जिला में पेंइग गेस्टहाउस, आवासीय कॉलोनियों एवं निजी घरों में ठहरने वालों को लेकर धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी
बिलासपुर, 31 दिसम्बर: जिला बिलासपुर में कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा असामाजिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला दंडाधिकारी बिलासपुर राहुल कुमार ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 के अंतर्गत आदेश जारी किए हैं।
जारी आदेशों में उल्लेख किया गया है कि अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में लोग रोजी-रोटी, व्यवसाय एवं विभिन्न सेवाओं से जुड़े कार्यों के लिए बिलासपुर जिला में आते-जाते रहते हैं। ऐसे व्यक्तियों के पूर्ववृत्त का सत्यापन तथा स्थानीय पुलिस थाना स्तर पर पंजीकरण किया जाना आवश्यक है।
इसके अतिरिक्त जिला में कई स्थानों पर पेइंग गेस्ट (पीजी) हाउस संचालित है, उनमें से कई आवासीय कॉलोनियों या निजी घरों में बिना सक्ष
=============================================
जिला में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक आयोजित होगा सड़क सुरक्षा माह: उपायुक्त
बिलासपुर, 31 दिसम्बर: उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में 1 जनवरी से 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक बनाने के लिए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा ताकि जिला में सड़क सुरक्षा को सुनिश्चित बनाया जा सके।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को सड़क सुरक्षा को लेकर जिला, उपमण्डल, तहसील, खण्ड तथा ग्राम पंचायत स्तर पर शपथ दिलाई जाएगी, जिसमें सभी विभागों सहित शहरी निकाय एवं पंचायतीराज संस्थानों, स्कूल, कॉलेज एवं अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थी भी शपथ ग्रहण करेंगे।
उन्होंने बताया कि 2 और 3 जनवरी को मोटर वाहन अधिनियम की अनुपालना एवं जागरुकता को लेकर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी तरह 5 से 7 जनवरी तक सड़क सुरक्षा को लेकर जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकों का आयोजन किया जाएगा। जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न बिन्दुओं की समीक्षा की जाएगी। इसी जागरुकता अभियान के अंतर्गत 8 और 9 जनवरी को सड़क सुरक्षा वॉलंटियर की पहचान एवं प्रशिक्षण इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
राहुल कुमार ने बताया कि 12 से 14 जनवरी तक जिला में ओवर स्पीड, लेन इनडिसीप्लेन तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन के इस्तेमाल को लेकर विशेष जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। इसी कडी में 15 से 17 जनवरी तक परिवहन विभाग द्वारा वाहन चालकों को सडक दुर्घटनाओं से बचाव बारे जानकारी प्रदान की जाएगी। उन्होंने बताया कि 19 से 21 जनवरी तक वाहन चाहन चालकों के आखों के चैकअप के लिए विशेष जांच शिविर आयोजित किए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में 22 से 24 जनवरी तक विभिन्न शिक्षण संस्थानों में सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर प्रश्नोत्तरी, पेंटिंग, निबंध लेखन, सड़क सुरक्षा वॉक सहित अन्य जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसी दौरान 24 से 26 जनवरी तक नुक्कड नाटक के माध्यम से सड़क सुरक्षा का संदेश दिया जाएगा। इसी कडी में 29 से 30 जनवरी तक सड़क सुरक्षा तथा मोटर वाहन अधिनियम से जुडी विस्तृत जानकारी प्रदान करने के साथ-साथ शिक्षण संस्थानों में पढने वाले विद्यार्थियों को भी जागरुक किया जाएगा। इसके अतिरिक्त टैक्सी, बस, ऑटो, ट्रक ड्राइवरों को भी सड़क सुरक्षा से जुडे नियमों की जानकारी प्रदान की जाएगी।
================================================
तहसीलदार सदर बिलासपुर बालकृष्ण सेवानिवृत्त, उपायुक्त कार्यालय में सम्मान समारोह आयोजित
