चंडीगढ़, 10 नवंबर। इनेलो के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अभय सिंह चौटाला ने कहा कि बीजेपी सरकार के संरक्षण में हर साल धान का घोटाला किया जाता है और अधिकारी से लेकर नेता तक सभी मिलकर हजारों करोड़ रूपए अपनी जेबों में डाल लेते हैं। कितनी विडंबना है कि यही बीजेपी की सरकार धान को उगाने वाला अन्नदाता को उसकी धान की फसल को एमएसपी पर न खरीद कर लूट रही है। बीजेपी सरकार डीएपी खाद किसानों के लिए उपलब्ध नहीं करती लेकिन वही खाद कालाबजारी करने वालों के पास ब्लैक में जितना मर्जी ले लो। बीजेपी सरकार ने किसानों की दयनीय हालात बना दी है। किसान जलभराव, मुआवजा नहीं मिलने, खाद नहीं मिलने, फसल की एमएसपी नहीं मिलने के कारण पूरी तरह से आर्थिक रूप से टूट चुका है। वहीं बीजेपी सरकार के संरक्षण में उपर से लेकर नीचे तक हर कोई किसानों को लूटने में लगे हैं। धान का घोटाला छुपाने के लिए बीजेपी के नेता उल जलूल बयान दे रहे हैं। सरेआम लाखों टन सस्ता धान यूपी और बिहार से लाकर मिलरों ने सरकार को दिया है। फर्जी पंजीकरण किए गए हैं जिसकी खबरें भी अखबारों में छपी हैं लेकिन उसके बावजूद बीजेपी के मंत्री बेशर्मी से झूठा बयान दे रहे हैं कि बाहरी राज्यों से धान नहीं खरीदा गया। जबकि सच्चाई यह है कि जलभराव व बिमारी आने के कारण हरियाणा में धान की फसल उपज लगभग 40 प्रतिशत कम हुई है उसके बावजूद भी धान खरीद लक्ष्य से भी ज्यादा मंडियों में पहुंचा है। बीजेपी सरकार हल्दी रोग बीमारी और जलभराव से खराब हुई धान फसल के असली आंकड़ों को छिपा रही है। अगर असली आंकड़े जारी किए जाएं तो किए जा रहे धान घोटाले की सच्चाई जनता के सामने आ जाएगी।