सोलन-दिनांक 31.12.2025-अर्की के विधायक संजय अवस्थी ने कहा कि भविष्य को सफल बनाने के लिए छात्रों को लक्ष्य निर्धारित करना आवश्यक है ताकि समाज के विकास में वह सहयोगी बन सके। संजय अवस्थी आज अर्की विधायक क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोंघाट सहित कलस्टर के 08 विद्यालयों के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
संजय अवस्थी ने इससे पूर्व 12 लाख रुपए की लागत से निर्मित पटवार वृत्त दानोंघाट का लोकार्पण भी किया।
विधायक ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें। भविष्य को सफल बनाने के लिए लक्ष्य का निर्धारण आवश्यक है। इससे जहां छात्र लक्ष्य की प्राप्ति के लिए एकाग्र होकर कार्य योजना तैयार करेंगे वहीं सकारात्मक दिशा की ओर अग्रसर भी होंगे।
उन्होंने कहा कि आज नशा एक चुनौती बना हुआ है। नशे जैसी कुरीति से निपटने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि विशेषकर अभिभावकों को अपने बच्चों का ध्यान रखना होगा ताकि वह नशे की ओर न जाएं। उन्होंने अभिभावकों से आग्रह किया बच्चों के साथ अधिक से अधिक समय बिताएं, उनकी कठिनाओं और उनकी संगत पर ध्यान दें ताकि बच्चे किसी भी गलत आदत में न पड़े।
संजय अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को और मज़बूत बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज हिमाचल प्रदेश शिक्षा के क्षेत्र में देशभर में 5वें स्थान पर आ गया है। यह उपलब्धि प्रदेश सरकार के सकारात्मक प्रयासों, अध्यापकों की लगन और बच्चों के परिश्रम का परिणाम है।
विधायक ने कहा कि दानोंघाट से सेरी सड़क मार्ग केे लिए 34.67 लाख रुपए स्वीकृत किए गए है। उन्होंने कहा कि दानोंघाट से साझाहाडा सड़क मार्ग के लिए लगभग 07 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत हो गई है। इसका कार्य शीघ्र आरम्भ हो जाएगा। इससे आस-पास के क्षेत्रों के लोगों को बेहतर यातायात सुविधा का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में ग्राम पंचायत दानोघाट में विकास कार्यों के लिए लगभग 50 लाख रुपए की राशि दी गई है।
उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
संजय अवस्थी ने विद्यालय के परीक्षा भवन, शौचालय व टाइल कार्य के लिए 08 लाख रुपए, खेल मैदान के विस्तारीकरण के लिए 03 लाख रुपए, विद्यालय के कबड्डी मेट के लिए 2.5 लाख रुपए देने की घोषणा की।
उन्होंने ग्राम पंचायत दानोघाट में सामुदायिक भवन के अतिरिक्त निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिए 01 लाख रुपए, मेला मैदान में इंटरलॉक टाइल कार्य के लिए 01 लाख रुपए, आयोजन समिति को 21 हजार रुपए तथा छात्रों के लिए 2100 रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने फुट ब्रिज निर्माण के लिए प्राकलन के आधार पर पूरी राशि देने का आश्वासन भी दिया।
उन्होंने इस अवसर पर सभी ज़िला व प्रदेशवासियों को नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।
इस अवसर पर छात्रों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
संजय अवस्थी ने इस अवसर पर लोगों की समस्याएं सुनी और इनके शीघ्र निपटारे के सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू ठाकुर, दी बाघल लैंड लूजर सोसाइटी के अध्यक्ष जगदीश ठाकुर, अम्बुजा-दाड़ला-कसलोग-मांगू परिवहन सहकारी सभा सीमित दाड़लाघाट के प्रधान वेद प्रकाश शुक्ला, कांग्रेस पार्टी के संदीप रावत, उपमंडलाधिकारी अर्की निशांत तोमर, पुलिस उपाधीक्षक नवीन झालटा, खण्ड विकास अधिकारी तन्मय कंवर, जल शक्ति विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता विवेक कटोच, लोक निर्माण विभाग अर्की के अधिशाषी अभियंता के.के. चौहान, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड अर्की के अधिशाषी अभियंता संदीप कुमार, नायब तहसीलदार दाड़लाघाट प्रेम लाल, खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. मुक्ता रस्तोगी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दानोघाट की कार्यकारी प्रधानाचार्य कुसुम शर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, सहित विद्यालय के अध्यापक, अभिभावक, छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।