चिट्टा विरोधी मैगा वॉकथॉन के रूट में आंशिक बदलाव
मुख्यमंत्री की अगुवाई में ब्वायज स्कूल से पुलिस मैदान तक पैदल मार्च करेंगे हजारों विद्यार्थी और आम लोग

हमीरपुर 12 दिसंबर। प्रदेश सरकार द्वारा आरंभ किए गए चिट्टा विरोधी अभियान के तहत 16 दिसंबर को आयोजित किए जाने वाले मैगा वॉकथॉन के रूट में आंशिक बदलाव किया गया है। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की अगुवाई में यह मैगा वॉकथॉन शहीद कैप्टन मृदुल शर्मा मेमोरियल ब्वायज सीनियर सेकंडरी स्कूल के मैदान से आरंभ होकर नादौन चौक, गांधी चौक, मुख्य बाजार, भोटा चौक और हथली खड्ड पुल से गुजरता हुआ दोसड़का स्थित पुलिस मैदान में समाप्त होगा।
उपायुक्त अमरजीत सिंह ने शुक्रवार को जिला के वरिष्ठ अधिकारियों और विभिन्न शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करके दोनों मैदानों तथा मैगा वॉकथॉन के रूट पर सभी आवश्यक प्रबंधों पर व्यापक चर्चा की।
उन्होंने बताया कि इस मैगा वॉकथॉन में विभिन्न शिक्षण संस्थानों के हजारों विद्यार्थी और अन्य लोग भाग लेंगे। वे 16 दिसंबर को सुबह 9 बजे से ब्वायज स्कूल के मैदान में पहुंचने शुरू हो जाएंगे, जहां पुलिस के प्रसिद्ध आर्केस्ट्रा ‘हॉरमनी ऑफ पाइन्स’ के कलाकार प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन एवं मनोरंजन करेंगे। मैदान के सभी गेटों पर पानी का पर्याप्त प्रबंध किया जाएगा। मैदान में एंबुलेंस और शौचालय सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इसके लिए पुलिस, अन्य संबंधित विभागों और नगर निगम के अधिकारियों को पहले ही निर्देश दिए जा चुके हैं।
मैदान में मुख्यमंत्री के आगमन के साथ ही प्रतिभागियों को चिट्टा का विरोध करने की शपथ दिलाई जाएगी और पैदल मार्च शुरू हो जाएगा। गांधी चौक और भोटा चौक पर हिमाचल प्रदेश पुलिस तथा होमगार्ड्स के बैंड प्रतिभागियों का उत्साहवर्द्धन करेंगे। सभी प्रतिभागियों के पुलिस मैदान में पहुंचने पर मुख्यमंत्री उन्हें अपना संदेश देंगे।
बैठक के बाद उपायुक्त ने स्कूल के मैदान और पुलिस मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस मैदान में भी पेयजल, शौचालय, एंबुलेंस, रिफ्रेशमेंट और अन्य सभी आवश्यक सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए।
इस अवसर पर राज्य नशा निवारण बोर्ड के संयोजक एवं सलाहकार नरेश ठाकुर, एसपी बलवीर सिंह, एडीसी अभिषेक गर्ग, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम संजीत सिंह, एसडीएम भोरंज शशिपाल शर्मा, सहायक आयुक्त चिराग शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

