बैजनाथ, 05 जनवरी:-शिवरात्री महोत्सव समाज का उत्सव है और राजनीति से ऊपर उठकर सभी को इसमें अपना सक्रिय सहयोग देना चाहिए। शिवरात्रि लोगों की जनभावनाओं से जुड़ा पर्व है, इसकी गरिमा और वैभव बनाए रखना हम सभी की जिम्मेदारी है। बैजनाथ के विधायक किशोरी लाल ने यह बात आज महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित प्रथम बैठक में कही।
बैठक एसडीएम कार्यालय परिसर में आयोजित की गई और विधायक बैठक में विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
विधायक ने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव केवल एक मेला नहीं, बल्कि लोगों की आस्था और श्रद्धा का महापर्व है। इस बार महोत्सव को और अधिक भव्य, आकर्षक और जनभावनाओं के अनुरूप आयोजित किया जाना चाहिए।
उन्होंने आयोजन समिति को निर्देश दिए कि इस बार खेल प्रतियोगिताओं के साथ-साथ मनोरंजक गतिविधियों को भी महोत्सव में शामिल किया जाए। मेले का आयोजन सभी की सर्वसम्मति से इंदिरा गांधी स्टेडियम में ही किया जाएगा। साथ ही उन्होंने स्थानीय लोगों से शिवरात्रि महोत्सव को और आकर्षक बनाने के लिए सुझाव आमंत्रित किए।
किशोरी लाल ने कहा कि राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव के दौरान होने वाले कार्यक्रमों का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने शिवरात्रि के अवसर पर बैजनाथ शिव मंदिर में आयोजित होने वाले हवन में विद्वानों को आमंत्रित करने पर भी बल दिया। राज्य स्तरीय शिवरात्रि महोत्सव-2026 का आयोजन 15 फरवरी से 19 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता एसडीएम बैजनाथ एवं महोत्सव समिति के अध्यक्ष संकल्प गौतम ने की। उन्होंने बैठक का संचालन करते हुए मेला समिति के गठन, शोभा यात्रा, शिव मंदिर की सजावट, मेलों में खेलों को बढ़ावा देने, महोत्सव के लिए धन एकत्रित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन तथा स्टॉल आवंटन सहित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की।
उन्होंने महोत्सव को सफल बनाने के लिए सभी से सक्रिय सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त खेलों और अन्य गतिविधियों का भी आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर तहसीलदार बैजनाथ रमन ठाकुर बैजनाथ-पपरोला की नप अध्यक्ष आशा भाटिया, रविंदर बिट्टू, मिलाप राणा, रमेश चड्ढा, वीरेन्द्र जम्बाल, कुलदीप राणा, रविंदर राव, वीरेन्द्र कटोच, कैप्टन जगदीश राणा, कुलदीप सोनी, जगत राम,मुनीश शर्मा,मनोज कपूर, शशि राणा, विपन राणा, रणजीत राणा, अजय गौड, जमुना गोयल, अतुल चौधरी, कार्तिक राणा, कृष्ण राणा, अशोक सुग्गा, चंद्रा देवी, भम्बो देवी, सचिन अवस्थी, लाल चन्द, डीएसपी बैजनाथ संदीप शर्मा, नायब तहसीलदार गुरुमुख सिंह , अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग राहुल धीमान सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।