नीलोखेड़ी, 03.12.25- राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान में भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देते हुए साठ दिवसीय प्रदूषण नियंत्रण अभियान प्रारंभ किया गया। निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान की अगुवाई में संगोष्ठी आयोजित की गई और कचनार व सहजन के पौधे लगाकर अभियान की शुरुआत हुई। अगले 60 दिनों तक संस्थान परिसर को प्रदूषण मुक्त बनाने हेतु प्रतिदिन विशेष गतिविधियाँ होंगी। गीले–सूखे कचरे के पृथक निस्तारण, आवासीय परिसर की स्वच्छता और नगर पालिका के सहयोग से ड्रेन किनारों की सफाई की जाएगी। संस्थान में सौर ऊर्जा की व्यवस्था भी की जाएगी। डॉ. चौहान ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण सभी नागरिकों की जिम्मेदारी है और इसे निरंतर अभियान के रूप में अपनाया जाना चाहिए। इस अवसर पर आयोजित विचार गोष्ठी में संकाय सदस्यों संदीप भारद्वाज, सुशील मेहता, कमलदीप सांगवान और वजीर सिंह दुहन ने भी अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का समापन सहायक आचार्य संदीप भारद्वाज द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए समर्पित होकर काम करने की शपथ दिलवाई जाने के साथ हुआ।