गगरेट और दौलतपुर चौक में यातायात को सुचारू व सुगम बनाने को लेकर डीसी ने जारी किए आदेश, नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित
ऊना, 12 दिसंबर। ऊना जिला प्रशासन ने उपमंडल गगरेट के अंतर्गत नगर पंचायत गगरेट और नगर पंचायत दौलतपुर चौक में यातायात व्यवस्था को बेहतर करने के लिए नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन घोषित किए हैं।
उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मोटर वाहन अधिनियम, 1988 की धारा 115 और 117 के तहत वाहनों के उपयोग, पार्किंग और ठहराव से संबंधित आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि यह निर्णय सार्वजनिक सड़कों पर अवैध पार्किंग, अनियंत्रित वेंडिंग और इससे उत्पन्न होने वाली यातायात बाधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
इन आदेशों का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में सुचारू यातायात, जन-समुदाय की सुरक्षा, तथा स्थानीय किसानों और वेंडर्स के हितों की रक्षा सुनिश्चित करना है, ताकि सभी को बेहतर, सुरक्षित और व्यवस्थित आवागमन उपलब्ध हो सके। आदेशों के मुताबिक होशियारपुर-गगरेट-मुबारिकपुर सड़क पर गगरेट बस स्टैंड से आर्मी ग्राउंड तक लगभग 700 मीटर के हिस्से को नो पार्किंग और नो वेंडिंग ज़ोन बनाया गया है। यात्रियों के चढ़ने-उतरने के लिए बसें गगरेट बस स्टैंड और आर्मी ग्राउंड गगरेट के सामने स्थित बस स्टॉपेज पॉइंट का उपयोग करेंगी। आर्मी ग्राउंड गगरेट स्थित स्टॉपेज पॉइंट पर एक समय में केवल एक बस को ही रुकने की अनुमति है, जिसकी अवधि 5 मिनट से अधिक नहीं होगी।
वहीं, दौलतपुर-गगरेट-ऊना रोड पर हिमालयन मेडिकल स्टोर से केसीसी बैंक शाखा गगरेट तक लगभग 400 मीटर का यह हिस्सा सड़क के दोनों ओर पार्किंग और वेंडिंग के लिए निषेध किया गया है। बसें यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए सीएचसी गगरेट के पास हिमालयन मेडिकल स्टोर के सामने और केसीसी बैंक गगरेट के सामने स्थित निर्धारित स्टॉपेज पॉइंट का उपयोग करेंगी। एक समय में एक ही बस को स्टॉपेज पॉइंट पर रुकने की अनुमति है, जो 5 मिनट से अधिक नहीं होनी चाहिए।
*गगरेट मार्केट में भारी वाहनों की आवाजाही पर प्रतिबंध
उपायुक्त ने बताया कि यातायात की सुगम आवाजाही के लिए गगरेट बाजार में भारी मालवाहक वाहनों का प्रवेष प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने बताया कि होषियारपुर से ऊना आने वाले मालवाहक वाहन आषापुरी-गगरेट चौक-षिववाड़ी चौक- बाईपास- पुलिस स्टेषन गगरेट कलोह रोड पर होते हुए ऊना पहुंचेंगे। होषियारपुर से दौलतपुर चौक जाने वाले मालवाहक वाहन आषापुरी- गगरेट चौक-दौलतपुर चौक रूट से अपने गंतव्य पर पहुंचेंगे। दौलतपुर चौक से ऊना जाने वाले भारी वाहन अम्बोटा- बाईपास रोड- षिववाडी चौक-इंडस्ट्रियल एरिया- पुलिस स्टेषन गगरेट कलोह होते हुए ऊना पहुंचेंगे। इसके अलावा ऊना से दौलतपुर चौक जाने वाले भारी वाहन कलोह- बाईपास रोड-पुलिस स्टेषन गगरेट- षिववाडी चौक- अम्बोटा रूट से होते हुए दौलतपुर चौक पहुंचेंगे।
*ये रहेंगे पार्किंग स्थल
उन्होंने बताया कि गगरेट बाज़ार में आने वाले दो पहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग जोन बनाए गए हैं। इनमें एसडीएम कार्यालय के नजदीक आर्मी ग्राउंड गगरेट में फ्री पार्किंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी। वहीं, रेस्ट हाउस रोड गगरेट के साथ नगर पंचायत पार्किंग -। पर पेड पार्किंग तथा बस स्टैंड पर नगर पंचायत पार्किंग -।। में पार्किंग की व्यवस्था पूर्णतः निःशुल्क रहेगी। इसके साथ ही, वार्ड नंबर 5 ब्लॉक क्वार्टर्स ( अपोजिट सोहन स्वीट्स) के नजदीक पशुपालन की पार्किंग पूर्णतः फ्री रहेगी।
