चण्डीगढ़, 17.10.25- : पोस्ट ग्रेजुएट गवर्नमेंट कॉलेज फॉर गर्ल्स, सेक्टर–42, चंडीगढ़ के परिसर में आज उत्साह और नवाचार का अनोखा संगम देखने को मिला, जब कॉलेज की एंटरप्रेन्योरशिप सेल (ई–सेल) द्वारा आयोजित उद्यमोत्सव–42 के चौथे संस्करण का आयोजन किया गया। यह एक दिवसीय स्टार्टअप और नवाचार मेला था, जिसने छात्राओं में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में कॉलेज की छात्र उद्यमियों, स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों तथा नवोन्मेषकों द्वारा कुल 40 जीवंत स्टॉल लगाए गए। इन स्टॉलों पर हस्तनिर्मित उत्पाद, पर्यावरण–अनुकूल वस्तुएँ, खाद्य सामग्री, फैशन एक्सेसरीज़ और अनेक नवीन उत्पाद प्रदर्शित किए गए।
उद्यमोत्सव–42 ने लगभग 3,000 से अधिक आगंतुकों को आकर्षित किया, जिनमें छात्राएँ, शिक्षकगण और अन्य हितधारक शामिल थे। इस अवसर पर कॉलेज का परिसर नवाचार, उत्पादों और विचारों से गूंज उठा। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन कॉलेज की प्राचार्या प्रो. अनीता कौशल द्वारा किया गया। उनके साथ डॉ. लखवीर (एएसपीडी, आरयूएसए), उप–प्राचार्या डॉ. अंजू त्रिखा, ई–सेल के सदस्य तथा स्टूडेंट काउंसिल की टीम भी उपस्थित रही। प्राचार्या ने सभी स्टॉलों का भ्रमण किया और छात्राओं की रचनात्मकता, उद्यमिता–भावना तथा नवाचार के प्रति समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह देखकर अत्यंत प्रसन्नता होती है कि युवा महिलाएँ अपने विचारों को क्रियान्वित कर आत्मनिर्भरता की दिशा में आगे बढ़ रही हैं। उत्कृष्ट प्रयासों को प्रोत्साहित करने हेतु नवाचार, प्रस्तुति एवं व्यावसायिक क्षमता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ तीन स्टॉलों को प्रमाण–पत्र प्रदान किए गए। इसने प्रतियोगिता को और भी रोचक तथा प्रेरणादायक बना दिया।
इस अवसर पर ई–सेल की संयोजक श्रीमती सुनीता कुमारी ने कहा कि उद्यमोत्सव का उद्देश्य युवा मस्तिष्कों को अपने विचारों को व्यवहार में लाने का मंच प्रदान करना है। यह करके सीखने’ की प्रक्रिया है, और आज हमारी छात्राओं ने यह साबित किया है कि अवसर मिलने पर नवाचार की कोई सीमा नहीं होती।”