जसवंत सिंह पटियाल को दी श्रद्धांजलि

हमीरपुर 31 दिसंबर। मुख्यमंत्री के प्रेस सचिव अरुण पटियाल के पिता जसवंत सिंह पटियाल का बुधवार तड़के उनके पैतृक गांव लाहलड़ी में स्वर्गवास हो गया। हिमाचल प्रदेश राज्य बिजली बोर्ड से अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता के पद से सेवानिवृत्त हुए 77 वर्षीय जसवंत सिंह पटियाल पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे।
बुधवार दोपहर को हथली खड्ड के मोक्षधाम में दिवंगत जसवंत सिंह पटियाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया। अरुण पटियाल ने दिवंगत पिता की चिता को मुखाग्नि दी।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक राजीव कुमार, मुख्यमंत्री के मीडिया कॉर्डिनेटर यशपाल शर्मा, राज्य एवं जिला स्तर के कई वरिष्ठ पत्रकार और हमीरपुर के कई गणमान्य नागरिक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। उन्होंने जसवंत सिंह पटियाल को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
-------------------------------------------------------------

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को सिखाईं ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ की बारीकियां

हमीरपुर 31 दिसंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय हमीरपुर की ओर से यहां सर्वहित सुधार सभा के भवन में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय कार्यशाला बुधवार को संपन्न हो गई।
कार्यशाला के समापन सत्र में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी अनिल कुमार ने भी प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया और प्रमाण पत्र वितरित किए। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनका सही पोषण सुनिश्चित करने तथा ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ अभियान के क्रियान्वयन के संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए यह तीन दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला के पहले दिन खान-पान संबंधी, दूसरे दिन प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा और तीसरे दिन आंगनवाड़ी केंद्रों के संदर्भ में विभिन्न विषयों पर सामूहिक चर्चा की गई। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से इस अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने की अपील भी की।
इस अवसर पर सीडीपीओ सुनीता शर्मा ने कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण के लिए इस तरह की कार्यशालाएं बहुत जरूरी होती हैं। इससे उनका उत्साह एवं आत्मविश्वास भी बढ़ता है तथा विभाग की विभिन्न योजनाएं जमीनी स्तर पर बेहतर ढंग से लागू होती हैं।
==============================
प्रारंभिक अवस्था में सही पोषण से मजबूत होती है बच्चे के सर्वांगीण विकास की नींव
भोरंज में ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ विषय पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

भोरंज 31 दिसंबर। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय भोरंज द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत ‘पोषण भी, पढ़ाई भी’ विषय पर आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को संपन्न हो गया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग व समावेशन, नवचेतना गतिविधि कैलेंडर (0दृ3 वर्ष), बाल आकलन एवं सीखने के परिणाम आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना अधिकारी सुनील कुमार ने कहा कि प्रारंभिक अवस्था में पोषण व शिक्षा बच्चों के सर्वांगीण विकास की मजबूत नींव है। प्रशिक्षण के दौरान दिव्यांग बच्चों की पहचान, स्क्रीनिंग, रेफरल, नवचेतना के अंतर्गत 0दृ3 वर्ष के बच्चों की देखभाल, तथा आंगनवाड़ी केंद्रों को लर्निंग सेंटर के रूप में विकसित करने पर व्यापक चर्चा की गई। साथ ही बाल आकलन, असेसमेंट टूल्स, चाइल्ड पोर्टफोलियो एवं मासिक ईसीसीई दिवस की उपयोगिता पर भी जानकारी दी गई। अंतिम दिन पोस्ट टेस्ट क्विज भी आयोजित की गई। इस दौरान प्रतिभागियों से फीडबैक भी लिया गया तथा उन्हें प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर वृत्त पर्यवेक्षक रवि कुमार, सुनील नड्डा, आशा रानी, कुंता राणा, सरोजां ठाकुर, अंजना शर्मा, सुनीता धीमान, खंड समन्वयक अक्षय महाजन और लक्ष्मण राम भी उपस्थित रहे।
=============================
सोलन- दिनांक 31.12.2025

06 पदों के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 जनवरी, 2026 को

एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस राजगढ़ रोड़ सोलन द्वारा सीनियर एजेंसी मैनेजर व डेवलपमेंट मैनेजर के 06 पदों पर भर्ती की जानी है। इनमें से 04 पद पूर्व सैनिकों एवं 02 पद सामान्य श्रेणी से भरे जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोज़गार अधिकारी सोलन जगदीश कुमार ने दी।
जगदीश कुमार ने कहा कि उक्त पदों पर भर्ती के लिए कैंपस इंटरव्यू 06 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.30 बजे ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता ग्रेजुएट व आयु 20 से 48 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि इच्छुक उम्मीदवार अपने योग्यता सम्बन्धी सभी अनिवार्य प्रमाण पत्र व दस्तावेज़ों सहित ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन में 06 जनवरी, 2026 को प्रातः 10.30 बजे पहुंचकर कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि कैंपस इंटरव्यू के लिए कोई भी यात्रा-भत्ता देय नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए ज़िला रोज़गार कार्यालय सोलन से सम्पर्क किया जा सकता है।
=========================================
प्रयास भवन में चल रहा है नशा निवारण केंद्र, 15 व्यक्तियों को भर्ती करने का है प्रावधान: ओपी शर्मा