*नगर पंचायत दौलतपुर चौक में भी नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन निर्धारित
जतिन लाल ने बताया कि मुबारिकपुर-दौलतपुर चौक-तलवाडा रोड पर दौलतपुर बस स्टैंड से ढोलवाहा चौक तक लगभग 1 किलोमीटर के क्षेत्र को नो पार्किंग और नो वेंडिंग जोन बनाया गया है। साथ ही, बसें यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए दौलतपुर चौक बस स्टैंड और ढोलवाहा चौक पर निर्धारित ठहराव प्वाइंट्स का उपयोग करेंगी। इसके अतिरिक्त ढोलवाहा चौक पर यात्रियों को चढ़ाने और उतारने के लिए एक समय में केवल एक बस को ही रुकने की अनुमति है।
*दौलतपुर चौक में ये रहेंगे पार्किंग स्थल
दौलतपुर चौक बाजार में आने वाले दोपहिया और चार पहिया वाहनों के यात्रियों के लिए पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। इनमें दौलतपुर चौक बस स्टैंड पर नगर पंचायत पार्किंग । और वार्ड नंबर 1 ढोलवाहा चौक पर नगर पंचायत पार्किंग -।। स्थलों को पार्किंग जोन बनाया गया है। इन दोनों पार्किंग स्थलों पर पर्किंग की सुविधा पूर्णतः निःशुल्क रहेगी।
=======================================
विदेश में रोज़गार का सुनहरा मौका, 15 को आएँ रोज़गार कार्यालय
ऊना, 12 दिसम्बर। विदेश में रोजगार पाने वाले इच्छुक युवा 15 दिसम्बर को सुबह 10 बजे ज़िला रोज़गार कार्यालय में उपस्थित हो सकते हैं। यह जानकारी देते हुए ज़िला रोज़गार अधिकारी ऊना अक्षय शर्मा ने बताया कि श्रम एवं रोजगार विभाग तथा एचपीएसइडीसी के संयुक्त तत्वावधान में मैसर्ज जेएसडीसी ग्रुप ऑफ़ कम्पनीज़ द्वारा संयुक्त अरब अमीरात में पुरुष अभ्यर्थियों के डिलीवरी राइडर्स और वेयर हाऊस पिकर्स में विभिन्न पद भरे जाने है।
इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास तथा बेसिक इंग्लिश का ज्ञान आवश्यक है। अभ्यर्थियों की आयु 20 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। रंग दृष्टि-दोष तथा गर्दन और मुंह पर टैटू नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को 2500 एइडी मासिक वेतन, प्रतिदिन 10 घंटे ड्यूटी तथा सप्ताह में 6 दिन कार्य करना होगा। इसके साथ ही वेयर हाउस पिकर्स पदों के चयनित अभ्यर्थियों को 1400 एइडी मासिक वेतन, प्रतिदिन 12 घंटे डयूटी तथा सप्ताह में 6 दिन कार्य करना होगा।
========================================================
*ऊना शहर की उचित मूल्य की दुकानों पर शीघ्र होगी खाद्य आपूर्ति सुनिश्चित-राजीव शर्मा*
ऊना, 12 दिसंबर। शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के उद्देश्य से हाल ही में सड़क किनारे वाहन पार्किंग पर प्रतिबंध लगाया गया था, जिसके चलते ऊना के शहरी क्षेत्र स्थित उचित मूल्य की दुकानों तक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति प्रभावित हो रही थी।
जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले ऊना, राजीव शर्मा ने बताया कि इसके लिए विभाग की ओर से पुलिस विभाग से आवश्यक अनुमति प्राप्त कर ली गई है। अनुमति मिलते ही कुछ उचित मूल्य की दुकानों पर खाद्य सामग्री की आपूर्ति शुरू कर दी गई है, जबकि शेष दुकानों पर भी शीघ्र नियमित आपूर्ति सुनिश्चित कर दी जाएगी।
उन्होंने शहर के सभी उपभोक्ताओं को आश्वस्त किया कि वे अपना मासिक कोटा संबंधित उचित मूल्य दुकानों से बहुत शीघ्र और सामान्य रूप से प्राप्त कर सकेंगे।