चण्डीगढ़, 17.10.25- : पीजीजीसी-46 के इंस्टीट्यूशनल इनोवेशन काउंसिल (आईआईसी) ने कैंपस में ख्यात वक्ता एवं शिक्षक हर्षित बहमनी ने यूपीएससी परीक्षा के बारे में मिथकों को तोड़ना विषय पर एक विचारोत्तेजक व्याख्यान दिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को सिविल सेवा की तैयारी के बारे में गलत धारणाओं को दूर करने के लिए प्रेरित किया और अनुशासन, वैचारिक स्पष्टता और आत्मविश्वास के महत्व पर जोर दिया। उनके संवादात्मक और प्रेरक सत्र ने छात्रों को आत्मविश्वास और दृढ़ता के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित किया।
कॉलेज प्रिंसिपल प्रो बीनू डोगरा ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य स्वस्थ शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा की भावना को प्रोत्साहित करते हुए छात्रों में नवाचार, जागरूकता और प्रेरणा को बढ़ावा देना था। इस प्रेरक व्याख्यान के बाद एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। कॉलेज की डीन अनुराधा मित्तल और उप-प्राचार्य, प्रो. (डॉ.) स्नेह हर्षिंदर शर्मा भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहीं और उन्होंने कक्षा के बाहर सीखने को बढ़ावा देने वाली ऐसी सार्थक शैक्षणिक गतिविधियों के आयोजन में संस्थागत नवाचार परिषद के प्रयासों की सराहना की। प्रवीण चौबे और डॉ. गोबिंद चंद्र सेठी के मार्गदर्शन और समन्वय में यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ, जिन्होंने इसे सुचारू रूप से संपन्न कराया।