चंडीगढ़, 10 नवंबर। जननायक जनता पार्टी इस बार सात दिसंबर को जुलाना हलके में कार्यक्रम करके अपना आठवां स्थापना दिवस मनाएगी और प्रत्येक जेजेपी कार्यकर्ता स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुट जाए। बड़ी घोषणा करते हुए यह आह्वान जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला ने किया। वे सोमवार को करनाल में आयोजित जेजेपी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जेजेपी ने संगठन मजबूती और आगामी कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की। अजय चौटाला ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर स्थापना दिवस कार्यक्रम का न्योता दें।

बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जेजेपी अपने संगठन विस्तार के कार्य को और गति देगी। उन्होंने कहा कि जेजेपी के पास मजबूत पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की फौज है और स्थापना दिवस कार्यक्रम से पहले हलका कार्यकारिणियों के गठन पर पूरा जोर दिया जाएगा। दुष्यंत चौटाला ने वोट चोरी रोकने के लिए बूथ स्तर पर जेजेपी के मजबूत बूथ एजेंट बनाने की बात कही और कहा कि सभी मिलकर झूठे राजनेताओं को बेनकाब करने और जेजेपी को मजबूत करने का संकल्प लें। पूर्व डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि पूरे प्रदेश की नजर आज से जेजेपी के स्थापना दिवस कार्यक्रम पर है और अगले तीस दिन मेहनत कर कार्यक्रम को कामयाब और ऐतिहासिक बनाए। साथ ही दुष्यंत चौटाला ने आज मंडियों में किसान की दयनीय हालत, फसल खराबे के मुआवजा के लिए चिंतित किसान, धान फर्जीवाड़े और प्रदेश में खराब कानून व्यवस्था के लिए पूरी तरह से भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने आगे कहा कि आज मजबूती के साथ वापस युवा वर्ग जेजेपी के साथ जुड़ रहा है।

जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष बृज शर्मा ने करनाल पहुंचने पर सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया। उन्होंने जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला और पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला को जमीन से जुड़ा नेता बताया और पार्टी कार्यकर्ताओं को संगठन मजबूती के टिप्स दिए। वहीं जेजेपी के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजय सिंह चौटाला ने कहा कि स्थापना दिवस कार्यक्रम के बाद 21 दिसंबर से फिर से बचे जिलों में जेजेपी युवा योद्धा सम्मेलन करेगी और 13 मार्च को जेजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के जन्मदिन के अवसर पर युवाओं का प्रदेश स्तरीय ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा। उन्होंने हरियाणा में एसआईआर नहीं करवाने के फैसले को भाजपा की नियत में खोट बताया। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता डॉ. केसी बांगड़, पूर्व चेयरमैन राजेंद्र लितानी, राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष पृथ्वी मिल, पंजाब प्रदेश अध्यक्ष संदीप न्यौल, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष दिनेश डागर, गुजरात प्रदेश अध्यक्ष बच्चन सिंह गुर्जर, पूर्व विधायक रमेश खटक, अमरजीत ढांडा, रामकुमार कटवाल सहित जेजेपी के सभी प्रकोष्ठों के प्रदेश प्रभारी, अध्यक्ष, सभी जिला अध्यक्ष, हलका अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।