चण्डीगढ़-23.12.25- : क्रीड़ा भारती की इकाई खेड भारती, चण्डीगढ़ चैप्टर द्वारा चौधरी भोपाल सिंह स्टेडियम, सेक्टर-45, में पंजाब बोलदा कबड्डी नाल– शहीदी दे 350 साल : खेलों के माध्यम से श्रद्धांजलि बैनर के अंतर्गत कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया जिसमें खेलों को माध्यम बनाकर त्याग, साहस और सांस्कृतिक विरासत को सम्मान दिया गया। प्रतियोगिता में 14 से 19 वर्ष आयु वर्ग के बालकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कुल 20 टीमों ने अनुशासन, एकता और खेल भावना के साथ मुकाबले किए। उद्घाटन समारोह में संजय टंडन, दीपक बत्रा, देविंदर, डॉ. वरिंदर गर्ग और प्रदीप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर खेड भारती, पंजाब प्रांत के सह मंत्री सुनील दत्त शर्मा ने कहा कि इस टूर्नामेंट का उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रीय विरासत के प्रति सम्मान जागृत करना और स्वदेशी खेलों में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। टूर्नामेंट में मलोया टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया जबकि बुड़ैल टीम द्वितीय स्थान, मलोया टीम-2 तृतीय स्थान व मनीमाजरा टीम चतुर्थ स्थान पर रहीं।