शहजादपुर, 05.11.25- ग्राम स्वराज का सपना तभी साकार होगा जब महिलाएँ निर्णय प्रक्रिया में प्रभावी भूमिका निभाएँगी। यह बात हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के निदेशक डॉ. वीरेंद्र सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत खेड़ा गनी की महिला ग्राम सभा में कही। उन्होंने कहा कि महिला ग्राम सभाएँ परिवर्तन की दिशा तय करने का माध्यम हैं। डॉ. चौहान ने देसी गाय पालन पर भी बल दिया। खंड विकास अधिकारी सुश्री शबनम रहलान ने महिलाओं से पंचायत योजनाओं में भागीदारी का आह्वान किया। सहायक आचार्य संदीप भारद्वाज ने कचरा प्रबंधन योजना प्रस्तुत की। सभा में महिलाओं, पंचों व ग्रामीणों ने समस्याएँ रखीं। सीडीपीओ ने पोषण और स्वरोजगार योजनाओं की जानकारी दी।

कार्यकम के अंत में गांव के सरपंच प्रदीप धीमान ने मुख्य अतिथि सहित सभी अतिथियों को शाल भेंट कर सम्मानित किया ।
इस अवसर पर हरियाणा ग्रामीण विकास संस्थान के रिसोर्स पर्सन नारायण दत्त, ग्राम सचिव लोकवीर, ए एस आई रीटा देवी , पंच रूबल एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।