=========================================

विदेश में रोजगार के लिए 17 को हमीरपुर में होंगे साक्षात्कार

हमीरपुर 12 दिसंबर। राज्य सरकार ने हिमाचल प्रदेश राज्य इलेक्ट्रॉनिक्स विकास निगम (एचपीएसईडीसी) के माध्यम से युवाओं को विदेश में रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए एक और अवसर प्रदान किया है। एचपीएसईडीसी को भर्ती प्रतिनिधि कंपनी जेएसडीसी ग्रुप ऑफ कंपनीज के माध्यम से संयुक्त अरब अमीरात में रोजगार के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। इनके लिए 17 दिसंबर को सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।
जिला रोजगार अधिकारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि संयुक्त अरब अमीरात में भोजन और अन्य खाद्य वस्तुओं की डिलीवरी के लिए बाइक राइडरों की आवश्यकता है। इन पदों के लिए 20 से 37 वर्ष तक के दसवीं पास एवं अंग्रेजी का बेसिक ज्ञान रखने वाले युवा पात्र हैं। अभ्यर्थियों के पास गियर वाली बाइक का ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट होना चाहिए। ड्राइविंग लाइसेंस की वैधता कम से कम अगले एक साल तक और पासपोर्ट की वैधता अगले एक वर्ष से अधिक समय तक की होनी चाहिए। अभ्यर्थियों के चेहरे या गर्दन पर कोई भी टैटू नहीं होना चाहिए तथा वे कलर-ब्लाइंड नहीं होने चाहिए।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि चयनित युवा 2500 दिरहम मासिक वेतन के अलावा कमीशन और टिप सहित हर माह 70 हजार से एक लाख रुपये तक कमा सकते हैं। उन्हें सप्ताह में 6 दिन सुबह या शाम की शिफ्ट में प्रतिदिन 10 घंटे डयूटी देनी होगी। बाइक चलाते समय पगड़ीधारी युवाओं के लिए भी हैलमेट अनिवार्य होगा।
चयनित उम्मीदवारों को विभिन्न औपचारिकताएं पूर्ण करने हेतु विदेश मंत्रालय द्वारा निर्धारित दरों के अनुसार 35,400 रुपये का शुल्क अदा करना होगा। इसके अलावा संयुक्त अरब अमीरात का ड्राइविंग लाइसेंस शुल्क और अन्य शुल्क भी देने होंगे।
जिला रोजगार अधिकारी ने पात्र युवाओं से इस अवसर का लाभ उठाने की अपील की है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01972-222318 पर संपर्क किया जा सकता है।

======================================

पीएनबी के जोनल प्रबंधक ने की विभिन्न सेवाओं की समीक्षा
जिला हमीरपुर और ऊना के शाखा प्रबंधकों से लिया फीडबैक

हमीरपुर 12 दिसंबर। पंजाब नेशनल बैंक के शिमला ज़ोन के जोनल प्रबंधक राजेश कुमार ने हमीरपुर मंडल का दौरा करके जिला हमीरपुर और ऊना में बैंक की शाखाओं में ग्राहक सेवाओं की गुणवत्ता और कार्यप्रणाली की जानकारी ली तथा इन शाखाओं के प्रबंधकों से महत्वपूर्ण फीडबैक भी लिया।
राजेश कुमार ने वीरवार को हमीरपुर के कुमार पैलेस में दोनों जिलों के शाखा प्रबंधकों के साथ बैठक करके बैंक की चुनौतियों, ग्राहकों की प्रतिक्रियाओं और अन्य मुद्दों पर व्यापक चर्चा की। राजेश कुमार ने अपने विस्तृत अनुभव के आधार पर विभिन्न परिस्थितिजन्य उदाहरण साझा किए और शाखाओं को बेहतर संचालन तथा ग्राहक-केंद्रित सेवा प्रदान करने के लिए महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया। उन्होंने टीम वर्क, समयबद्ध सेवा और ग्राहक की आवश्यकताओं को प्राथमिकता देने पर विशेष जोर दिया।
इसके साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आज ग्राहक घर बैठे पीएनबी वन ऐप के माध्यम से बैंक के विभिन्न डिजिटल सेवाओं का व्यापक रूप से उपयोग कर सकते हैं। उन्हांेने कहा कि डिजिटल इंडिया की प्रगति को ध्यान में रखते हुए ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग के प्रति जागरुक करना और तकनीक आधारित सेवाओं को बढ़ावा देना अत्यंत आवश्यक है।
इस दौरान शाखा प्रबंधकों ने अपने अनुभव साझा करते हुए सेवा सुधार की संभावनाओं के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव रखे तथा कई शंकाओं के बारे में मार्गदर्शन भी प्राप्त किया।
पीएनबी के मंडल प्रमुख नीरज कुमार आनंद ने सभी कर्मचारियों को प्रेरित करते हुए कहा कि ग्राहक की संतुष्टि ही बैंक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सभी शाखाओं के अधिकारियों से आग्रह किया कि वे प्रत्येक ग्राहक को सम्मान, सहयोग और उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करें, ताकि हर ग्राहक शाखा में आने पर प्रसन्नता और संतोष का अनुभव कर सके।