 20 चयनित प्रतिभागियों को 5-5 हजार रुपये तथा प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए जायेंगे।