धर्मशाला, 31 दिसम्बर: सचिव जिला रैडक्रास सोसायटी ओपी शर्मा ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि सोसायटी द्वारा द्वारा प्रयास भवन धर्मशाला में जिला नशा निवारण केन्द्र का संचालन किया जा रहा है। इस केन्द्र में 15 नशाग्रस्त व्यक्तियों को भर्ती करने का प्रावधान है तथा नशे की समस्या से जूझ रहे व्यक्तियों को परामर्शदाता एवं मनोवैज्ञनिक द्वारा निः शुुल्क परामर्श का प्रावधान भी उपलब्ध है। नशे की लत से ग्रस्त हो चुके व्यक्तियों के ईलाज के लिये इस केन्द्र में ग्रुप काउंसलिंग, फैमिली काउंसलिंग, इंडिविजुअल काउंसलिंग, आर्ट थेरेपी, योग थेरेपी, रिक्रिएशनल थेरेपी, भक्ति थेरेपी, रिलैप्स प्रिवेंशन थेरेपी, वोकेशनल रिहैबिलिटेशन, इंडोर गेम्स इत्यादि सुविधायें उपलब्ध हैं। नशा निवारण केन्द्र में भर्ती व्यक्तियों को निःशुल्क दवाईयाँ तथा काउन्सलिंग भी प्रदान की जाती है। केन्द्र में परामर्शदाता, मनोवैज्ञानिक, नर्स, वार्ड बाॅय, चैकीदार तथा हाउसकीपिंग स्टाफ की टीम कार्यरत है। उन्होेंने कहा कि नशा निवारण केन्द्र से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-224408 पर सम्पर्क किया जा सकता है।
==============================================================
रेडक्रॉस ने धर्मशाला अस्पताल में नवजात शिशुओं को बांटे ऊनी वस्त्र व बेबी सेट

धर्मशाला, 31 दिसम्बर: जिला रेडक्राॅस सोसायटी कांगड़ा मानव सेवा में कार्यरत है। रेडक्राॅस सोसायटी कांगड़ा आर्थिक रूप से कमजोर, जरूरतमंद एवं बिमार व्यक्तियों को उनके ईलाज के लिए मदद करती है। जिला स्तर पर मजबूत ढंाचा खड़ा करने के साथ ही जिला रेडक्राॅस सोसायटी ने अब उपमण्डल स्तर पर भी यूनिटांे का गठन किया है, ताकि दूरदराज क्षेत्रों के लोगांे को भी उपमण्डल रेडक्राॅस यूनिट द्वारा सोसायटी की सेवाओं व कार्यक्रमों से लाभ मिल सके। इसके अतिरिक्त जिला रेडक्राॅस सोसायटी मानव कल्याण के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का संचालन कर रही है जिससे पात्र व्यक्तियों को काफी लाभ मिल रहा है।
इसी कड़ी मंे, आज को जिला रेडक्राॅस सोसायटी कांगड़ा द्वारा अनुपमा शर्मा, आजीवन सदस्या एवं समाज सेविका के माध्यम से क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में 15 नवजात शिशुओं को ऊनी वस्त्र व बेबी सैट प्रदान किये गये।
इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला कीे डा0 अनुराधा शर्मा, वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक, डा0 सुनील भट्ट, चिकित्सा अधीक्षक, डा0 प्रतिभा गुरूंग, स्त्रीरोग विशेषज्ञ, मेट्रन, स्टाफ, तथा ओपी शर्मा, सचिव जिला रेडक्राॅस सोसायटी भी उपस्थित रहे।
=========================================================
नगर निगम ऊना में सम्मिलित ग्रामीण क्षेत्रों में अब नहीं मिलेगी क्रशर यूनिट लगाने की अनुमति

ऊना, 31 दिसम्बर. नगर निगम ऊना के आयुक्त एवं अतिरिक्त उपायुक्त ऊना महेंद्र पाल गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ऊना की सीमाएं स्थाई हो चुकी हैं और अब निगम क्षेत्र में शामिल पंचायतों में शहरी नियोजन मानकों के अनुसार किसी भी प्रकार की नई क्रेशर यूनिट स्थापित करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।
श्री गुर्जर ने नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने के पश्चात ये क्षेत्र शहरी क्षेत्र की श्रेणी में आ गए हैं, जहां क्रेशर इकाइयों की स्थापना नियमों के तहत निषिद्ध है।