बुधवार 31 दिसंबर 2025-तहसीलदार सदर बिलासपुर बालकृष्ण बुधवार को अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त हो गए। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की मोर सिंगी पंचायत के निवासी बालकृष्ण ने वर्ष 1991 में बतौर पटवारी अपने शासकीय सेवाकाल की शुरुआत की थी। इसके उपरांत उन्होंने कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार जैसे विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए राजस्व प्रशासन में महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने 34 वर्ष 3 महीने के दीर्घ सेवाकाल के दौरान उन्होंने बिलासपुर, मंडी, चंबा, कांगड़ा तथा हमीरपुर जिलों में कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपनी सेवाएं प्रदान कीं।
इस अवसर पर उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार तथा अतिरिक्त उपायुक्त ओम कांत ठाकुर उपस्थित रहे। समारोह में उपायुक्त कार्यालय के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ओर से तहसीलदार बालकृष्ण को सम्मानित किया गया और उनके आगामी जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की गईं। इस दौरान कर्मचारियों द्वारा माला पहनाकर उनका अभिनंदन भी किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए उपायुक्त बिलासपुर राहुल कुमार ने कहा कि बालकृष्ण ने अपने लंबे सेवाकाल में ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया। उन्होंने राजस्व प्रशासन को सुदृढ़ बनाने में सराहनीय भूमिका निभाई और अपनी कार्यशैली से सहकर्मियों के लिए एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उपायुक्त ने उनके स्वस्थ, सुखद एवं सक्रिय सेवानिवृत्त जीवन की कामना की।
================================================
सीडीपीओ सदर के तहत आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के 11 पद अधिसूचित
बिलासपुर, 31 दिसम्बर : बाल विकास परियोजना अधिकारी सदर सत्या ठाकुर ने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के रिक्त 11 पदों को भरा जाना है, जिनमें आंगनबाडी कार्यकर्ता के 2 तथा सहायिकाओं के 9 पद शामिल है।
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के देलग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का एक पद, नगर परिषद बिलासपुर के निहाल-1 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का भी एक पद भरा जाना है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद बिलासपुर वार्ड नंबर-8 व लखनपुर में, ग्राम पंचायत नौणी के आंगनबाडी केन्द्र साईं फरडीया, ग्राम पंचायत कोठीपुरा के आंगनबाडी केन्द्र न्यायी सारली, ग्राम पंचायत कोटला के कोटला, ग्राम पंचायत सिकरोहा के साईं नोडवा, घ्याल पंचायत के घ्याल-2, छकोह पंचायत के समोग-कनेता तथा ग्राम पंचायत निचली भटेड़ के बघड़ आंगनबाडी केन्द्र में आंगनबाडी सहायिकाओं का एक-एक पद भरा जाएगा।
उन्होंने बताया कि आंगनबाडी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के इन पदों के लिए प्रार्थी सम्बन्धित आंगनबाडी केन्द्र द्वारा लाभान्वित सर्वेक्षेत्र तथा हिमाचल प्रदेश का स्थाई निवासी होना चाहिए। शैक्षणिक योग्यता 12वीं पास, आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य तथा परिवार की वार्षिक आय 50 हजार रुपये से अधिक ना हो एवं इस सम्बन्ध मंे आय प्रमाण पत्र कार्यकारी दण्डाधिकारी द्वारा जारी किया गया हो।
उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए प्रार्थी 15 जनवरी, 2026 सांय 5 बजे तक अपना आवेदन सभी आवश्यक दस्तावेजों सहित कार्यालय में जमा करवा सकते है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए साक्षात्कार 22 जनवरी, 2026 को प्रातः 10 बजे एसडीएम कार्यालय सदर में लिया जाएगा।
==================================================
मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव के पिता जसवंत सिंह पटियाल के निधन पर शोक व्यक्त किया
बिलासपुर 31 दिसम्बर : जिला लोक सम्पर्क अधिकारी कार्यालय बिलासपुर के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव अरुण पटियाल के 77 वर्षीय पिता जसवंत सिंह पटियाल के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की तथा शोक संतप्त परिजनों के प्रति इस कठिन व दुःखद घड़ी में संवेदना प्रकट की।
जिला के मीडिया कर्मियों ने भी प्रेस सचिव अरुण पटियाल के पिता के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हुए ईश्वर से शोकाकुल परिवार को इस अपूरणीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की कामना की।